ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायक के घर पर हुई तोड़फोड़, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के घर में तोड़फोड़ हुई है. जिसके बाद पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि तोड़फोड़ करना आतंकवादी गतिविधि जैसा है.

Former Minister PC Sharma
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 12:52 PM IST

भोपाल। कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के घर, दफ्तर और फैक्ट्री में तोड़फोड़ करने के मामले में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीसी शर्मा ने कहा कि इस तरह एक विधायक के घर पर तोड़फोड़ करना आतंकवादी गतिविधि जैसा है.

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा
विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के घर तोड़फोड़ करने के मामले में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. पीसी शर्मा ने कहा कि अगर कोई वक्तव्य ठीक नहीं लगा है तो रिपोर्ट करने समेत उसके तरीके अलग होते हैं, लेकिन कानून को हाथ में लेकर ऑफिस और फैक्ट्री में तोड़फोड़ करना आतंकवादी गतिविधि है. बीजेपी का यही चरित्र रहा है, बीजेपी जनप्रतिनिधि जन नेताओं पर हमले कर उनको डराने की कोशिश करते हैं, लेकिन कांग्रेस इस मामले का जमकर विरोध करेगी, साथ ही डीजीपी को भी एक शिकायती आवेदन दिया जाएगा.वहीं पीसी शर्मा ने बीजेपी की वर्चुअल रैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि रैली में जेपी नड्डा, थावरचंद गहलोत और नरेंद्र सिंह तोमर के भाषण हुए हैं, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के मौजूद रहने के बाद भी उनका भाषण नहीं कराया गया. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेताओं का हर जगह अपमान किया जा रहा है. हाल ही में वायरल हुई पूर्व मंत्री प्रभु राम चौधरी की तस्वीर भी यही साबित करती है.

भोपाल। कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के घर, दफ्तर और फैक्ट्री में तोड़फोड़ करने के मामले में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीसी शर्मा ने कहा कि इस तरह एक विधायक के घर पर तोड़फोड़ करना आतंकवादी गतिविधि जैसा है.

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा
विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के घर तोड़फोड़ करने के मामले में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. पीसी शर्मा ने कहा कि अगर कोई वक्तव्य ठीक नहीं लगा है तो रिपोर्ट करने समेत उसके तरीके अलग होते हैं, लेकिन कानून को हाथ में लेकर ऑफिस और फैक्ट्री में तोड़फोड़ करना आतंकवादी गतिविधि है. बीजेपी का यही चरित्र रहा है, बीजेपी जनप्रतिनिधि जन नेताओं पर हमले कर उनको डराने की कोशिश करते हैं, लेकिन कांग्रेस इस मामले का जमकर विरोध करेगी, साथ ही डीजीपी को भी एक शिकायती आवेदन दिया जाएगा.वहीं पीसी शर्मा ने बीजेपी की वर्चुअल रैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि रैली में जेपी नड्डा, थावरचंद गहलोत और नरेंद्र सिंह तोमर के भाषण हुए हैं, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के मौजूद रहने के बाद भी उनका भाषण नहीं कराया गया. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेताओं का हर जगह अपमान किया जा रहा है. हाल ही में वायरल हुई पूर्व मंत्री प्रभु राम चौधरी की तस्वीर भी यही साबित करती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.