भोपाल। भाजपा के शासन में संविधान खतरे में है( constitution in danger ). ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ का . कमलनाथ ने कहा कि आरक्षण समाप्त करने को लेकर भाजपा के अंदर लोगों की आत्मा की आवाज निकलती रहती है . ऐसे हालात में हमारी जिम्मेदारी है कि हम इन्हें सुरक्षित रखने की दिशा में काम करें. कमलनाथ संविधान दिवस पर कांग्रेस द्वारा आयोजित (Bhopal Congress Sc Meeting)अनुसूचित जाति विभाग की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
'भाजपा के शासन में संविधान खतरे में'
कमलनाथ ने कहा कि कई देशों ने बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान की नकल की है. अफ्रीका देशों के दौरे पर जब मैं गया तो वहां मैंने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा देखी. वहां के राष्ट्रपति ने बताया कि डॉक्टर अंबेडकर ने भारत को ही नहीं बल्कि हमारे देश को भी संविधान दिया है. संविधान के जरिए डॉक्टर अंबेडकर ने अनुसूचित जाति वर्ग की गरीब जनता को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है।
गूगल या व्हाट्सएप से नहीं मिल सकता सामाजिक मूल्यों का ज्ञान
कमलनाथ ने कहा कि आज के दलित नौजवान को हम कैसा भविष्य देना चाहते हैं, यह उसकी सोच से सुरक्षित होगा, कमलनाथ ने कहा कि हमें सामाजिक मूल्यों का ज्ञान गूगल या व्हाट्सएप से नहीं मिल सकता, बल्कि यह सब हमें सामाजिक संस्कारों से ही प्राप्त होगा. कमल नाथ ने कहा कि संविधान दिवस पर बाबा साहब को तो याद करते हैं लेकिन आने वाली पीढ़ी को हम इनसे कैसे जोड़े ,इसकी आज जरूरत है.
बाबा महाकाल के गर्भगृह में भक्तों के प्रवेश को मिली अनुमति, 6 दिसंबर से नई व्यवस्था होगी लागू
जिला इकाइयों में एससी वर्ग को मिले सम्मान
बैठक के दौरान अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार दोगली सरकार है. सरकार अनुसूचित जाति वर्ग से नाफरमानी कर रही है. चौधरी ने आरोप लगाया कि सरकार घोषणा तो करती है. लेकिन उनको पूरा नहीं किया जाता है. चौधरी ने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को जिला इकाइयों में पूरा मान सम्मान मिलने का आग्रह किया है.