भोपाल। उज्जैन स्थित महाकाल ज्योतिर्लिंग (darshan arrangements of Malakal temple) के दर्शनों को लेकर कांग्रेस ने दोहरी नीति अपनाने की बात कही है. कांग्रेस प्रवक्ता पीसी शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस नेता कमलनाथ को दर्शन की अनुमति नही दी गई जबकि भाजपी के लोगों को गर्भगृह में जाने दिया जा रहा है. कांग्रेस ने उज्जैन जिला प्रशासन पर महाकाल दर्शन को लेकर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मंदिर प्रशासन सरकार के दबाव में ऐसा कर रहा है.
बीते दिनों में कई लोगों ने किए दर्शन
कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को जिला प्रशासन ने दर्शन की अनुमति नहीं दी लेकिन भाजपा से जुड़े लोगों को मंदिर के अंदर जाकर दर्शन कराए जाने की अनुमति दी गई. पूर्व धर्मस्व मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि कोविड के चलते महाकाल के दर्शन प्रतिबंधित हैं ऐसे में अभिनेत्री अमृता सिंह, सारा अली खान, केरल के राज्यपाल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा महाकाल मंदिर के भीतर जाकर दर्शन करते हैं. शर्मा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 15 जनवरी को जिला प्रशासन से महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना करने और दर्शन की अनुमति मांगी थी लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें अनुमति देने से इंकार कर दिया.
...तो मैं भी बीजेपी में शामिल हो जाऊंगा
भाजपा की बूथ विस्तार योजना में कांग्रेस के अच्छे लोगों से मुलाकात करने और उन्हें बीजेपी के साथ जोड़ने की कोशिश किए जाने पर भी उन्होंने अपनी राय रखी. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि यदि भाजपा सरकार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम साल 2014 की स्थिति में ला दे. बिजली के बिल कमलनाथ सरकार के कार्यकाल की तरह ला दे और प्रदेश के 40 लाख युवा बेरोजगारों और सरकारी पोर्टल पर रजिस्टर्ड मजदूरों को काम दे दे तो वे भी भाजपा की बूथ विस्तार योजना में शामिल हो जाएंगे.