ETV Bharat / city

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- अभी तो बीजेपी के दो विधायक ही हमारे पास आए हैं, लिस्ट लंबी है - कांग्रेस

बीजेपी के दो विधायकों के कांग्रेस में जाने के बाद मध्यप्रदेश की सियासत उबाल पर है. बीजेपी के नेताओं का कहना है कि कांग्रेस ने जो खेल शुरू किया है. उसे खत्म बीजेपी करेगी. बीजेपी के इसी बयान पर कांग्रेस ने भी पटलवार किया कांग्रेस ने कहा बीजेपी के केवल दो विधायक ही हमारे पास आए है लेकिन फेहरिस्त लंबी है.

मध्यप्रदेश कांग्रेस
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 9:21 PM IST

भोपाल। बीजेपी के दो विधायकों के कांग्रेस में जाने के बाद से ही मध्यप्रदेश की सियासत गर्माई हुई है. बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं में वार-पलटवार का दौर जारी है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि खेल कांग्रेस ने शुरु किया है खत्म हम करेंगे. बीजेपी नेताओं के इन्ही बयानों पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस का कहना है कि अभी तो बीजेपी के केवल दो विधायक ही हमारे पास आए है लेकिन फेहरिस्त लंबी है.

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

मध्यप्रदेश प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह का कहना है सीएम कमलनाथ की कार्यशैली से प्रभावित होकर कई और विधायक कांग्रेस में आने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के दोनों विधायकों ने कांग्रेस की विचारधारा, नीतियों से प्रभावित होकर समर्थन दिया है. कांग्रेस ने अपनी तरफ से कोई प्रयास नहीं किया. लेकिन अगर बीजेपी के नेता इसे खेल समझते हैं, तो यह उन्हीं की तरफ से शुरू हुआ है. लेकिन बीजेपी के कई और विधायक अभी कांग्रेस का रुख कर सकते हैं.

राजीव सिंह ने कहा कि कांग्रेस का काम जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करना है. हमारी कार्यशेली किसी को प्रलोभन देने या तोड़फोड़ की राजनीति करने की नहीं रही है. मध्यप्रदेश में सीएम कमनलाथ के नेतृत्व में एक अच्छी सरकार काम कर रही है. जनता को भी विश्वास है कि कमलनाथ सरकार में जो वादे किए हैं, वह जरूर पूरा करेंगे.

भोपाल। बीजेपी के दो विधायकों के कांग्रेस में जाने के बाद से ही मध्यप्रदेश की सियासत गर्माई हुई है. बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं में वार-पलटवार का दौर जारी है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि खेल कांग्रेस ने शुरु किया है खत्म हम करेंगे. बीजेपी नेताओं के इन्ही बयानों पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस का कहना है कि अभी तो बीजेपी के केवल दो विधायक ही हमारे पास आए है लेकिन फेहरिस्त लंबी है.

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

मध्यप्रदेश प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह का कहना है सीएम कमलनाथ की कार्यशैली से प्रभावित होकर कई और विधायक कांग्रेस में आने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के दोनों विधायकों ने कांग्रेस की विचारधारा, नीतियों से प्रभावित होकर समर्थन दिया है. कांग्रेस ने अपनी तरफ से कोई प्रयास नहीं किया. लेकिन अगर बीजेपी के नेता इसे खेल समझते हैं, तो यह उन्हीं की तरफ से शुरू हुआ है. लेकिन बीजेपी के कई और विधायक अभी कांग्रेस का रुख कर सकते हैं.

राजीव सिंह ने कहा कि कांग्रेस का काम जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करना है. हमारी कार्यशेली किसी को प्रलोभन देने या तोड़फोड़ की राजनीति करने की नहीं रही है. मध्यप्रदेश में सीएम कमनलाथ के नेतृत्व में एक अच्छी सरकार काम कर रही है. जनता को भी विश्वास है कि कमलनाथ सरकार में जो वादे किए हैं, वह जरूर पूरा करेंगे.

Intro:भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में 24 जुलाई को दंड विधि संशोधन विधेयक में हुए मत विभाजन के दौरान बीजेपी के दो विधायक कांग्रेस के पाले में जा पहुंचे। इसके बाद दोनों तरफ से बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है। बीजेपी लगातार धमकी दे रही है कि खेल कांग्रेस ने शुरू किया था, अब खत्म हम करेंगे। वहीं कांग्रेस का कहना है कि कांग्रेस विधायक तोड़ने और सरकार गिराने में विश्वास नहीं रखती है। ये खेल बीजेपी ने शुरू किया था, अभी तो बीजेपी के दो विधायक कांग्रेस के पाले में आए हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ की कार्यशैली से प्रभावित होकर कई और विधायक कांग्रेसमें आने को तैयार हैं।


Body:इस तरह की सियासत को लेकर मध्यप्रदेश प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह का कहना है कि अगर भाजपा इसको खेल के रूप में देख रही है। तो मेरा कहना है कि यह खेल उन्हीं के तरफ से शुरू हुआ है। उन्हीं के दो विधायकों ने कांग्रेस की विचारधारा,नीतियों और कार्यक्रमों को समर्थन दिया है। कांग्रेस ने अपनी तरफ से कोई प्रयास नहीं किया, वह तो जनहित के कार्यों के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जो वचन दिए थे, उन्होंने उनको पूरा करने की दिशा में बहुत कम समय में अच्छा काम किया है। तो उससे प्रभावित होकर बीजेपी के 2 विधायकों ने हमारी सरकार को समर्थन दिया है। अगर वह इसे खेल समझते हैं, तो यह उन्हीं की तरफ से शुरू हुआ है। अभी और भी कई भाजपा के विधायक मुख्यमंत्री की कार्यशैली और मध्यप्रदेश के विकास के लिए जो उनकी प्रतिबद्धता है, उससे प्रभावित होकर कांग्रेस के साथ आ सकते हैं।


Conclusion:बीजेपी के खेल खत्म और शुरू करने के बयान पर राजीव सिंह ने कहा कि कांग्रेस का काम जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करना है। हमारी जो कार्यशैली रही है कि हम किसी को प्रलोभन देने या तोड़फोड़ की राजनीति नहीं करते हैं,यह काम कांग्रेस ने कभी नहीं किया। हमारा काम है कि जनता ने जिस वजह से कांग्रेस को समर्थन दिया है, एक अच्छी सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में काम कर रही है। जो वचन पत्र में कांग्रेस ने जनता से वचन किए थे, उनको पूरा करने के लिए कांग्रेस सरकार प्रतिबद्ध है। मध्यप्रदेश और जनहित की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए मुख्यमंत्री बहुत अच्छे से काम कर रहे हैं। हमने जो वचन दिए थे, वह कम समय में पूरे हुए हैं। जनता को भी विश्वास है कि कमलनाथ सरकार में जो वादे किए हैं, वह जरूर पूरा करेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.