ETV Bharat / city

कोविड-19- मरीजों की संख्या 400 के पार, अब तक 33 लोगों की मौत - undefined

COVID-19 LIVE
कोविड-19 लाइव
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 1:29 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 9:00 PM IST

20:54 April 09

मध्यप्रदेश के जनसंपर्क भाग ने कोविड-19 को लेकर बुलेटिन जारी किया

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 411 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आएं हैं. वहीं 33 लोगों की मौत हुई है.

20:21 April 09

अनूपपुर में 11 अप्रैल को 1 बजे से रात 12 तक लगा कर्फ्यू

Anuppur Collector announced curfew on 11th
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर दिए आदेश

 अनूपपुर में कलेक्टर ने  1 बजे से रात 11 बजे तक के लिए कर्फ्यू का आदेश आदेश जारी किया है. इस दौरान किसी तरह की कोई दुकानें नहीं खुली रहेंगी.कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने 11 तारीख को कर्फ्यू दिवस घोषित किया है.

20:04 April 09

सीएम शिवराज ने 'टॉप पेरेंट' ऐप किया लॉन्च

CM Shivraj Singh Chauhan launches app for students
घर बैठे पढ़ाई करेंगे छात्र

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन के दौरान  'टॉप पेरेंट' ऐप लॉन्च किया है. जिसके जरिए छात्र घर बैठे मोबाइल से पढ़ाई कर सकेंगे.

19:54 April 09

'एमपी के 15 जिलों में 46 कोरोना हॉट स्पॉट'

  • राज्य शासन ने इंदौर, भोपाल और उज्जैन को छोड़कर 15 जिलों में कुल 46 कोरोना हॉट स्पॉट घोषित किये हैं। इन जिलों में कुल 75 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
    Read More: https://t.co/ypbvw78h2I#COVID19 #JansamparkMP pic.twitter.com/CuKaePOfTp

    — Jansampark MP (@JansamparkMP) April 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के 15 जिलों में 46 कोरोना हॉट स्पॉट घोषित किये हैं. इन जिलों में कुल 75 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. संख्या में बढ़ोत्तरी न हो इसके लिए इन इलाकों को सील करने के भी आदेश दिए गए हैं.

19:46 April 09

कोविड-19 के योद्धाओं का नया ठिकाना !

4 doctors of Damoh together converted a house into a hospital
'घर को बनाया अस्पताल'

दमोह के 4 डॉक्टरों ने मिलकर एक घर को अस्पताल में बदल दिया है. जो कोरोना के संक्रमित मरीजों का इलाज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. चार डॉक्टरों में एक महिला डॉक्टर भी शामिल हैं. जिन्होंने बताया कि कैसे एक घर अस्पताल में बदल गया.

देखिए अस्पताल की पूरी कहानी- दमोह के चार डॉक्टरों ने अस्पताल को ही बनाया अपना 'आशियाना', 24 घंटे देंगे सेवाएं

19:31 April 09

अंधेरे में गांव, चारदीवारी में ज़िन्दगी !

Power supply interrupted amid lockdown
लॉकडाउन में बिजली की सप्लाई पर भी ब्रेक

सिंगरौली में कोरोना के संकट बीच बिजली का भी संकट. लॉकडाउन के चलते लोग घरों में कैद है. तो वहीं बिजली की सप्लाई नहीं होने से गर्मी भी झुलसा रही है. रात अंधेरे में गुजर रही है.

पूरी ख़बर पढ़ें- लॉकडाउन के बीच धनहरा गांव में एक महीने से बिजली गुल, ग्रामीणों में गुस्सा फुल

19:15 April 09

एमपी में रोजाना 120 करोड़ का नुकसान

Daily loss of 120 crores in MP
ट्रकों पर लगा ब्रेक

एमपी में लॉकडाउन के बाद ट्रकों के पहिए पर पूरी तरह ब्रेक लग गया है. ऐसे में ट्रांसपोर्टर्स को हर दिन 120 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

पूरी ख़बर पढ़ें- लॉकडाउन से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय ठप, कारोबारियों को रोजाना 120 करोड़ का नुकसान

19:07 April 09

GRMC के 50 डॉक्टर ने दिया इस्तीफा

50 doctors of Gajararaja Medical College have resigned from their posts
गजराराजा मेडिकल कॉलेज में सभी डॉक्टर दे रहे थे सेवाएं

ग्वालियर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते 84 डॉक्टरों की अस्थाई रूप से भर्ती की गई थी. जिसमें से 50 डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है. सभी डॉक्टर गजराराजा मेडिकल कॉलेज में पदस्थ थे.

पूरी ख़बर पढ़ें- GRMC ग्वालियर के 50 डॉक्टर ने दिया इस्तीफा, अस्थायी रूप से किया गया था भर्ती

18:48 April 09

मध्यप्रदेश में फेस मास्क पहनना अनिवार्य, उल्लंघन करने पर होगी कानूनी कार्रवाई

Implementation of face mask mandatory in Madhya Pradesh, legal action will be taken for violation
एमपी सरकार ने पूरे प्रदेश में लागू किया आदेश

मध्यप्रदेश सरकार ने सार्वजनिक जगह पर फेस मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. नियम का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. कोविड-19 का संक्रमण एक दुसरे में न फैले. इसके चलते एमपी सरकार ने ये फैसला लिया है.

