भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी का प्रयोग किया गया है. देने वाली जबलपुर सुनीता अग्रवाल ने कोविड-19 के मरीजों को अपना प्लाज्मा दिया है. उन्होंने कहा कि प्लाज्मा से सभी का सफल इलाज हो सकता है. इसलिए लोगों को अपना प्लाज्मा देना चाहिए.
सुनीता अग्रवाल के साथ उनकी बेटी पलक अग्रवाल भी है, जो अपनी मां पर गर्व महसूस कर रही हैं. पलक का कहना है कि उनकी मां ने अच्छा काम किया है. जिसके लिए वह अपनी मां पर प्राउड फील करती है. वहीं सुनीता अग्रवाल ने कहा कि अगर प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना के मरीजों का इलाज संभव है. तो इसके लिए लोगों को आगे आना चाहिए. क्योंकि आपके प्लाज्मा से किसी की जान बच सकती है.
भोपाल से पहले इंदौर में भी कोरोना के मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी से इलाज किया जा चुका है. जबकि अब भोपाल में भी इसकी शुरुआत की गई है. सुनीता अग्रवाल को जबलपुर से पहले प्रशासन की अनुमति के बाद भोपाल लाया गया और फिर उनके प्लाज्मा से कोरोना के मरीजों का इलाज शुरु किया गया है.