ETV Bharat / city

कांग्रेस और कुछ तथाकथित किसान संगठन किसानों को भड़काकर आंदोलन करा रहे हैं- कमल पटेल - Kamal Patel accuses Congress

दिल्ली में जारी किसान आंदोलन को लेकर मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं, उनका कहना है कि किसान और कुछ तथाकथित किसान संगठन किसानों को भड़काकर आंदोलन करा रहे हैं.

Agriculture Minister Kamal Patel
कृषि मंत्री कमल पटेल
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 9:05 PM IST

भोपाल। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए किसान बिलों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन पर मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि कांग्रेस और कुछ किसान संगठन किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं, जबकि जो किसान विधेयक लाए गए हैं, वह किसानों की आय बढ़ाएंगे और किसान आत्म निर्भर होगा.

कृषि मंत्री कमल पटेल
कांग्रेस और तथाकथित किसान संगठन बरगला रहे हैं किसानों कोकृषि मंत्री कमल पटेल ने देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया है कि कांग्रेस किसानों को भड़का रही है, उन्होंने कहा है कि जो किसान आंदोलन चल रहा है. वह कांग्रेस और कुछ तथाकथित किसान संगठनों द्वारा प्रायोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प किसानों की आय 2022 तक दोगुना करना है. प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में कहा था कि ना मैं खाऊंगा, ना खाने दूंगा, सुशासन लेकर आऊंगा. इसलिए उन्होंने किसानों के अच्छे दिन लेकर आए हैं. कांग्रेस ने एक शौचालय तक नहीं बनाया था. लेकिन मोदी जी ने तीन करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर गांधी जी का सपना साकार किया है. उन्होंने तीन करोड़ से अधिक मकान बनाकर बेघरों को घर दिया है. करीब नौ करोड़ से अधिक गैस चूल्हे लोगों को प्रदान किए और गांव की आबादी का मालिकाना हक देकर उन्हें आजाद किया है.किसान बिलों से किसानों की आय बढ़ेगी और किसान आत्मनिर्भर होगा

कमल पटेल ने कहा, कांग्रेस किसानों को भड़का कर आंदोलन कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी जो तीन नए कानून लेकर आए हैं. उस पर देश के किसानों ने मुहर लगाई है. इसलिए मध्यप्रदेश, बिहार, गुजरात और उत्तर प्रदेश सभी जगह भाजपा बहुमत में आई है. कांग्रेस किसानों को गुमराह कर रही है. एमएसपी बंद हो जाएंगी, मंडियां बंद हो जाएंगी, ऐसी खबरें फैला रही है. इस नए एक्ट से एक देश एक बाजार हो जाएगा, किसान की आय बढ़ेगी और वह आत्मनिर्भर हो जाएगा, यह बिल किसानों के हित में हैं. हम इसका कैंप लगाकर प्रचार-प्रसार भी करेंगे.

भोपाल। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए किसान बिलों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन पर मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि कांग्रेस और कुछ किसान संगठन किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं, जबकि जो किसान विधेयक लाए गए हैं, वह किसानों की आय बढ़ाएंगे और किसान आत्म निर्भर होगा.

कृषि मंत्री कमल पटेल
कांग्रेस और तथाकथित किसान संगठन बरगला रहे हैं किसानों कोकृषि मंत्री कमल पटेल ने देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया है कि कांग्रेस किसानों को भड़का रही है, उन्होंने कहा है कि जो किसान आंदोलन चल रहा है. वह कांग्रेस और कुछ तथाकथित किसान संगठनों द्वारा प्रायोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प किसानों की आय 2022 तक दोगुना करना है. प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में कहा था कि ना मैं खाऊंगा, ना खाने दूंगा, सुशासन लेकर आऊंगा. इसलिए उन्होंने किसानों के अच्छे दिन लेकर आए हैं. कांग्रेस ने एक शौचालय तक नहीं बनाया था. लेकिन मोदी जी ने तीन करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर गांधी जी का सपना साकार किया है. उन्होंने तीन करोड़ से अधिक मकान बनाकर बेघरों को घर दिया है. करीब नौ करोड़ से अधिक गैस चूल्हे लोगों को प्रदान किए और गांव की आबादी का मालिकाना हक देकर उन्हें आजाद किया है.किसान बिलों से किसानों की आय बढ़ेगी और किसान आत्मनिर्भर होगा

कमल पटेल ने कहा, कांग्रेस किसानों को भड़का कर आंदोलन कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी जो तीन नए कानून लेकर आए हैं. उस पर देश के किसानों ने मुहर लगाई है. इसलिए मध्यप्रदेश, बिहार, गुजरात और उत्तर प्रदेश सभी जगह भाजपा बहुमत में आई है. कांग्रेस किसानों को गुमराह कर रही है. एमएसपी बंद हो जाएंगी, मंडियां बंद हो जाएंगी, ऐसी खबरें फैला रही है. इस नए एक्ट से एक देश एक बाजार हो जाएगा, किसान की आय बढ़ेगी और वह आत्मनिर्भर हो जाएगा, यह बिल किसानों के हित में हैं. हम इसका कैंप लगाकर प्रचार-प्रसार भी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.