ETV Bharat / city

बिना आधार और ID कार्ड के कैसे होगा बच्चों के वैक्सीनेशन का स्लॉट बुक! जाने आसान तरीका - covaxin child vaccination in mp

3 जनवरी से देशभर में 15 से 18 साल के बच्चों के लिए COVID-19 वैक्सीनेशन (Corona child vaccination in MP) कैंपेन शुरू हो रहा है. जिन स्टूडेंट्स के पास ID कार्ड या कोई दूसरा पहचान पत्र नहीं है, उनके पैरेंट्स भी अपने बच्चों के लिए वैक्सीन का स्लॉट बुक कर सकते हैं. जानें क्या है स्लॉट बुकिंग का सबसे आसान तरीका.

How Book Child in MP Know Vaccine Slots
एमपी में बच्चे कैसे बुक करें वैक्सीन स्लॉट जानें
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 1:41 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 2:00 PM IST

भोपाल। देश भर में बच्चों के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंपेन शुरू होने जा रहा है. इसके लिए 1 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चे रजिस्ट्रेशन कराकर 3 जनवरी से वैक्सीन लगवा सकते हैं. इसके लिए CoWIN पोर्टल की मदद ली जा सकती है या फिर ऑनलाइन या वैक्सीनेशन साइट पर सीधे पहुंच कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

Children will get vaccine in MP
एमपी में बच्चों को लगेगी वैक्सीन

स्टूडेंट आईडी कार्ड से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

वह स्टूडेंट जिनका अभी तक आधार कार्ड या कोई दूसरा पहचान पत्र नहीं बना है, वो स्टूडेंट स्कूल एडमिशन कार्ड का यूज करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बच्चों के लिए केवल Covaxin को ही मंजूरी मिली है, इस वजह से आप सिर्फ कौवैक्सीन के वैक्सीन का ही स्लॉट बुक कर सकते हैं. पहचान पत्र के तौर पर स्कूल सर्टिफिकेट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर फिर भी कोई कंफ्यूजन है तो बच्चे की 10th की मार्कशीट से भी वैक्सीनेशन का स्लॉट बुक करने की सुविधा सरकार दे रही है.

Vaccination campaign will start for children across the country from January 1
1 जनवरी से देशभर में बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कैंपेन होगा शुरू

स्लॉट बुक करने का प्रोसेस

बच्चों के लिए CoWIN पोर्टल के जरिए वैक्सीन स्लॉट बुक करने का प्रोसेस बहुत आसान है. बच्चों के लिए वैक्सीन स्लॉट बुक करने के लिए CoWIN पोर्टल (cowin.gov.in) पर जाना होगा. जैसे बड़ों के लिए वैक्सीन स्लॉट बुक होता है, वैसे ही आप बच्चों के लिए भी वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं. बच्चे वैक्सीन बुक करने के लिए अपने पैरेंट्स का मोबाइल नम्बर भी यूज कर सकते हैं, या फिर रजिस्ट्रेशन के लिए आधार या स्टूडेंट आईडी कार्ड का यूज किया जा सकता है.

Know your Nearby Vaccine Center through Pincode
पिनकोड के जरिए जानें अपने आसपास के वैक्सीन सैंटर

रजिस्ट्रेशन होने के बाद स्टूडेंट वैक्सीन शुरुआत होने की डेट से पास के वैक्सीन सेंटर को सर्च कर सकते हैं. अपने आसपास के वैक्सीन सैंटर का पता करने के लिए राज्य या जिले से अलावा पिनकोड का भी सहारा लेकर स्लॉट खाली होने पर उसे बुक कर सकते हैं. निर्धारित दिन पर सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं.