18:11 April 09

इंदौर में कोरोना पॉजिटिव एक और मरीज की मौत

Another corona positive patient died in Indore
अब तक 23 लोगों की मौत

इंदौर में कोरोना पॉजिटिव एक और मरीज ने तोड़ा दम. जिले में अब तक 23 लोगों की मौत. वहीं प्रदेश में 32 लोगों की मौत.

पूरी ख़बर पढ़ें- एमपी में कोरोना से डॉक्टर की पहली मौत, इंदौर में तोड़ा दम

18:06 April 09

ग्वालियर में कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ, अस्पताल से दी गई छुट्टी

Discharged from hospital after Corona patient recovers in Gowalier
कोविड-19 मरीज अशोक कुमार को अस्पताल से मिली छुट्टी

ग्वालियर में चिकित्सकों की कड़ी मेहनत के चलते कोरोना संक्रमित मरीज अशोक कुमार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अशोक कुमार जब अस्पताल पहुंचे थे. तो उनकी हालत बेहद खराब थी. लेकिन डॉक्टरों की मेहनत रंग लाई और अशोक कुमार पूरी तरह ठीक हो गए.

17:53 April 09

एम्स के डॉक्टरों से मारपीट करने वाले दो कांस्टेबल लाइन अटैच

Two constable lines attached to attack AIIMS doctors
डॉक्टरों की शिकायत के बाद कार्रवाई

भोपाल में एम्स के दो डॉक्टरों से मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है...बता दें कि डॉक्टर युवराज सिंह और ऋतुपर्णा अपनी इमरजेंसी ड्यूटी खत्म करने के बाद घर जा रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हे रोका. उनके साथ मारपीट की. 

17:52 April 09

डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना को कमलनाथ ने बताया शर्मनाक

Kamal Nath told the incident of assault with doctors embarrassing
कमलनाथ ने ट्वीट कर की निंदा

मध्यप्रदेश में एम्स के दो पीजी डॉक्टर्स के साथ मारपीट की घटना की पूर्व सीएम कमलनाथ ने निंदा की है. कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि भोपाल एम्स के दो पीजी डॉक्टर्स, जिनमे एक महिला डॉक्टर है उनकी पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई की घटना सामने आयी है, जो कि बेहद शर्मनाक है.

पूरी ख़बर पढ़ें- पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया ट्वीट, एम्स में डॉक्टर्स के साथ हुई मारपीट को बताया शर्मनाक

17:35 April 09

राजधानी में 1905 लोग क्वारेंटाइन, अब तक तीन लाख लोगों का सर्वे

1905 people quarantined in the capital Bhopal
600 टीमें कर रही सर्वे

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के चलते भोपाल को अब 84 कंटेंटमेंट एरिया घोषित किया गया है. अब तक 1 हजार 905 लोगों क्वॉरेंटाइन किया गया है. जबकि भोपाल में 600 टीमें करीब साढ़े तीन लाख लोगों का सर्वे कर चुकी हैं.

पूरी ख़बर पढ़ें- 84 कंटेंटमेंट एरिया घोषित हुआ भोपाल, 1905 लोगों को किया गया क्वारेंटाइन

17:27 April 09

बड़वानी में फिर मिले दो कोरोना पॉजिटिव, जिले में कुल 14 मरीज संक्रमित

2 Corona patients have been found again in Barwani, now the number of patients has increased to 14
एक ही परिवार के 13 सदस्य हुए संक्रमित

बड़वानी में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. आज फिर दो नए कोरोना मरीज मिले हैं.जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.

पूरी ख़बर पढ़ें- बड़वानी में मिले दो और कोरोना पॉजिटिव, एक ही परिवार के 13 सदस्य हुए संक्रमित

17:08 April 09

मुख्यमंत्री राहत कोष में NCL ने दिए 20 करोड़ रुपए

NCL gave Rs 20 crore in Chief Minister Relief Fund
कोविड-19 से लड़ने के लिए दिए 20 करोड़

मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री राहत कोष में NCL ने दी करोड़ो रुपए की सहायता राशि. कोविड19 से लड़ने के लिए 20 करोड़ किए दान

16:55 April 09

पुलिस पर हमला करने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस

Number of police increased in suspicious areas of Bhopal
संदिगध इलाकों में बढ़ी पुलिस की संख्या बल

भोपाल के तैलया इलाके में पुलिस पर चाकू से हमला करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऐसे में पुलिस पर दोबारा हमला न हो. इसलिए संदिग्ध इलाकों में पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी गई है.  

पूरी ख़बर पढ़ें- भोपाल: पुलिस पर हमला होने के बाद संदिग्ध इलाकों में बढ़ाए गए जवान

16:35 April 09

पिता ने घर के बाहर खाया खाना, दूर खड़ी निहारती रही बेटी

Outside the house in Sheopur, father kept eating food
बेटी और पिता की मार्मिक तस्वीर

श्योपुर के बड़ौदा में पदस्थ SDOP निरंजन सिंह राजपूत की एक मार्मिक तस्वीर सामने आई है. जिसमें वे अपने ही घर में बाहर स्टूल पर बैठकर खाना खा रहे हैं, वहीं लगभग 15 फीट की दूरी से उनकी चार साल की बेटी उन्हें निहार रही है.

