ETV Bharat / city

BJP Attack on Congress : "कांग्रेस खो चुकी है अपना अस्तित्व, उसके नेता भी अप्रासांगिक हो चुके हैं" - BJP Attack on Congress

भोपाल में भाजपा महापौर प्रत्याशी के लिए प्रचार करते हुए एमपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि-" "कांग्रेस के पास तो न नेता बचे हैं और न कार्यकर्ता. कहीं वह विधायकों को महापौर का टिकट दे रही है, तो कहीं पुराने चेहरों को दोबारा उतार रही है".(MP Mayor Elections 2022 )(MP local Bodies election 2022)

BJP Attack on Congress
एमपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 7:14 AM IST

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा कांग्रेस के घर-घर चलो अभियान पर तंज करते हुए कहा, कांग्रेस अपना अस्तित्व खो चुकी है और उसके नेता भी अप्रासांगिक हो चुके हैं. भोपाल में महापौर पद की उम्मीदवार के समर्थन में नरेला विधानसभा में जनसंपर्क करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष -शर्मा ने कहा, "प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ घर-घर चलो अभियान चलाते हैं और किसी घर में नहीं जाते. वे घर के सामने से गाड़ी में टाटा करते चले जाते हैं. कांग्रेस पार्टी अपना अस्तित्व खो चुकी है. उसके नेता अप्रसांगिक हो चुके हैं. कांग्रेस के इस हाल को जनता भली भांति जानती है".

MP Nikay Chunav: घोषणा पत्र की तैयारियों में जुटी बीजेपी-कांग्रेस, 1 जुलाई तक जारी करने की कोशिश

कांग्रेस के पास तो न नेता बचे हैं और न कार्यकर्ता: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विकास की गंगा बहाई है. विकास का सिलसिला जारी रहे, इसके लिए भाजपा प्रत्याशियों को अपना समर्थन दें. उन्होंने कहा कि- "कांग्रेस के पास तो न नेता बचे हैं और न कार्यकर्ता. कहीं वह विधायकों को महापौर का टिकट दे रही है, तो कहीं पुराने चेहरों को दोबारा उतार रही है. लेकिन, भाजपा ने एक सामान्य कार्यकर्ता मालती राय को अपना प्रत्याशी बनाया है. इस चुनाव में हमारे कार्यकर्ता उत्साह और उमंग से भरे हैं तथा उन्हें जनता का भी समर्थन मिल रहा है". (Congress lost its existence says BJP)
(BJP MP President VD Sharma)(MP Mayor Elections 2022 )(MP local Bodies election 2022)
(आईएएनएस)

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा कांग्रेस के घर-घर चलो अभियान पर तंज करते हुए कहा, कांग्रेस अपना अस्तित्व खो चुकी है और उसके नेता भी अप्रासांगिक हो चुके हैं. भोपाल में महापौर पद की उम्मीदवार के समर्थन में नरेला विधानसभा में जनसंपर्क करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष -शर्मा ने कहा, "प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ घर-घर चलो अभियान चलाते हैं और किसी घर में नहीं जाते. वे घर के सामने से गाड़ी में टाटा करते चले जाते हैं. कांग्रेस पार्टी अपना अस्तित्व खो चुकी है. उसके नेता अप्रसांगिक हो चुके हैं. कांग्रेस के इस हाल को जनता भली भांति जानती है".

MP Nikay Chunav: घोषणा पत्र की तैयारियों में जुटी बीजेपी-कांग्रेस, 1 जुलाई तक जारी करने की कोशिश

कांग्रेस के पास तो न नेता बचे हैं और न कार्यकर्ता: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विकास की गंगा बहाई है. विकास का सिलसिला जारी रहे, इसके लिए भाजपा प्रत्याशियों को अपना समर्थन दें. उन्होंने कहा कि- "कांग्रेस के पास तो न नेता बचे हैं और न कार्यकर्ता. कहीं वह विधायकों को महापौर का टिकट दे रही है, तो कहीं पुराने चेहरों को दोबारा उतार रही है. लेकिन, भाजपा ने एक सामान्य कार्यकर्ता मालती राय को अपना प्रत्याशी बनाया है. इस चुनाव में हमारे कार्यकर्ता उत्साह और उमंग से भरे हैं तथा उन्हें जनता का भी समर्थन मिल रहा है". (Congress lost its existence says BJP)
(BJP MP President VD Sharma)(MP Mayor Elections 2022 )(MP local Bodies election 2022)
(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.