भोपाल। एआईसीसी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ 5 नवंबर से 15 नवंबर तक जिलावार आंदोलन का आगाज किया गया था, लेकिन बीच में राम मंदिर पर फैसला आने के कारण प्रदेश हाई अलर्ट पर था. जिसके चलते पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई थी. इन परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया था. ये आंदोलन प्रदेश के सिर्फ 17 जिलों में हो पाया था. लेकिन धारा 144 हटने पर बचे जिलों में यह आंदोलन 25 नवंबर को होगा.
दरअसल आंदोलन की रूपरेखा बनाते समय राम मंदिर के फैसले को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं थी. लेकिन अचानक 8 नवंबर को मिली जानकारी के मुताबिक 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर पर अपना फैसला सुनाएगी. जिसके चलते कांग्रेस ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया था. प्रदेश के तमाम जिलों में लगी धारा 144 कल हटा ली गई है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस ने अब 25 नवंबर को बाकी बचे जिलों में आंदोलन करने का फैसला लिया है.
इस मामले पर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजीव सिंह ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने फैसला लिया है कि जहां पर धारा 144 की वजह से धरना प्रदर्शन नहीं हो पाए थे, अब वहां पर 25 नवंबर को एक साथ धरना प्रदर्शन किए जाएंगे. इसके लिए सभी जिला अध्यक्षों को भोपाल बुलाया गया है. प्रदेश के लगभग 15 से 17 जिलों में राम मंदिर के कारण कार्यक्रम नहीं हो पाया था, अब प्रदर्शन सभी जिलों में एक साथ होगा.