पूरी ख़बर पढ़ें- बड़ौदा SDOP ने घर के बाहर बैठकर खाया खाना, पिता को दूर से निहारती रही बेटी

16:17 April 09

सावधान ! अफवाह फैलाई तो होगी कार्रवाई

  • किसी भी प्रकार की अफ़वाहें फैलाना कानूनन अपराध है और हमें इसके लिए दंडात्मक कार्रवाई करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा!

    अपने मोबाइल में आने वाले हर संदेश की जाँच करें और संशय होने पर उसे रिपोर्ट करें।

    आप के सहयोग से ही हम प्रदेश को इस आपदा से बाहर निकाल पाएँगे।

    जय हिंद!

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफवाह फैलाने वालों को सख्त चेतावनी दी है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा- अगर कोरोना वायरस को लेकर किसी भी तरह की अफवाह फैलाई गई. तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने प्रदेश की जनता से कहा कि मोबाइल में आने वाले हर संदेश की जांच करें और संशय होने पर उसे रिपोर्ट करें.

16:06 April 09

लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर अब लाठी नहीं, फूल बरसेंगे !

Betul's police did Gandhigiri
बैतूल पुलिस की गाधीगिरी

बैतूल में लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर अब लाठी नहीं फूल बरसेंगे. पुलिस ने बेवजह घरों से निकलने वालों को रोकने का नया तरीका निकाला है. अब गाधीगिरी के जरिए लोगों को फूल देकर वापस घरों में जाने के लिए कहा जा रहा है.  

पूरी ख़बर पढ़ें- पुलिस की गांधीगिरी, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर उतारी आरती, फूल देकर भेजा घर

15:50 April 09

लॉकडाउन ने कैद की ज़िंदगी !

Lockdown is most affected in slum area
स्लम एरिया में सबसे ज्यादा परेशानी

भोपाल के स्लम एरिया में लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर पड़ा है.ऑनलाइन राशन और सब्जी मंगाना तो दूर नगर-निगम की तरफ से बांटा जाने वाला खाना तक लोगों को नसीब नहीं हो रहा है.

परी ख़बर पढ़ें- लॉकडाउन से भोपाल के स्लम एरिया के लोगों की बढ़ी परेशानी, कहा-जिंदगी रुक सी गई है

15:37 April 09

श्योपुर में कोरोना की रिपोर्ट आने से पहले मौत

Suspected corona patient dies in Sheopur
श्योपुर में कोरोना की रिपोर्ट आने से पहले मौत

श्योपुर में कोरोना संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट आने से पहले ही मौत हो गई. जिससे पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा. कि मरीज कोरोना पॉजिटिव था या नहीं. 

पूरी ख़बर पढ़ें- आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संदिग्ध ने तोड़ा दम, प्रशासन को रिपोर्ट का इंतजार

15:26 April 09

देवास में करोना का कहर, एक मरीज की मौत

One corona patient dies in Dewas
मरीज के घर के बाहर की गई घेराबंदी

देवास में तीन कोरोना संक्रमितों में से एक मरीज की मौत हो गई है. साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीज के घरों के आस-पास के इलाकों को सील कर दिया गया है. ताकि संक्रमण दुसरों को न फैले.

पूरी ख़बर पढ़ें- देवास में कोरोना पॉजिटिव के 3 मरीज, एक की मौत, इलाके को किया गया सील

15:23 April 09

4 जमातियों सहित 5 कोरोना पॉजिटव मिलने से खंडवा में खौफ

5 corona positive patients have been found in Khandwa including 4 deposits
कलेक्टर ने लोगों से घरों में रहने की अपील की

खंडवा में कोरोना वायरस का खौफ जारी है. यहां 4 जमातियों सहित 5 कोरोना पॉजिटव मरीज मिले हैं.जिसके बाद यहा कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही संक्रित क्षेत्रों को सेनिटाइज भी किया जा रहा है. कलेक्टर ने लोगों से अपील की है, कि वे घबराएं नहीं और घरों में ही सुरक्षित रहें.

परी ख़बर पढ़ें- खंडवा में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप, लगाया गया कर्फ्यू

15:04 April 09

'डॉक्टर के परिवार को मिले 2 करोड़ रुपए की सहायता राशि'

  • आज इंदौर में एक कोरोना संक्रमित डॉक्टर की मौत ने सभी को डरा दिया है।

    मैंने पूर्व में माँग की थी -कोरोना की जंग लड़ रहे योद्धाओं के साथ अनहोनी होने पर परिवार को 2 करोड़ की सहायता दी जाय।

    शिवराज जी,
    आशा है आप तत्काल 2 करोड़ की सहायता का ऐलान कर अपना फ़र्ज़ निभायेंगे।

    — Jitu Patwari (@jitupatwari) April 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंदौर में कोरोना संक्रमित डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी की मौत पर जीतू पटवारी ने किया ट्वीट. लिखा-मैंने  पहले भी मांग की थी. कोरोना की जंग लड़ रहे योद्धाओं के साथ अनहोनी होने पर परिवार को 2 करोड़ की सहायता दी जाए.आशा है आप तत्काल 2 करोड़ की सहायता का ऐलान कर अपना फ़र्ज़ निभाएंगे.

