ETV Bharat / city

Mob Lynching का विरोध: मिंटो हॉल के बाहर आरिफ मसूद का धरना, पीड़ितों के साथ काले कपड़े पहनकर बैठे, BJP पर लगाए गंभीर आरोप

प्रदेश में मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आपत्ति जताई. अपने समर्थकों के साथ वह काले कपड़े पहनकर धरना करने भी पहुंचे. भोपाल के मिंटो हॉल के बाहर सरकार के खिलाफ विरोध जताया गया.

Mob Lynching का विरोध
Mob Lynching का विरोध
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 7:40 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में मॉब लिंचिंग के बढ़ते मामलों पर सरकार के खिलाफ कांग्रेस विधायक आरिफ मसूफ ने विरोध जताया है. मंगलवार को भोपाल के मिंटो हॉल स्थित गांधी प्रतिमा के सामने वह कांग्रेस नेताओं के साथ धरने पर बैठ गए. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता काले कपड़े पहनकर विरोध जताने पहुंचे थे. प्रदर्शन में हाटपीपल्या और महिदपुर के पीड़ित भी शामिल हुए. विरोध प्रदर्शन के दौरान आरिफ मसूद ने इन सभी घटनाओं के लिए प्रदेश के बीजेपी नेताओं को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि प्रदेश में शांति स्थापित हो, अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

Mob Lynching का विरोध

आरिफ मसूद के बीजेपी पर गंभीर आरोप

प्रदेश में बढ़ते मॉब लिंचिंग के मामलों के लिए कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बीजेपी नेताओं को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं ने माहौल बिगाड़ने के लिए बयानबाजी की, इसके बाद ही नीमच, रीवा, सतना, में लिंचिंग की घटनाएं सामने आईं. आरिफ मासूद ने बीजेपी नेताओं पर गैर-जिम्मेदाराना बयान देने के भी आरोप लगाए. वहीं सरकार की तरफ से की जाने वाली कार्रवाई पर भी मसूद ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि फरियादी के मरने के बाद ही कार्रवाई होती है. महिदपुर और हाटपीपल्या के मामलों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.

BJP सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलेगी कांग्रेस, हर जिले में भेजी जाएगी विशेष टीम, जानकारी इकट्ठा कर लोगों को कराएंगे रूबरू

हाटपीपल्या और महिदपुर के पीड़ित भी हुए शामिल

मिंटो हॉल स्थित गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के साथ हाटपीपल्या और महिदपुर के पीड़ित भी शामिल हुए. इस दौरान पीड़ितों ने कहा कि उनके साथ जबरदस्ती मारपीट की गई है.

भोपाल। मध्य प्रदेश में मॉब लिंचिंग के बढ़ते मामलों पर सरकार के खिलाफ कांग्रेस विधायक आरिफ मसूफ ने विरोध जताया है. मंगलवार को भोपाल के मिंटो हॉल स्थित गांधी प्रतिमा के सामने वह कांग्रेस नेताओं के साथ धरने पर बैठ गए. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता काले कपड़े पहनकर विरोध जताने पहुंचे थे. प्रदर्शन में हाटपीपल्या और महिदपुर के पीड़ित भी शामिल हुए. विरोध प्रदर्शन के दौरान आरिफ मसूद ने इन सभी घटनाओं के लिए प्रदेश के बीजेपी नेताओं को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि प्रदेश में शांति स्थापित हो, अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

Mob Lynching का विरोध

आरिफ मसूद के बीजेपी पर गंभीर आरोप

प्रदेश में बढ़ते मॉब लिंचिंग के मामलों के लिए कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बीजेपी नेताओं को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं ने माहौल बिगाड़ने के लिए बयानबाजी की, इसके बाद ही नीमच, रीवा, सतना, में लिंचिंग की घटनाएं सामने आईं. आरिफ मासूद ने बीजेपी नेताओं पर गैर-जिम्मेदाराना बयान देने के भी आरोप लगाए. वहीं सरकार की तरफ से की जाने वाली कार्रवाई पर भी मसूद ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि फरियादी के मरने के बाद ही कार्रवाई होती है. महिदपुर और हाटपीपल्या के मामलों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.

BJP सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलेगी कांग्रेस, हर जिले में भेजी जाएगी विशेष टीम, जानकारी इकट्ठा कर लोगों को कराएंगे रूबरू

हाटपीपल्या और महिदपुर के पीड़ित भी हुए शामिल

मिंटो हॉल स्थित गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के साथ हाटपीपल्या और महिदपुर के पीड़ित भी शामिल हुए. इस दौरान पीड़ितों ने कहा कि उनके साथ जबरदस्ती मारपीट की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.