ETV Bharat / city

Delhi DSSSB TGT Teacher Recruitment 2021 Notification: दिल्ली में टीचर्स की बंपर भर्ती, ऐसे करें तैयारी

author img

By

Published : Jun 10, 2021, 7:52 PM IST

Delhi DSSSB TGT Teacher Recruitment 2021 Notification: दिल्ली में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर(TGT) के 5807 पदों पर भर्ती की जा रही है. आवेदन की अंतिम तारीख 3 जुलाई, 2021 है.

Delhi DSSSB TGT Teacher Recruitment 2021 Notification
दिल्ली में TGT के 5807 पदों पर भर्ती

भोपाल। Delhi DSSSB TGT Teacher Recruitment 2021 Notification: केंद्र शासित प्रदेश में दिल्ली में TGT के कुल 5807 पदों पर भर्ती की जानी है.

दिल्ली में सरकारी नौकरी (Govt jobs in Delhi) चाहिए तो DSSSB भर्ती 2021 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीएसएसएसबी की आधिकारिक साइट dsssb.delhi.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 जुलाई, 2021 है.

वैकेंसी डीटेल्स

इस भर्ती अभियान के जरिए केंद्र शासित प्रदेश में कुल 5807 टीजीटी पदों को भरा जाएगा. इसमें बंगाली (महिला), अंग्रेजी (महिला और पुरुष), उर्दू (महिला और पुरुष), संस्कृत (महिला और पुरुष) और पंजाबी (महिला और पुरुष) विषयों के लिए टीजीटी पदों पर भर्ती की जाएगी।

पद और वैकेंसी का ब्योरा - कुल पद - 5807

टीजीटी (बंगाली) महिला- 1

टीजीटी (इंग्लिश) पुरुष- 1029

टीजीटी (इंग्लिश) महिला- 961

टीजीटी (उर्दू) पुरुष- 346

टीजीटी (उर्दू) महिला - 571

टीजीटी (संस्कृत) पुरुष - 866

टीजीटी (संस्कृत) महिला - 1159

टीजीटी (पंजाबी) पुरुष - 382

टीजीटी (पंजाबी) महिला - 492

Delhi DSSSB TGT Teacher Recruitment 2021 की महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 03 जुलाई 2021

परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 03 जुलाई 2021

परीक्षा तिथि: जल्द जारी होगी

आवेदन के लिए योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 45 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन या समकक्ष योग्तया रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, टीचिंग में डिग्री या डिप्लोमा, संबंधित विषय की अच्छी जानकारी और CTET पास होना चाहिए.

वेतनमान

दिल्ली में टीजीटी पद पर नौकरी पाने वाले योग्य उम्मीदवारों को 9300 रुपये से 34800 रुपये के साथ 4600 रुपये ग्रेड पे मिलेगा.

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु सीमा 32 वर्ष से कम होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी मापदंडों के अनुसार योग्य उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को नौकरी पाने के लिए DSSSB Tier -1 या Tier-2 के साथ स्किल टेस्ट (जहां लागू हो) देना होगा. परीक्षा के प्रश्न द्विभाषी होंगे . एग्जाम में जनरल अवेयरनेस(general awareness) , जनरल इंटेलिजेंस एंड रिजनिंग(general intelligence and reasoning), अर्थमेटिकल और न्यूमेरिकल(arithmetical and numerical) , हिंदी और कॉम्प्रिहेंशन से सवाल पूछे जाएंगे.

Indian Railway Recruitment 2021:बिना परीक्षा रेलवे में नौकरी, 10वीं पास जल्द करें आवेदन

आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगरी(General) के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

भोपाल। Delhi DSSSB TGT Teacher Recruitment 2021 Notification: केंद्र शासित प्रदेश में दिल्ली में TGT के कुल 5807 पदों पर भर्ती की जानी है.

दिल्ली में सरकारी नौकरी (Govt jobs in Delhi) चाहिए तो DSSSB भर्ती 2021 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीएसएसएसबी की आधिकारिक साइट dsssb.delhi.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 जुलाई, 2021 है.

वैकेंसी डीटेल्स

इस भर्ती अभियान के जरिए केंद्र शासित प्रदेश में कुल 5807 टीजीटी पदों को भरा जाएगा. इसमें बंगाली (महिला), अंग्रेजी (महिला और पुरुष), उर्दू (महिला और पुरुष), संस्कृत (महिला और पुरुष) और पंजाबी (महिला और पुरुष) विषयों के लिए टीजीटी पदों पर भर्ती की जाएगी।

पद और वैकेंसी का ब्योरा - कुल पद - 5807

टीजीटी (बंगाली) महिला- 1

टीजीटी (इंग्लिश) पुरुष- 1029

टीजीटी (इंग्लिश) महिला- 961

टीजीटी (उर्दू) पुरुष- 346

टीजीटी (उर्दू) महिला - 571

टीजीटी (संस्कृत) पुरुष - 866

टीजीटी (संस्कृत) महिला - 1159

टीजीटी (पंजाबी) पुरुष - 382

टीजीटी (पंजाबी) महिला - 492

Delhi DSSSB TGT Teacher Recruitment 2021 की महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 03 जुलाई 2021

परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 03 जुलाई 2021

परीक्षा तिथि: जल्द जारी होगी

आवेदन के लिए योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 45 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन या समकक्ष योग्तया रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, टीचिंग में डिग्री या डिप्लोमा, संबंधित विषय की अच्छी जानकारी और CTET पास होना चाहिए.

वेतनमान

दिल्ली में टीजीटी पद पर नौकरी पाने वाले योग्य उम्मीदवारों को 9300 रुपये से 34800 रुपये के साथ 4600 रुपये ग्रेड पे मिलेगा.

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु सीमा 32 वर्ष से कम होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी मापदंडों के अनुसार योग्य उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को नौकरी पाने के लिए DSSSB Tier -1 या Tier-2 के साथ स्किल टेस्ट (जहां लागू हो) देना होगा. परीक्षा के प्रश्न द्विभाषी होंगे . एग्जाम में जनरल अवेयरनेस(general awareness) , जनरल इंटेलिजेंस एंड रिजनिंग(general intelligence and reasoning), अर्थमेटिकल और न्यूमेरिकल(arithmetical and numerical) , हिंदी और कॉम्प्रिहेंशन से सवाल पूछे जाएंगे.

Indian Railway Recruitment 2021:बिना परीक्षा रेलवे में नौकरी, 10वीं पास जल्द करें आवेदन

आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगरी(General) के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.