14:52 April 09

'ड्यूटी से लौट रहे डॉक्टरों की पुलिस ने की पिटाई, सड़क पर फेंका सामान'

Police beat up doctors in Bhopal
AIIMS के डॉक्टरों से मारपीट

भोपाल AIIMS में रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने संस्थान के निदेशक को पत्र लिखा है...जिसमें उन्होंने पुलिस पर दो डॉक्टरों की पिटाई करने और उनका सामान फेंकने का आरोप लगाया है. पत्र में लिखा कि डॉक्टर युवराज सिंह और ऋतुपर्णा अपनी इमरजेंसी ड्यूटी खत्म करने के बाद घर जा रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हे रोका. उनके साथ मारपीट की.

पूरी ख़बर पढ़ें- AIIMS भोपाल के डॉक्टरों के साथ पुलिस ने किया अपमानजनक व्यवहार

14:50 April 09

लॉकडाउन पर 'लाल आतंक' का साया

Naxalite attack threat in Balaghat
बालाघाट में दो हजार जवानों की तैनाती

छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की बॉर्डर से सटे बालाघाट में नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. जिस वजह से बॉर्डर के पास भारी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. ताकि मध्यप्रदेश की सीमा में नक्सली न घुस सकें. यहां करीब दो हजार जवानों की तैनाती की गई है.

पूरी ख़बर पढ़ें- लॉकडाउन पर 'लाल आतंक' का साया, बॉर्डर एरिया पर पुलिस हाई अलर्ट

13:52 April 09

आप जैसे महामानव को कभी भुलाया न जा सकेगा-सीएम

  • दूसरों के अमूल्य जीवन की रक्षा और #COVID19 के विरुद्ध युद्ध लड़ते हुए बलिदान हो जाने वाले डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी जी की आत्मा की शांति के लिए हम सब प्रदेशवासी ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना करते हैैं।

    आप जैसे महामानव को कभी भुलाया न जा सकेगा।

    विनम्र श्रद्धांजलि! 🙏🏾 pic.twitter.com/VqTzT2MZVI

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंदौर में कोरोना से संक्रमित डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी की मौत पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा-आप जैसे महामानव को कभी भुलाया न जा सकेगा  

13:45 April 09

मध्यप्रदेश कोरोना का दूसरा बड़ा ठिकाना, महाराष्ट्र नंबर-1

Madhya Pradesh second in terms of infection
400 से अधिक संक्रमित, मौत का आंकड़ा 30 के पार

कोविड-19  के चलते महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मौत मध्यप्रदेश में हुईं है. रोजाना ये आंकड़े बढ़ते भी जा रहे हैं. आज सुबह एक डॉक्टर ने भी दम तोड़ दिया. वो पिछले कई दिनों से मरीजों को सेवाएं दे रहे थे. लेकिन इसी दौरान वो संक्रमित हो गए. और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. अब तक 400 से अधिक लोग संक्रमित भी मिले हैं. वहीं 30 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ दिया है.

पूरी ख़बर पढ़ें- देश में कोरोना से मौत के मामले में MP नंबर 2, मरीजों की संख्या में नौवां स्थान

13:23 April 09

कोरोना को हराने के लिए महिला आरक्षकों ने संभाली कमान

Woman police doing face mask ready
महिला आरक्षक बना रही मास्क

मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब तक करीब 400 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे में संक्रमण और न फैले. इसके लिए मध्यप्रदेश पुलिस की महिला आरक्षकों ने कमान संभाल ली है.रोजाना करीब 5 हजार मास्क बनाए जा रहे हैं. अब तक 61 से ज्यादा फेस मास्क बनकर तैयार भी हो चुके हैं. 

पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना से जंग में शामिल हुईं पुलिसवालों की घर की महिलाएं, अब तक 61 हजार मास्क किए तैयार

13:20 April 09

जानकारी छुपाने पर दर्ज होगी FIR दर्ज

FIR will be filed if Corona's information is hidden
एमपी सरकार ने दिए सख्त आदेश

मध्यप्रदेश में कोरोना के फैलते संक्रमण को लेकर एमपी सरकार सख्त. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमण को छुपाता है. तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना संक्रमण छुपाने पर दर्ज की जाएगी FIR: सीएम शिवराज

13:10 April 09

मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटव डॉक्टर की मौत

Corona infected doctor dies
इलाज के दौरान तोड़ा दम

इंदौर में कोराना मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर ने आज दम तोड़ दिया. कोरोना संक्रमित डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी, अरविंदो अस्पताल में मरीजों की सेवा करते-करते संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद उनका इलाज किया जा रहा था. लेकिन काफी प्रयास के बावजूद उन्हें नहीं बचा सका.

