ETV Bharat / city

आदिवासी योजनाओं में भ्रष्टाचार! 4 साल से नहीं हुई जांच, मंत्री के जवाब से नाराज विपक्ष का वाॅकआउट - Investigation not done for 4 years in MP

मध्य प्रदेश में आदिवासियों के लिए संचालित योजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर विपक्ष ने निशाना साधा. पैरामेडिकल कोर्स की स्काॅलरशिप में अनियमितता और मंडला और डिंडौरी में बैगा जनजाति के लिए संस्थाओं को आवंटित की गई राशि का फायदा गैर आदिवासी को लाभ पहुंचाने को लेकर किए गए सवाल के जवाब से असंतुष्ठ कांग्रेस विधायकों ने सदन से वाॅक आउट किया.

Walk out of Congress MLAs from MP House
एमपी सदन से कांग्रेस विधायकों का वॉक आउट
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 6:48 PM IST

Updated : Mar 14, 2022, 7:41 PM IST

भोपाल। आदिवासी क्षेत्रों में संचालित योजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा में सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने आरक्षित वर्ग के पैरामेडिकल कोर्स के लिए जारी होने वाली स्काॅलरशिप में भ्रष्टाचार को लेकर विभागीय मंत्री पर आरोप लगाया. मामले में कार्रवाई न कराने को लेकर सवाल किया कि आखिर विभागीय मंत्री मीना सिंह की क्या रूचि है. उधर कांग्रेस विधायक अशोक मर्सकोले ने भी बैगा जनजाति के लिए संचालित योजनाओं को लाभ गैर आदिवासी को दिए जाने का मुद्दा उठाया. मंत्री के जवाब से असंतुष्ठ कांग्रेस विधायकों ने सदन से वाॅक आउट किया.

एमपी में गैर आदिवासियों को पहुंचाया जा रहा लाभ

गैर आदिवासियों को पहुंचाया जा रहा लाभ

कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने प्रश्नकाल के दौरान आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा आरक्षित वर्ग के पैरामेडिकल कोर्स की स्काॅलरशिप में अनियमितता को लेकर सवाल पूछा. उन्होंने सवाल किया कि मामले में स्काॅलरशिप में फर्जीवाड़े के बाद वसूली के नोटिस जारी किए गए. हाईकोर्ट ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, लेकिन 4 साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने आरोप लगाया कि कार्रवाई न कराने में आखिर मंत्री की क्यों रूचि है. इस गड़बड़ी में कई बड़े लोग शामिल हैं.

झूठी घोषणाएं और नौटंकी करते हैं 'मामा'! सीएम शिवराज पर जमकर बरसे कमलनाथ

विधायकों ने सदन से किया वाॅकआउट

विधायकों ने मंत्री से बार-बार कार्रवाई की समय सीमा पूछी, लेकिन मंत्री ने इसको लेकर कोई जवाब नहीं दिया. प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक डाॅ. अशोक मर्सकोले ने भी आदिवासी योजना में गड़बड़ी को लेकर सवाल पूछा. उन्होंने आरोप लगाया कि आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजना अंतर्गत साल 2016-17 में मंडला और डिंडौरी में बैगा जनजाति के लिए संस्थाओं को राशि आवंटित की गई, लेकिन उसका उपयोग गैर आदिवासी को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया. कांग्रेस विधायक ने मंत्री से मामले में जांच कराने की मांग की, लेकिन जब बार-बार पूछने के बाद भी मंत्री मीना सिंह ने जवाब नहीं दिया. तो सरकार की तरफ से नरोत्तम मिश्रा ने 3 माह में जांच कराने का आश्वासन दिया, हालांकि मंत्री के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों ने सदन से वाॅकआउट कर दिया.

भोपाल। आदिवासी क्षेत्रों में संचालित योजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा में सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने आरक्षित वर्ग के पैरामेडिकल कोर्स के लिए जारी होने वाली स्काॅलरशिप में भ्रष्टाचार को लेकर विभागीय मंत्री पर आरोप लगाया. मामले में कार्रवाई न कराने को लेकर सवाल किया कि आखिर विभागीय मंत्री मीना सिंह की क्या रूचि है. उधर कांग्रेस विधायक अशोक मर्सकोले ने भी बैगा जनजाति के लिए संचालित योजनाओं को लाभ गैर आदिवासी को दिए जाने का मुद्दा उठाया. मंत्री के जवाब से असंतुष्ठ कांग्रेस विधायकों ने सदन से वाॅक आउट किया.

एमपी में गैर आदिवासियों को पहुंचाया जा रहा लाभ

गैर आदिवासियों को पहुंचाया जा रहा लाभ

कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने प्रश्नकाल के दौरान आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा आरक्षित वर्ग के पैरामेडिकल कोर्स की स्काॅलरशिप में अनियमितता को लेकर सवाल पूछा. उन्होंने सवाल किया कि मामले में स्काॅलरशिप में फर्जीवाड़े के बाद वसूली के नोटिस जारी किए गए. हाईकोर्ट ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, लेकिन 4 साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने आरोप लगाया कि कार्रवाई न कराने में आखिर मंत्री की क्यों रूचि है. इस गड़बड़ी में कई बड़े लोग शामिल हैं.

झूठी घोषणाएं और नौटंकी करते हैं 'मामा'! सीएम शिवराज पर जमकर बरसे कमलनाथ

विधायकों ने सदन से किया वाॅकआउट

विधायकों ने मंत्री से बार-बार कार्रवाई की समय सीमा पूछी, लेकिन मंत्री ने इसको लेकर कोई जवाब नहीं दिया. प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक डाॅ. अशोक मर्सकोले ने भी आदिवासी योजना में गड़बड़ी को लेकर सवाल पूछा. उन्होंने आरोप लगाया कि आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजना अंतर्गत साल 2016-17 में मंडला और डिंडौरी में बैगा जनजाति के लिए संस्थाओं को राशि आवंटित की गई, लेकिन उसका उपयोग गैर आदिवासी को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया. कांग्रेस विधायक ने मंत्री से मामले में जांच कराने की मांग की, लेकिन जब बार-बार पूछने के बाद भी मंत्री मीना सिंह ने जवाब नहीं दिया. तो सरकार की तरफ से नरोत्तम मिश्रा ने 3 माह में जांच कराने का आश्वासन दिया, हालांकि मंत्री के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों ने सदन से वाॅकआउट कर दिया.

Last Updated : Mar 14, 2022, 7:41 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.