ETV Bharat / city

बीजेपी के घंटानाद आंदोलन पर कांग्रेस का तंज, कहा- पहले दें 15 साल का हिसाब - भोपाल कांग्रेस

प्रदेशभर में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ घंटानाद अभियान चलाया हुआ है. बीजेपी के इस आंदोलन का कांग्रेस ने भी जवाब दिया. कांग्रेस ने कहा कि जिन्होंने 15 साल में कुछ नहीं किया, वे हमसे आठ महीने का हिसाब मांग रहे हैं.

कांग्रेस नेता
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 7:28 PM IST

भोपाल। बीजेपी प्रदेशभर में कमलनाथ सरकार के खिलाफ घंटानाद आंदोलन कर रही है. बीजेपी के इस आंदोलन का जवाब कांग्रेस सरकार ने अपनी उपलब्धियां गिनाकर दिया. कांग्रेस ने कहा कि जिन्होंने 15 साल में कुछ नहीं किया वे हमसे आठ महीने का हिसाब मांग रहे हैं.

कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने साधा बीजेपी पर निशाना

कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने कहा कि कांग्रेस से जवाब मांगने वाली बीजेपी को पहले खुद जवाब देना चाहिए कि देश इस समय भयानक मंदी के दौर से गुजर रहा है, पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं, रुपए की कीमत रसातल में पहुंच चुकी है, जीडीपी धराशाई हो चुकी है. रियल स्टेट ऑटोमोबाइल सेक्टर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. बढ़ती बेरोजगारी से देश में कोहराम मचा हुआ है. लेकिन केंद्र सरकार की नाकामियों के बाबजूद प्रदेश में बीजेपी ठोल नगाड़ें बजा रही है.

कमलनाथ सरकार ने किया प्रदेश में विकास
शोभा ओझा ने कहा कि जब से प्रदेश में कमलनाथ सरकार बनी है, तभी से केवल प्रदेश के विकास पर ध्यान दिया जा रहा है. हमारी सरकार ने पिछले आठ महीने में ऐसे ठोस, दूरदर्शी, ऐतिहासिक लोक कल्याणकारी फैसले किए हैं, जिनके चलते प्रदेश मंदी की मार से अछूता रह कर प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर हो चला है. वो भी तब जब तत्कालीन बीजेपी सरकार ने हमें खाली खजाना दिया था. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मजबूत इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए शपथ ग्रहण के दो घंटे के भीतर ही किसानों की कर्ज माफी की फाइल पर दस्त कर कर इतिहास रचा. लेकिन आश्चर्य है कि कांग्रेस से वे लोगों हिसाब मांग रहे हैं, जो पिछले 15 सालों के कार्यकाल के बावजूद प्रदेश को बीमारू से विकसित राज्य में तब्दील नहीं कर पाए.

बीजेपी को नैतिकता के अधार पर नहीं सवाल पूछने का अधिकार
शोभा ओझा ने कहा की बीजेपी और उसके नेता वर्तमान सरकार से कई सवाल पूछे हैं. इसका उनके पास कोई नैतिक तो नहीं लेकिन संवैधानिक अधिकार जरुर है. हम उनके इस अधिकार का सम्मान करते हुए उनसे केवल यही आग्रह करते हैं, कि वे कमलनाथ सरकार के लोक कल्याणकारी कदमों की सकारात्मक आलोचना करें.

भोपाल। बीजेपी प्रदेशभर में कमलनाथ सरकार के खिलाफ घंटानाद आंदोलन कर रही है. बीजेपी के इस आंदोलन का जवाब कांग्रेस सरकार ने अपनी उपलब्धियां गिनाकर दिया. कांग्रेस ने कहा कि जिन्होंने 15 साल में कुछ नहीं किया वे हमसे आठ महीने का हिसाब मांग रहे हैं.

कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने साधा बीजेपी पर निशाना

कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने कहा कि कांग्रेस से जवाब मांगने वाली बीजेपी को पहले खुद जवाब देना चाहिए कि देश इस समय भयानक मंदी के दौर से गुजर रहा है, पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं, रुपए की कीमत रसातल में पहुंच चुकी है, जीडीपी धराशाई हो चुकी है. रियल स्टेट ऑटोमोबाइल सेक्टर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. बढ़ती बेरोजगारी से देश में कोहराम मचा हुआ है. लेकिन केंद्र सरकार की नाकामियों के बाबजूद प्रदेश में बीजेपी ठोल नगाड़ें बजा रही है.

कमलनाथ सरकार ने किया प्रदेश में विकास
शोभा ओझा ने कहा कि जब से प्रदेश में कमलनाथ सरकार बनी है, तभी से केवल प्रदेश के विकास पर ध्यान दिया जा रहा है. हमारी सरकार ने पिछले आठ महीने में ऐसे ठोस, दूरदर्शी, ऐतिहासिक लोक कल्याणकारी फैसले किए हैं, जिनके चलते प्रदेश मंदी की मार से अछूता रह कर प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर हो चला है. वो भी तब जब तत्कालीन बीजेपी सरकार ने हमें खाली खजाना दिया था. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मजबूत इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए शपथ ग्रहण के दो घंटे के भीतर ही किसानों की कर्ज माफी की फाइल पर दस्त कर कर इतिहास रचा. लेकिन आश्चर्य है कि कांग्रेस से वे लोगों हिसाब मांग रहे हैं, जो पिछले 15 सालों के कार्यकाल के बावजूद प्रदेश को बीमारू से विकसित राज्य में तब्दील नहीं कर पाए.