पूरी ख़बर पढ़ें- एमपी में कोरोना से डॉक्टर की पहली मौत, इंदौर में डॉक्टर ने तोड़ा दम

20:54 April 09

मध्यप्रदेश के जनसंपर्क भाग ने कोविड-19 को लेकर बुलेटिन जारी किया

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 411 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आएं हैं. वहीं 33 लोगों की मौत हुई है.

20:21 April 09

अनूपपुर में 11 अप्रैल को 1 बजे से रात 12 तक लगा कर्फ्यू

Anuppur Collector announced curfew on 11th
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर दिए आदेश

 अनूपपुर में कलेक्टर ने  1 बजे से रात 11 बजे तक के लिए कर्फ्यू का आदेश आदेश जारी किया है. इस दौरान किसी तरह की कोई दुकानें नहीं खुली रहेंगी.कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने 11 तारीख को कर्फ्यू दिवस घोषित किया है.

20:04 April 09

सीएम शिवराज ने 'टॉप पेरेंट' ऐप किया लॉन्च

CM Shivraj Singh Chauhan launches app for students
घर बैठे पढ़ाई करेंगे छात्र

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन के दौरान  'टॉप पेरेंट' ऐप लॉन्च किया है. जिसके जरिए छात्र घर बैठे मोबाइल से पढ़ाई कर सकेंगे.

19:54 April 09

'एमपी के 15 जिलों में 46 कोरोना हॉट स्पॉट'

  • राज्य शासन ने इंदौर, भोपाल और उज्जैन को छोड़कर 15 जिलों में कुल 46 कोरोना हॉट स्पॉट घोषित किये हैं। इन जिलों में कुल 75 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
    Read More: https://t.co/ypbvw78h2I#COVID19 #JansamparkMP pic.twitter.com/CuKaePOfTp

    — Jansampark MP (@JansamparkMP) April 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के 15 जिलों में 46 कोरोना हॉट स्पॉट घोषित किये हैं. इन जिलों में कुल 75 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. संख्या में बढ़ोत्तरी न हो इसके लिए इन इलाकों को सील करने के भी आदेश दिए गए हैं.

19:46 April 09

कोविड-19 के योद्धाओं का नया ठिकाना !

4 doctors of Damoh together converted a house into a hospital
'घर को बनाया अस्पताल'

दमोह के 4 डॉक्टरों ने मिलकर एक घर को अस्पताल में बदल दिया है. जो कोरोना के संक्रमित मरीजों का इलाज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. चार डॉक्टरों में एक महिला डॉक्टर भी शामिल हैं. जिन्होंने बताया कि कैसे एक घर अस्पताल में बदल गया.

देखिए अस्पताल की पूरी कहानी- दमोह के चार डॉक्टरों ने अस्पताल को ही बनाया अपना 'आशियाना', 24 घंटे देंगे सेवाएं

19:31 April 09

अंधेरे में गांव, चारदीवारी में ज़िन्दगी !

Power supply interrupted amid lockdown
लॉकडाउन में बिजली की सप्लाई पर भी ब्रेक

सिंगरौली में कोरोना के संकट बीच बिजली का भी संकट. लॉकडाउन के चलते लोग घरों में कैद है. तो वहीं बिजली की सप्लाई नहीं होने से गर्मी भी झुलसा रही है. रात अंधेरे में गुजर रही है.

पूरी ख़बर पढ़ें- लॉकडाउन के बीच धनहरा गांव में एक महीने से बिजली गुल, ग्रामीणों में गुस्सा फुल

19:15 April 09

एमपी में रोजाना 120 करोड़ का नुकसान

Daily loss of 120 crores in MP
ट्रकों पर लगा ब्रेक

एमपी में लॉकडाउन के बाद ट्रकों के पहिए पर पूरी तरह ब्रेक लग गया है. ऐसे में ट्रांसपोर्टर्स को हर दिन 120 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

पूरी ख़बर पढ़ें- लॉकडाउन से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय ठप, कारोबारियों को रोजाना 120 करोड़ का नुकसान

19:07 April 09

GRMC के 50 डॉक्टर ने दिया इस्तीफा

50 doctors of Gajararaja Medical College have resigned from their posts
गजराराजा मेडिकल कॉलेज में सभी डॉक्टर दे रहे थे सेवाएं

ग्वालियर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते 84 डॉक्टरों की अस्थाई रूप से भर्ती की गई थी. जिसमें से 50 डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है. सभी डॉक्टर गजराराजा मेडिकल कॉलेज में पदस्थ थे.

पूरी ख़बर पढ़ें- GRMC ग्वालियर के 50 डॉक्टर ने दिया इस्तीफा, अस्थायी रूप से किया गया था भर्ती

18:48 April 09

मध्यप्रदेश में फेस मास्क पहनना अनिवार्य, उल्लंघन करने पर होगी कानूनी कार्रवाई

Implementation of face mask mandatory in Madhya Pradesh, legal action will be taken for violation
एमपी सरकार ने पूरे प्रदेश में लागू किया आदेश

मध्यप्रदेश सरकार ने सार्वजनिक जगह पर फेस मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. नियम का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. कोविड-19 का संक्रमण एक दुसरे में न फैले. इसके चलते एमपी सरकार ने ये फैसला लिया है.