Children will get Covaxin due to increasing infection
बढ़ते संक्रमण के चलते बच्चों को लगेगी कोवैक्सिन

इंदौर में 2 और लोगों में मिला ओमिक्रॉन: प्राइवेट मेडिकल कॉलेज लैब में पुष्टि, पुख्ता करने के लिए दिल्ली भेजे सैंपल

साल 2007 या फिर उससे पहले पैदा हुए बच्चों का हीवैस्सीनेशन होना है. लिहाजा बच्चे की उम्र का खास ख्याल रखें. ओमीक्रॉन के खतरे से निपटने के लिए बच्चों का वैक्सीनेशन जरुरी है. कोविड-19 की तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंकाओं और वायरस के नए वेरीएंट को लेकर भी वैक्सीनेशन ही आखिरी विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है.

भोपाल। देश भर में बच्चों के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंपेन शुरू होने जा रहा है. इसके लिए 1 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चे रजिस्ट्रेशन कराकर 3 जनवरी से वैक्सीन लगवा सकते हैं. इसके लिए CoWIN पोर्टल की मदद ली जा सकती है या फिर ऑनलाइन या वैक्सीनेशन साइट पर सीधे पहुंच कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

Children will get vaccine in MP
एमपी में बच्चों को लगेगी वैक्सीन

स्टूडेंट आईडी कार्ड से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

वह स्टूडेंट जिनका अभी तक आधार कार्ड या कोई दूसरा पहचान पत्र नहीं बना है, वो स्टूडेंट स्कूल एडमिशन कार्ड का यूज करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बच्चों के लिए केवल Covaxin को ही मंजूरी मिली है, इस वजह से आप सिर्फ कौवैक्सीन के वैक्सीन का ही स्लॉट बुक कर सकते हैं. पहचान पत्र के तौर पर स्कूल सर्टिफिकेट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर फिर भी कोई कंफ्यूजन है तो बच्चे की 10th की मार्कशीट से भी वैक्सीनेशन का स्लॉट बुक करने की सुविधा सरकार दे रही है.

Vaccination campaign will start for children across the country from January 1
1 जनवरी से देशभर में बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कैंपेन होगा शुरू

स्लॉट बुक करने का प्रोसेस

बच्चों के लिए CoWIN पोर्टल के जरिए वैक्सीन स्लॉट बुक करने का प्रोसेस बहुत आसान है. बच्चों के लिए वैक्सीन स्लॉट बुक करने के लिए CoWIN पोर्टल (cowin.gov.in) पर जाना होगा. जैसे बड़ों के लिए वैक्सीन स्लॉट बुक होता है, वैसे ही आप बच्चों के लिए भी वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं. बच्चे वैक्सीन बुक करने के लिए अपने पैरेंट्स का मोबाइल नम्बर भी यूज कर सकते हैं, या फिर रजिस्ट्रेशन के लिए आधार या स्टूडेंट आईडी कार्ड का यूज किया जा सकता है.

Know your Nearby Vaccine Center through Pincode
पिनकोड के जरिए जानें अपने आसपास के वैक्सीन सैंटर

रजिस्ट्रेशन होने के बाद स्टूडेंट वैक्सीन शुरुआत होने की डेट से पास के वैक्सीन सेंटर को सर्च कर सकते हैं. अपने आसपास के वैक्सीन सैंटर का पता करने के लिए राज्य या जिले से अलावा पिनकोड का भी सहारा लेकर स्लॉट खाली होने पर उसे बुक कर सकते हैं. निर्धारित दिन पर सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं.

Children will get Covaxin due to increasing infection
बढ़ते संक्रमण के चलते बच्चों को लगेगी कोवैक्सिन

इंदौर में 2 और लोगों में मिला ओमिक्रॉन: प्राइवेट मेडिकल कॉलेज लैब में पुष्टि, पुख्ता करने के लिए दिल्ली भेजे सैंपल

साल 2007 या फिर उससे पहले पैदा हुए बच्चों का हीवैस्सीनेशन होना है. लिहाजा बच्चे की उम्र का खास ख्याल रखें. ओमीक्रॉन के खतरे से निपटने के लिए बच्चों का वैक्सीनेशन जरुरी है. कोविड-19 की तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंकाओं और वायरस के नए वेरीएंट को लेकर भी वैक्सीनेशन ही आखिरी विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है.

Last Updated : Dec 29, 2021, 2:00 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.