ETV Bharat / city

Gwalior Jiwaji University उच्च शिक्षा मंत्री का बयान, इस वर्ष नहीं होंगे छात्र संघ के चुनाव,जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हुए थे शामिल - उच्च शिक्षा मंत्री का बयान

जीवाजी विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के दौरान मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन सिंह यादव मौजूद रहे. मध्यप्रदेश में होने वाले छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया. मोहन सिंह यादव ने कहा है कि, इस साल छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे. उनका कहना है कि पिछले 3 साल से रेगुलर चुनाव हो रहे हैं. इसलिए हमारा नया नेतृत्व खड़ा हो रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में शिक्षा पद्धति पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, इसलिए सबसे पहले शिक्षा पद्धति को रेगुलर करना हमारी प्राथमिकता है. इसके बाद अगले साल छात्र संघ के चुनावों की तैयारी करेंगे.Gwalior jiwaji university, convocation ceremony jiwaji university

Jiwaji University mp
जीवाजी विश्वविद्यालयदीक्षांत समारोह
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 10:47 PM IST

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह शनिवार को संपन्न हुआ. इसमें वर्ष 2020-21 सत्र के 258 विद्यार्थियों को उपाधियां और स्वर्ण पदक वितरित किए गए. समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उपाधियां एवं स्वर्ण पदक व पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को वीडियो संदेश के जरिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. इस दौरान मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन सिंह यादव भी उपस्थित रहे. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा है कि एमपी में छात्र संघ चुनाव अगले वर्ष कराए जाएंगे.(Gwalior jiwaji university).

जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह

रिसर्च के बल पर देश बढ़ रहा आगे: जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 55 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और पीएचडी के 90, पीजी के 92 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलाधिपति मंगूभाई छगनभाई पटेल वर्चुअली जुड़े. इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री मोहन सिंह यादव ने कहा कि, कोरोना काल में शिक्षा पद्धति में काफी बदलाव देखने को मिला है. अब हम नई शिक्षा नीति के साथ आगे बढ़ रहे हैं. मध्यप्रदेश के लिए यह हर्ष का विषय है कि, साल 2020 में नई शिक्षा नीति को सबसे पहले हमने लागू किया था. हमारे छात्र लगातार शिक्षा और रिसर्च के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. इनकी रिसर्च के बलबूते पर हमारा देश आगे बढ़ रहा है.

छात्रों के काम की खबरः जीवाजी विश्वविद्यालय में एग्जाम देने के लिए नहीं हैं कॉपियां, जानें वजह

अगले साल कराए जाएंगे चुनाव: उन्होंने छात्रसंघ चुनाव को लेकर कहा कि, कॉलेज के छात्र संघ चुनाव अगले साल कराए जाएंगे. उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि सन 2017 में अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव हुए. दो साल से कोविड के कारण छात्रसंघ चुनाव नहीं हो सके, लेकिन अब चीजें नॉर्मल हो गई हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देश पर अगले साल तक कोआर्डिनेशन कमेटी बनाकर कॉलेज चुनाव कराए जाएंगे. (Gwalior jiwaji university) (convocation ceremony jiwaji university)

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह शनिवार को संपन्न हुआ. इसमें वर्ष 2020-21 सत्र के 258 विद्यार्थियों को उपाधियां और स्वर्ण पदक वितरित किए गए. समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उपाधियां एवं स्वर्ण पदक व पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को वीडियो संदेश के जरिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. इस दौरान मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन सिंह यादव भी उपस्थित रहे. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा है कि एमपी में छात्र संघ चुनाव अगले वर्ष कराए जाएंगे.(Gwalior jiwaji university).

जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह

रिसर्च के बल पर देश बढ़ रहा आगे: जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 55 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और पीएचडी के 90, पीजी के 92 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलाधिपति मंगूभाई छगनभाई पटेल वर्चुअली जुड़े. इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री मोहन सिंह यादव ने कहा कि, कोरोना काल में शिक्षा पद्धति में काफी बदलाव देखने को मिला है. अब हम नई शिक्षा नीति के साथ आगे बढ़ रहे हैं. मध्यप्रदेश के लिए यह हर्ष का विषय है कि, साल 2020 में नई शिक्षा नीति को सबसे पहले हमने लागू किया था. हमारे छात्र लगातार शिक्षा और रिसर्च के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. इनकी रिसर्च के बलबूते पर हमारा देश आगे बढ़ रहा है.

छात्रों के काम की खबरः जीवाजी विश्वविद्यालय में एग्जाम देने के लिए नहीं हैं कॉपियां, जानें वजह

अगले साल कराए जाएंगे चुनाव: उन्होंने छात्रसंघ चुनाव को लेकर कहा कि, कॉलेज के छात्र संघ चुनाव अगले साल कराए जाएंगे. उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि सन 2017 में अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव हुए. दो साल से कोविड के कारण छात्रसंघ चुनाव नहीं हो सके, लेकिन अब चीजें नॉर्मल हो गई हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देश पर अगले साल तक कोआर्डिनेशन कमेटी बनाकर कॉलेज चुनाव कराए जाएंगे. (Gwalior jiwaji university) (convocation ceremony jiwaji university)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.