18:11 April 09

इंदौर में कोरोना पॉजिटिव एक और मरीज की मौत

Another corona positive patient died in Indore
अब तक 23 लोगों की मौत

इंदौर में कोरोना पॉजिटिव एक और मरीज ने तोड़ा दम. जिले में अब तक 23 लोगों की मौत. वहीं प्रदेश में 32 लोगों की मौत.

पूरी ख़बर पढ़ें- एमपी में कोरोना से डॉक्टर की पहली मौत, इंदौर में तोड़ा दम

18:06 April 09

ग्वालियर में कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ, अस्पताल से दी गई छुट्टी

Discharged from hospital after Corona patient recovers in Gowalier
कोविड-19 मरीज अशोक कुमार को अस्पताल से मिली छुट्टी

ग्वालियर में चिकित्सकों की कड़ी मेहनत के चलते कोरोना संक्रमित मरीज अशोक कुमार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अशोक कुमार जब अस्पताल पहुंचे थे. तो उनकी हालत बेहद खराब थी. लेकिन डॉक्टरों की मेहनत रंग लाई और अशोक कुमार पूरी तरह ठीक हो गए.

17:53 April 09

एम्स के डॉक्टरों से मारपीट करने वाले दो कांस्टेबल लाइन अटैच

Two constable lines attached to attack AIIMS doctors
डॉक्टरों की शिकायत के बाद कार्रवाई

भोपाल में एम्स के दो डॉक्टरों से मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है...बता दें कि डॉक्टर युवराज सिंह और ऋतुपर्णा अपनी इमरजेंसी ड्यूटी खत्म करने के बाद घर जा रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हे रोका. उनके साथ मारपीट की. 

17:52 April 09

डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना को कमलनाथ ने बताया शर्मनाक

Kamal Nath told the incident of assault with doctors embarrassing
कमलनाथ ने ट्वीट कर की निंदा

मध्यप्रदेश में एम्स के दो पीजी डॉक्टर्स के साथ मारपीट की घटना की पूर्व सीएम कमलनाथ ने निंदा की है. कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि भोपाल एम्स के दो पीजी डॉक्टर्स, जिनमे एक महिला डॉक्टर है उनकी पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई की घटना सामने आयी है, जो कि बेहद शर्मनाक है.

पूरी ख़बर पढ़ें- पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया ट्वीट, एम्स में डॉक्टर्स के साथ हुई मारपीट को बताया शर्मनाक

17:35 April 09

राजधानी में 1905 लोग क्वारेंटाइन, अब तक तीन लाख लोगों का सर्वे

1905 people quarantined in the capital Bhopal
600 टीमें कर रही सर्वे

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के चलते भोपाल को अब 84 कंटेंटमेंट एरिया घोषित किया गया है. अब तक 1 हजार 905 लोगों क्वॉरेंटाइन किया गया है. जबकि भोपाल में 600 टीमें करीब साढ़े तीन लाख लोगों का सर्वे कर चुकी हैं.

पूरी ख़बर पढ़ें- 84 कंटेंटमेंट एरिया घोषित हुआ भोपाल, 1905 लोगों को किया गया क्वारेंटाइन

17:27 April 09

बड़वानी में फिर मिले दो कोरोना पॉजिटिव, जिले में कुल 14 मरीज संक्रमित

2 Corona patients have been found again in Barwani, now the number of patients has increased to 14
एक ही परिवार के 13 सदस्य हुए संक्रमित

बड़वानी में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. आज फिर दो नए कोरोना मरीज मिले हैं.जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.

पूरी ख़बर पढ़ें- बड़वानी में मिले दो और कोरोना पॉजिटिव, एक ही परिवार के 13 सदस्य हुए संक्रमित

17:08 April 09

मुख्यमंत्री राहत कोष में NCL ने दिए 20 करोड़ रुपए

NCL gave Rs 20 crore in Chief Minister Relief Fund
कोविड-19 से लड़ने के लिए दिए 20 करोड़

मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री राहत कोष में NCL ने दी करोड़ो रुपए की सहायता राशि. कोविड19 से लड़ने के लिए 20 करोड़ किए दान

16:55 April 09

पुलिस पर हमला करने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस

Number of police increased in suspicious areas of Bhopal
संदिगध इलाकों में बढ़ी पुलिस की संख्या बल

भोपाल के तैलया इलाके में पुलिस पर चाकू से हमला करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऐसे में पुलिस पर दोबारा हमला न हो. इसलिए संदिग्ध इलाकों में पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी गई है.  

पूरी ख़बर पढ़ें- भोपाल: पुलिस पर हमला होने के बाद संदिग्ध इलाकों में बढ़ाए गए जवान

16:35 April 09

पिता ने घर के बाहर खाया खाना, दूर खड़ी निहारती रही बेटी

Outside the house in Sheopur, father kept eating food
बेटी और पिता की मार्मिक तस्वीर

श्योपुर के बड़ौदा में पदस्थ SDOP निरंजन सिंह राजपूत की एक मार्मिक तस्वीर सामने आई है. जिसमें वे अपने ही घर में बाहर स्टूल पर बैठकर खाना खा रहे हैं, वहीं लगभग 15 फीट की दूरी से उनकी चार साल की बेटी उन्हें निहार रही है.

