भोपाल। कोरोना वायरस का खतरा राजधानी भोपाल में तेजी से बढ़ता जा रहा है. भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. भोपाल के केरवा क्षेत्र जिन लोगों के फॉर्महाउस बने हैं, अब वे यहां रहने पहुंच रहे हैं. जिसके बाद इस क्षेत्र में भी सख्ती बढ़ा दी है.
भोपाल के केरवा डैम इलाके में शहर के कई नामी लोगों के फॉर्म हाउस बने हुए हैं. वैसे तो यह परिवार महीने 2 महीने में कभी इन फॉर्म हाउस का रुख कर लिया करते थे. कोरोना जैसी महामारी और लॉकडाउन के चलते कई परिवार अपने अपने फार्म हाउस में ही पूरी तरह से शिफ्ट हो गए हैं.
शहर में लगातार बढ़ते कोरोना पॉजिटिव केस की वजह से इन लोगों का मानना है कि फॉर्म हाउस शहर से कई किलोमीटर दूर बने हुए हैं जहां पर शुद्ध हवा और एकांत भी मिलता है. लिहाज़ा जब तक लॉकडाउन है इन परिवारों ने फॉर्म हाउस को ही अपना घर बना लिया है. लेकिन यहां भी बढ़ते लोगों की संख्या को लेकर प्रशासन अलर्ट है.