ETV Bharat / city

कांग्रेस का लोकतंत्र सम्मान दिवस, आज के दिन ही कमलनाथ ने दिया था इस्तीफा - आज के दिन ही कमलनाथ ने दिया था इस्तीफा

MP कांग्रेस ने कमलनाथ द्वारा खरीद-फरोख्त की राजनीति को ठुकराते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की तारीख 20 मार्च को लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में मनाया. सत्ता को बेदखल करने के विरोध में कांग्रेस ने भोपाल सहित पूरे प्रदेश में संविधान सम्मान दिवस मनाया.

Democracy Honor Day on March 20 of MP Congress
एमपी कांग्रेस का 20 मार्च को लोकतंत्र सम्मान दिवस
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 2:56 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सत्ता को बेदखल करने के विरोध में कांग्रेस ने राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में संविधान सम्मान दिवस मनाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोपाल के कांग्रेस प्रदेश कार्यालय से बोर्ड ऑफिस तक रैली निकालकर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने जनता द्वारा चुनी गई कमलनाथ की सरकार को खरीद-फरोख्त कर बेदखल किया और प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाई. बीजेपी के असंविधानिक कदम का कांग्रेस द्वारा लगातार विरोध जारी रहेगा, एमपी कांग्रेस ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी के इस कदम का मुंहतोड़ जवाब देगी.

प्रदेश भर में मनाया गया संविधान सम्मान दिवस

आज ही के दिन 20 मार्च को प्रदेश में घटे नाटकीय सियासी घटनाक्रम के बाद प्रदेश में सत्ता पलट हो गया था. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में दो दर्जन से ज्यादा कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. जिसके बाद प्रदेश की कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई, इस घटना को कांग्रेस ने संविधान विरोधी बताया. हर साल 20 मार्च को कांग्रेस द्वारा लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाया जा रहा है. इसके तहत राजधानी भोपाल में कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संविधान दिवस मनाया.

जिला स्तर पर हुए कार्यक्रम

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय से बोर्ड ऑफिस चौराहे तक तिरंगा रैली निकाली और एमपी नगर स्थित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि बीजेपी लोकतंत्र विरोधी है और जनता द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को गिरा कर प्रदेश की सत्ता में आई है. प्रदेश की जनता बीजेपी के इस कदम को कभी माफ नहीं करेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी को एक बार फिर सबक सिखाएगी. कांग्रेस द्वारा आयोजित संविधान बचाओ रैली का देवास और राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया, साथ ही जिला स्तर पर कांग्रेस जिला इकाई द्वारा कार्यक्रम किए गए.

MP में कांग्रेस 20 मार्च को मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, जिला स्तर पर निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा

भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सत्ता को बेदखल करने के विरोध में कांग्रेस ने राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में संविधान सम्मान दिवस मनाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोपाल के कांग्रेस प्रदेश कार्यालय से बोर्ड ऑफिस तक रैली निकालकर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने जनता द्वारा चुनी गई कमलनाथ की सरकार को खरीद-फरोख्त कर बेदखल किया और प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाई. बीजेपी के असंविधानिक कदम का कांग्रेस द्वारा लगातार विरोध जारी रहेगा, एमपी कांग्रेस ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी के इस कदम का मुंहतोड़ जवाब देगी.

प्रदेश भर में मनाया गया संविधान सम्मान दिवस

आज ही के दिन 20 मार्च को प्रदेश में घटे नाटकीय सियासी घटनाक्रम के बाद प्रदेश में सत्ता पलट हो गया था. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में दो दर्जन से ज्यादा कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. जिसके बाद प्रदेश की कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई, इस घटना को कांग्रेस ने संविधान विरोधी बताया. हर साल 20 मार्च को कांग्रेस द्वारा लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाया जा रहा है. इसके तहत राजधानी भोपाल में कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संविधान दिवस मनाया.

जिला स्तर पर हुए कार्यक्रम

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय से बोर्ड ऑफिस चौराहे तक तिरंगा रैली निकाली और एमपी नगर स्थित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि बीजेपी लोकतंत्र विरोधी है और जनता द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को गिरा कर प्रदेश की सत्ता में आई है. प्रदेश की जनता बीजेपी के इस कदम को कभी माफ नहीं करेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी को एक बार फिर सबक सिखाएगी. कांग्रेस द्वारा आयोजित संविधान बचाओ रैली का देवास और राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया, साथ ही जिला स्तर पर कांग्रेस जिला इकाई द्वारा कार्यक्रम किए गए.

MP में कांग्रेस 20 मार्च को मनाएगी लोकतंत्र सम्मान दिवस, जिला स्तर पर निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.