पूरी ख़बर पढ़ें- बड़ौदा SDOP ने घर के बाहर बैठकर खाया खाना, पिता को दूर से निहारती रही बेटी

16:17 April 09

सावधान ! अफवाह फैलाई तो होगी कार्रवाई

  • किसी भी प्रकार की अफ़वाहें फैलाना कानूनन अपराध है और हमें इसके लिए दंडात्मक कार्रवाई करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा!

    अपने मोबाइल में आने वाले हर संदेश की जाँच करें और संशय होने पर उसे रिपोर्ट करें।

    आप के सहयोग से ही हम प्रदेश को इस आपदा से बाहर निकाल पाएँगे।

    जय हिंद!

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफवाह फैलाने वालों को सख्त चेतावनी दी है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा- अगर कोरोना वायरस को लेकर किसी भी तरह की अफवाह फैलाई गई. तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने प्रदेश की जनता से कहा कि मोबाइल में आने वाले हर संदेश की जांच करें और संशय होने पर उसे रिपोर्ट करें.

16:06 April 09

लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर अब लाठी नहीं, फूल बरसेंगे !

Betul's police did Gandhigiri
बैतूल पुलिस की गाधीगिरी

बैतूल में लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर अब लाठी नहीं फूल बरसेंगे. पुलिस ने बेवजह घरों से निकलने वालों को रोकने का नया तरीका निकाला है. अब गाधीगिरी के जरिए लोगों को फूल देकर वापस घरों में जाने के लिए कहा जा रहा है.  

पूरी ख़बर पढ़ें- पुलिस की गांधीगिरी, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर उतारी आरती, फूल देकर भेजा घर

15:50 April 09

लॉकडाउन ने कैद की ज़िंदगी !

Lockdown is most affected in slum area
स्लम एरिया में सबसे ज्यादा परेशानी

भोपाल के स्लम एरिया में लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर पड़ा है.ऑनलाइन राशन और सब्जी मंगाना तो दूर नगर-निगम की तरफ से बांटा जाने वाला खाना तक लोगों को नसीब नहीं हो रहा है.

परी ख़बर पढ़ें- लॉकडाउन से भोपाल के स्लम एरिया के लोगों की बढ़ी परेशानी, कहा-जिंदगी रुक सी गई है

15:37 April 09

श्योपुर में कोरोना की रिपोर्ट आने से पहले मौत

Suspected corona patient dies in Sheopur
श्योपुर में कोरोना की रिपोर्ट आने से पहले मौत

श्योपुर में कोरोना संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट आने से पहले ही मौत हो गई. जिससे पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा. कि मरीज कोरोना पॉजिटिव था या नहीं. 

पूरी ख़बर पढ़ें- आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संदिग्ध ने तोड़ा दम, प्रशासन को रिपोर्ट का इंतजार

15:26 April 09

देवास में करोना का कहर, एक मरीज की मौत

One corona patient dies in Dewas
मरीज के घर के बाहर की गई घेराबंदी

देवास में तीन कोरोना संक्रमितों में से एक मरीज की मौत हो गई है. साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीज के घरों के आस-पास के इलाकों को सील कर दिया गया है. ताकि संक्रमण दुसरों को न फैले.

पूरी ख़बर पढ़ें- देवास में कोरोना पॉजिटिव के 3 मरीज, एक की मौत, इलाके को किया गया सील

15:23 April 09

4 जमातियों सहित 5 कोरोना पॉजिटव मिलने से खंडवा में खौफ

5 corona positive patients have been found in Khandwa including 4 deposits
कलेक्टर ने लोगों से घरों में रहने की अपील की

खंडवा में कोरोना वायरस का खौफ जारी है. यहां 4 जमातियों सहित 5 कोरोना पॉजिटव मरीज मिले हैं.जिसके बाद यहा कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही संक्रित क्षेत्रों को सेनिटाइज भी किया जा रहा है. कलेक्टर ने लोगों से अपील की है, कि वे घबराएं नहीं और घरों में ही सुरक्षित रहें.

परी ख़बर पढ़ें- खंडवा में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप, लगाया गया कर्फ्यू

15:04 April 09

'डॉक्टर के परिवार को मिले 2 करोड़ रुपए की सहायता राशि'

  • आज इंदौर में एक कोरोना संक्रमित डॉक्टर की मौत ने सभी को डरा दिया है।

    मैंने पूर्व में माँग की थी -कोरोना की जंग लड़ रहे योद्धाओं के साथ अनहोनी होने पर परिवार को 2 करोड़ की सहायता दी जाय।

    शिवराज जी,
    आशा है आप तत्काल 2 करोड़ की सहायता का ऐलान कर अपना फ़र्ज़ निभायेंगे।

    — Jitu Patwari (@jitupatwari) April 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंदौर में कोरोना संक्रमित डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी की मौत पर जीतू पटवारी ने किया ट्वीट. लिखा-मैंने  पहले भी मांग की थी. कोरोना की जंग लड़ रहे योद्धाओं के साथ अनहोनी होने पर परिवार को 2 करोड़ की सहायता दी जाए.आशा है आप तत्काल 2 करोड़ की सहायता का ऐलान कर अपना फ़र्ज़ निभाएंगे.

