ETV Bharat / city

जानिए कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री ने क्यों कहा कि 'मैं भी बीजेपी में शामिल हो जाऊंगा' - कांग्रेस का आरोप सरकार के दबाव में मंदिर प्रशासन

उज्जैन स्थित महाकाल ज्योतिर्लिंग (darshan arrangements of Malakal temple) के दर्शनों को लेकर कांग्रेस ने दोहरी नीति अपनाने की बात कही है. कांग्रेस प्रवक्ता पीसी शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस नेता कमलनाथ को दर्शन की अनुमति नही दी गई जबकि भाजपा के लोगों को गर्भगृह में जाने दिया जा रहा है.

darshan arrangements of Malakal temple
कांग्रेस ने महाकाल मंदिर में दर्शन पर उठाए सवाल
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 8:36 PM IST

भोपाल। उज्जैन स्थित महाकाल ज्योतिर्लिंग (darshan arrangements of Malakal temple) के दर्शनों को लेकर कांग्रेस ने दोहरी नीति अपनाने की बात कही है. कांग्रेस प्रवक्ता पीसी शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस नेता कमलनाथ को दर्शन की अनुमति नही दी गई जबकि भाजपी के लोगों को गर्भगृह में जाने दिया जा रहा है. कांग्रेस ने उज्जैन जिला प्रशासन पर महाकाल दर्शन को लेकर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मंदिर प्रशासन सरकार के दबाव में ऐसा कर रहा है.

कांग्रेस ने महाकाल मंदिर में दर्शन पर उठाए सवाल

बीते दिनों में कई लोगों ने किए दर्शन

कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को जिला प्रशासन ने दर्शन की अनुमति नहीं दी लेकिन भाजपा से जुड़े लोगों को मंदिर के अंदर जाकर दर्शन कराए जाने की अनुमति दी गई. पूर्व धर्मस्व मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि कोविड के चलते महाकाल के दर्शन प्रतिबंधित हैं ऐसे में अभिनेत्री अमृता सिंह, सारा अली खान, केरल के राज्यपाल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा महाकाल मंदिर के भीतर जाकर दर्शन करते हैं. शर्मा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 15 जनवरी को जिला प्रशासन से महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना करने और दर्शन की अनुमति मांगी थी लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें अनुमति देने से इंकार कर दिया.

कांग्रेस ने महाकाल मंदिर में दर्शन पर उठाए सवाल
ऊपर भोलेनाथ और नीचे कमलनाथपीसी शर्मा ने कहा कि ऊपर भोलेनाथ और नीचे कमलनाथ. शर्मा ने कहा कि कमलनाथ भगवान शिव के उपासक हैं और वे केदारनाथ और महाकाल के दर्शन करने जाते रहते हैं. हमारा नारा ही है ऊपर भोलेनाथ और नीचे कमलनाथ कमलनाथ, लेकिन कमलनाथ जी के साथ उज्जैन जिला प्रशासन ने जिस तरह का व्यवहार किया है वह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि भक्त और भगवान के बीच जो लोग आ रहे हैं उन्हें श्राप लगेगा. उन्होंने प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भगवान कृष्ण से तुलना किए जाने को भी भगवान श्रीकृष्ण का अपमान बताया. इस दौरान तमाम मुद्दों पर बात कर रहे कांग्रेस नेता पीसी शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ देर के लिए बत्ती गुल हो गई थी.

...तो मैं भी बीजेपी में शामिल हो जाऊंगा

भाजपा की बूथ विस्तार योजना में कांग्रेस के अच्छे लोगों से मुलाकात करने और उन्हें बीजेपी के साथ जोड़ने की कोशिश किए जाने पर भी उन्होंने अपनी राय रखी. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि यदि भाजपा सरकार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम साल 2014 की स्थिति में ला दे. बिजली के बिल कमलनाथ सरकार के कार्यकाल की तरह ला दे और प्रदेश के 40 लाख युवा बेरोजगारों और सरकारी पोर्टल पर रजिस्टर्ड मजदूरों को काम दे दे तो वे भी भाजपा की बूथ विस्तार योजना में शामिल हो जाएंगे.

भोपाल। उज्जैन स्थित महाकाल ज्योतिर्लिंग (darshan arrangements of Malakal temple) के दर्शनों को लेकर कांग्रेस ने दोहरी नीति अपनाने की बात कही है. कांग्रेस प्रवक्ता पीसी शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस नेता कमलनाथ को दर्शन की अनुमति नही दी गई जबकि भाजपी के लोगों को गर्भगृह में जाने दिया जा रहा है. कांग्रेस ने उज्जैन जिला प्रशासन पर महाकाल दर्शन को लेकर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मंदिर प्रशासन सरकार के दबाव में ऐसा कर रहा है.

कांग्रेस ने महाकाल मंदिर में दर्शन पर उठाए सवाल

बीते दिनों में कई लोगों ने किए दर्शन

कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को जिला प्रशासन ने दर्शन की अनुमति नहीं दी लेकिन भाजपा से जुड़े लोगों को मंदिर के अंदर जाकर दर्शन कराए जाने की अनुमति दी गई. पूर्व धर्मस्व मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि कोविड के चलते महाकाल के दर्शन प्रतिबंधित हैं ऐसे में अभिनेत्री अमृता सिंह, सारा अली खान, केरल के राज्यपाल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा महाकाल मंदिर के भीतर जाकर दर्शन करते हैं. शर्मा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 15 जनवरी को जिला प्रशासन से महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना करने और दर्शन की अनुमति मांगी थी लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें अनुमति देने से इंकार कर दिया.

कांग्रेस ने महाकाल मंदिर में दर्शन पर उठाए सवाल
ऊपर भोलेनाथ और नीचे कमलनाथपीसी शर्मा ने कहा कि ऊपर भोलेनाथ और नीचे कमलनाथ. शर्मा ने कहा कि कमलनाथ भगवान शिव के उपासक हैं और वे केदारनाथ और महाकाल के दर्शन करने जाते रहते हैं. हमारा नारा ही है ऊपर भोलेनाथ और नीचे कमलनाथ कमलनाथ, लेकिन कमलनाथ जी के साथ उज्जैन जिला प्रशासन ने जिस तरह का व्यवहार किया है वह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि भक्त और भगवान के बीच जो लोग आ रहे हैं उन्हें श्राप लगेगा. उन्होंने प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भगवान कृष्ण से तुलना किए जाने को भी भगवान श्रीकृष्ण का अपमान बताया. इस दौरान तमाम मुद्दों पर बात कर रहे कांग्रेस नेता पीसी शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ देर के लिए बत्ती गुल हो गई थी.

...तो मैं भी बीजेपी में शामिल हो जाऊंगा

भाजपा की बूथ विस्तार योजना में कांग्रेस के अच्छे लोगों से मुलाकात करने और उन्हें बीजेपी के साथ जोड़ने की कोशिश किए जाने पर भी उन्होंने अपनी राय रखी. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि यदि भाजपा सरकार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम साल 2014 की स्थिति में ला दे. बिजली के बिल कमलनाथ सरकार के कार्यकाल की तरह ला दे और प्रदेश के 40 लाख युवा बेरोजगारों और सरकारी पोर्टल पर रजिस्टर्ड मजदूरों को काम दे दे तो वे भी भाजपा की बूथ विस्तार योजना में शामिल हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.