भोपाल। देश भर में बच्चों के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंपेन शुरू होने जा रहा है. इसके लिए 1 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चे रजिस्ट्रेशन कराकर 3 जनवरी से वैक्सीन लगवा सकते हैं. इसके लिए CoWIN पोर्टल की मदद ली जा सकती है या फिर ऑनलाइन या वैक्सीनेशन साइट पर सीधे पहुंच कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
स्टूडेंट आईडी कार्ड से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
वह स्टूडेंट जिनका अभी तक आधार कार्ड या कोई दूसरा पहचान पत्र नहीं बना है, वो स्टूडेंट स्कूल एडमिशन कार्ड का यूज करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बच्चों के लिए केवल Covaxin को ही मंजूरी मिली है, इस वजह से आप सिर्फ कौवैक्सीन के वैक्सीन का ही स्लॉट बुक कर सकते हैं. पहचान पत्र के तौर पर स्कूल सर्टिफिकेट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर फिर भी कोई कंफ्यूजन है तो बच्चे की 10th की मार्कशीट से भी वैक्सीनेशन का स्लॉट बुक करने की सुविधा सरकार दे रही है.
स्लॉट बुक करने का प्रोसेस
बच्चों के लिए CoWIN पोर्टल के जरिए वैक्सीन स्लॉट बुक करने का प्रोसेस बहुत आसान है. बच्चों के लिए वैक्सीन स्लॉट बुक करने के लिए CoWIN पोर्टल (cowin.gov.in) पर जाना होगा. जैसे बड़ों के लिए वैक्सीन स्लॉट बुक होता है, वैसे ही आप बच्चों के लिए भी वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं. बच्चे वैक्सीन बुक करने के लिए अपने पैरेंट्स का मोबाइल नम्बर भी यूज कर सकते हैं, या फिर रजिस्ट्रेशन के लिए आधार या स्टूडेंट आईडी कार्ड का यूज किया जा सकता है.
रजिस्ट्रेशन होने के बाद स्टूडेंट वैक्सीन शुरुआत होने की डेट से पास के वैक्सीन सेंटर को सर्च कर सकते हैं. अपने आसपास के वैक्सीन सैंटर का पता करने के लिए राज्य या जिले से अलावा पिनकोड का भी सहारा लेकर स्लॉट खाली होने पर उसे बुक कर सकते हैं. निर्धारित दिन पर सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं.
साल 2007 या फिर उससे पहले पैदा हुए बच्चों का हीवैस्सीनेशन होना है. लिहाजा बच्चे की उम्र का खास ख्याल रखें. ओमीक्रॉन के खतरे से निपटने के लिए बच्चों का वैक्सीनेशन जरुरी है. कोविड-19 की तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की आशंकाओं और वायरस के नए वेरीएंट को लेकर भी वैक्सीनेशन ही आखिरी विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है.