14:52 April 09

'ड्यूटी से लौट रहे डॉक्टरों की पुलिस ने की पिटाई, सड़क पर फेंका सामान'

Police beat up doctors in Bhopal
AIIMS के डॉक्टरों से मारपीट

भोपाल AIIMS में रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने संस्थान के निदेशक को पत्र लिखा है...जिसमें उन्होंने पुलिस पर दो डॉक्टरों की पिटाई करने और उनका सामान फेंकने का आरोप लगाया है. पत्र में लिखा कि डॉक्टर युवराज सिंह और ऋतुपर्णा अपनी इमरजेंसी ड्यूटी खत्म करने के बाद घर जा रहे थे. तभी पुलिस ने उन्हे रोका. उनके साथ मारपीट की.

पूरी ख़बर पढ़ें- AIIMS भोपाल के डॉक्टरों के साथ पुलिस ने किया अपमानजनक व्यवहार

14:50 April 09

लॉकडाउन पर 'लाल आतंक' का साया

Naxalite attack threat in Balaghat
बालाघाट में दो हजार जवानों की तैनाती

छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की बॉर्डर से सटे बालाघाट में नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. जिस वजह से बॉर्डर के पास भारी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. ताकि मध्यप्रदेश की सीमा में नक्सली न घुस सकें. यहां करीब दो हजार जवानों की तैनाती की गई है.

पूरी ख़बर पढ़ें- लॉकडाउन पर 'लाल आतंक' का साया, बॉर्डर एरिया पर पुलिस हाई अलर्ट

13:52 April 09

आप जैसे महामानव को कभी भुलाया न जा सकेगा-सीएम

  • दूसरों के अमूल्य जीवन की रक्षा और #COVID19 के विरुद्ध युद्ध लड़ते हुए बलिदान हो जाने वाले डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी जी की आत्मा की शांति के लिए हम सब प्रदेशवासी ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना करते हैैं।

    आप जैसे महामानव को कभी भुलाया न जा सकेगा।

    विनम्र श्रद्धांजलि! 🙏🏾 pic.twitter.com/VqTzT2MZVI

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इंदौर में कोरोना से संक्रमित डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी की मौत पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा-आप जैसे महामानव को कभी भुलाया न जा सकेगा  

13:45 April 09

मध्यप्रदेश कोरोना का दूसरा बड़ा ठिकाना, महाराष्ट्र नंबर-1

Madhya Pradesh second in terms of infection
400 से अधिक संक्रमित, मौत का आंकड़ा 30 के पार

कोविड-19  के चलते महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मौत मध्यप्रदेश में हुईं है. रोजाना ये आंकड़े बढ़ते भी जा रहे हैं. आज सुबह एक डॉक्टर ने भी दम तोड़ दिया. वो पिछले कई दिनों से मरीजों को सेवाएं दे रहे थे. लेकिन इसी दौरान वो संक्रमित हो गए. और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. अब तक 400 से अधिक लोग संक्रमित भी मिले हैं. वहीं 30 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ दिया है.

पूरी ख़बर पढ़ें- देश में कोरोना से मौत के मामले में MP नंबर 2, मरीजों की संख्या में नौवां स्थान

13:23 April 09

कोरोना को हराने के लिए महिला आरक्षकों ने संभाली कमान

Woman police doing face mask ready
महिला आरक्षक बना रही मास्क

मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब तक करीब 400 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे में संक्रमण और न फैले. इसके लिए मध्यप्रदेश पुलिस की महिला आरक्षकों ने कमान संभाल ली है.रोजाना करीब 5 हजार मास्क बनाए जा रहे हैं. अब तक 61 से ज्यादा फेस मास्क बनकर तैयार भी हो चुके हैं. 

पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना से जंग में शामिल हुईं पुलिसवालों की घर की महिलाएं, अब तक 61 हजार मास्क किए तैयार

13:20 April 09

जानकारी छुपाने पर दर्ज होगी FIR दर्ज

FIR will be filed if Corona's information is hidden
एमपी सरकार ने दिए सख्त आदेश

मध्यप्रदेश में कोरोना के फैलते संक्रमण को लेकर एमपी सरकार सख्त. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमण को छुपाता है. तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना संक्रमण छुपाने पर दर्ज की जाएगी FIR: सीएम शिवराज

13:10 April 09

मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटव डॉक्टर की मौत

Corona infected doctor dies
इलाज के दौरान तोड़ा दम

इंदौर में कोराना मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर ने आज दम तोड़ दिया. कोरोना संक्रमित डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी, अरविंदो अस्पताल में मरीजों की सेवा करते-करते संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद उनका इलाज किया जा रहा था. लेकिन काफी प्रयास के बावजूद उन्हें नहीं बचा सका.

पूरी ख़बर पढ़ें- एमपी में कोरोना से डॉक्टर की पहली मौत, इंदौर में डॉक्टर ने तोड़ा दम

Last Updated : Apr 9, 2020, 9:00 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.