भोपाल। प्रदेश में कांग्रेस का सदस्यता अभियान तेजी से चल रहा है. यह अभियान मार्च और अप्रैल माह तक चलने के आसार हैं. बताया जा रहा है कि सदस्यता अभियान के समाप्त होने के बाद ही कांग्रेस के संगठन चुनाव कराए जाएंगे. कांग्रेस सूत्रों की माने तो युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस और सेवादल में मनोनयन किया जाएगा. न कि पार्टी की प्रक्रिया के तहत पार्टी संगठन के जैसे चुनाव होंगे.
मामले में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश जैन का कहना है कि कांग्रेस एक प्रजातांत्रिक पार्टी है. इसलिए चुनाव पारदर्शिता के साथ होंगे. फिलहाल पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है फिर पार्टी संगठन का चुनाव प्राधिकरण बनाती है. जो संगठन चुनाव को संचालित करता है. चुनाव संपन्न होने के बाद प्रतिनिधियों की जानकारी निर्वाचन आयोग को भेजी जाती है.
एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवादल में चुनाव कराना अनिवार्य नहीं
प्रकाश जैन ने कहा कि युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवादल में चुनाव कराना अनिवार्य नहीं है. लेकिन लीडरशिप ने यह जरूरी समझा कि युवा वर्ग और छात्रों में देश की प्रजातांत्रिक व्यवस्था की समझ हो. इसलिए हमने मोर्चा संगठनों में आंतरिक प्रजातंत्र लागू करने के लिए इन संगठनों की भी चुनाव प्रक्रिया शुरू की है. इन चुनावों की जानकारी भारत निर्वाचन आयोग को देना अनिवार्य नहीं है. सिर्फ मुख्य संगठन की जानकारी आयोग को भेज ना होती है. बता दें कि कांग्रेस सदस्यता अभियान प्रदेशभर में चलाया जा रहा है. हर बूथ में 50 सदस्य बनाने के लक्ष्य के साथ कांग्रेस अपना सदस्यता अभियान चला रही है.