बीजेपी को नैतिकता के अधार पर नहीं सवाल पूछने का अधिकार
शोभा ओझा ने कहा की बीजेपी और उसके नेता वर्तमान सरकार से कई सवाल पूछे हैं. इसका उनके पास कोई नैतिक तो नहीं लेकिन संवैधानिक अधिकार जरुर है. हम उनके इस अधिकार का सम्मान करते हुए उनसे केवल यही आग्रह करते हैं, कि वे कमलनाथ सरकार के लोक कल्याणकारी कदमों की सकारात्मक आलोचना करें.

Intro:भोपाल। प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ आज मप्र भाजपा ने प्रदेश व्यापी घंटानाद आंदोलन किया।इस आंदोलन के जवाब में कांग्रेस ने प्रदेश भर में प्रेस वार्ता आयोजित कर जहां कमलनाथ सरकार की उपलब्धियां गिनाई, वहीं केंद्र की बीजेपी सरकार की नाकामियों को उजागर किया मप्र कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि देश इस समय भयानक मंदी के दौर से गुजर रहा है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही है, रुपए की कीमत रसातल में पहुंच चुकी है, जीडीपी धराशाई हो चुकी है। मैन्युफैक्चरिंग,रियल स्टेट ऑटोमोबाइल सेक्टर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। बढ़ती बेरोजगारी से देश में कोहराम मचा हुआ है। केंद्र सरकार की विफलता के बावजूद बंसी बजा रही नीरो के अक्षम नेतृत्व के कारण देश की अर्थव्यवस्था के हालात इतनी बुरी स्थिति में पहुंच गए हैं। ऐसे में शुक्र है कि मप्र में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने पिछले 8 महीने में ऐसे ठोस, दूरदर्शी, ऐतिहासिक लोक कल्याणकारी फैसले किए हैं।जिनसे प्रदेश मंदी की मार से अछूता रह कर प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर हो चला है।बावजूद इसके कि जब उसे प्रदेश की जनता कि सेवा का अवसर मिला, तब खजाना खाली था। इस खाली खजाने के बाद भी मुख्यमंत्री कमलनाथ में मजबूत इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए शपथ ग्रहण के 2 घंटे के भीतर ही किसानों की कर्ज माफी की फाइल पर दस्त कर कर इतिहास रचा।


Body:आश्चर्य की बात यह है कि कमलनाथ सरकार का अभी से हिसाब वे लोग मांग रहे हैं, जो 15 वर्षों के लंबे कार्यकाल के बावजूद प्रदेश को बीमारू से विकसित राज्य में तब्दील नहीं कर पाए। हर वक्त प्रदेश के विकास का झूठा ढिंढोरा पीटते रहने के बाद भी हकीकत यह थी कि मध्यप्रदेश विकास की दौड़ में केवल बिहार और झारखंड से ही आगे था और देश के विकसित राज्यों की सूची में भी 27 में क्रम पर था। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित भाजपा के अन्य पुरोधा यह कभी नहीं बताते कि हमारा प्रदेश डेढ़ दशक तक महिला अत्याचारों,किसान आत्महत्याओं, बेरोजगारी और कुपोषण में लगातार अव्वल क्यों बना रहा।यह भी नहीं बना पाता पाते कि क्यों इस प्रदेश में नए उद्योग नहीं लग पाए। क्यों यहां से प्रतिभा का पलायन हो रहा है।क्यों अलीराजपुर देश का सबसे गरीब जिला बना रहा और क्यों यहां के श्योपुर जिले को कुपोषण के चलते भारत का इथोपिया कहा जाने लगा था। यह सभी आरोप कांग्रेस ने इन पर नहीं लगाए हैं, बल्कि केंद्र सरकार और मीडिया रिपोर्ट के साथ ही विभिन्न एजेंसियों के सर्वे इन तथ्यों की पुष्टि करते हैं। लगातार 15 सालों तक सत्ता की मलाई खाने और प्रदेश के संसाधनों व खनिज संपदा की बंदरबांट का जो खेल इस प्रदेश में खेला गया वह व्यापम,डंपर, ई टेंडरिंग और अवैध उत्खनन के आईनों में साफ देखा जा सकता था। बेहतर होता कि प्रदेश में हुए विभिन्न घोटालों के साथ ही 21 हजार से अधिक की आत्महत्या, 6 किसानों के नरसंहार, 43 हजार से अधिक महिलाओं के साथ हुए दुष्कर्म की घटनाएं व्यापम घोटाले से संबंधित 50 से अधिक लोगों की संदिग्ध मौतों पर भाजपा प्रायश्चित स्वरूप को श्वेत पत्र लाती।


Conclusion:शोभा ओझा ने कहा कि भाजपा और उसके नेता वर्तमान सरकार से कोई सवाल पूछे हैं। इसका उनके पास कोई नैतिक तो नहीं लेकिन संवैधानिक अधिकार जरूर है और हम उनके इस अधिकार का सम्मान करते हुए उनसे केवल यही आग्रह करते हैं कि वे कमलनाथ सरकार के लोक कल्याणकारी कदमों की सकारात्मक आलोचना करेंःलोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाली हमारी सरकार को प्रशंसाओं के साथ ही रचनात्मक सुझाव और सकारात्मक आलोचनाओं की भी उतनी ही जरूरत है। क्योंकि हम मध्य प्रदेश के विकास का स्वर्णिम अध्याय लिखने जा रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.