ETV Bharat / city

नारायण त्रिपाठी पर बोली कांग्रेस, पहले ट्रेलर दिखाया था अब पूरी पिक्चर दिखाएंगे - नारायण त्रिपाठी फिर से बीजेपी में

बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी की घर वापसी पर कांग्रेस ने कहा कि नारायण त्रिपाठी कांग्रेस में आए ही नहीं थे. तो वापसी का सवाल ही नहीं उठता. बीजेपी के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं. अभी ट्रेलर दिखाया था अब पूरी पिक्चर दिखाएगे.

नारायण त्रिपाठी और कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 8:50 PM IST

भोपाल। विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग करने वाले बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी का फिर से ह्रदय परिवर्तन हुआ है. वे अब फिर से बीजेपी की तरफ आ गए हैं. जिस पर कांग्रेस का कहना है कि पहले तो सिर्फ ट्रेलर देखने को मिला है. लेकिन अब पूरी पिक्चर दिखाई जाएगी.

कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा

मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि इस घटना को बीजेपी इस तरह प्रचारित कर रही है कि जैसे नारायण त्रिपाठी विधायक कांग्रेस की सदस्यता लेकर वापस बीजेपी में आ गए हैं. सलूजा ने कहा कि नारायण त्रिपाठी तो पहले से बीजेपी में थे. विधानसभा में मत विभाजन के दौरान कांग्रेस के विधेयक के समर्थन में वोटिंग की थी. उसी समय उन्होंने बीजेपी की कारगुजारियों का खुलासा किया था और बीजेपी के नेतृत्व पर सवाल उठाए थे.

नरेंद्र सलूजा ने कहा कि नारायण त्रिपाठी ने बीजेपी के मुंह पर करारा तमाचा मारा है. राकेश सिंह कह रहे थे कि नारायण त्रिपाठी को कांग्रेस प्रलोभन देकर ले गई थी. लेकिन उन्हीं के मुंह पर नारायण त्रिपाठी मना कर रहे हैं कि मैं तो मैहर के विकास के लिए गया था, मुझे कोई प्रलोभन नहीं दिया गया. वैसे यह बेहतर नारायण त्रिपाठी बता सकते हैं कि उन्होंने समर्थन क्यों दिया था और उस समय बीजेपी की आलोचना क्यों की थी. बीजेपी को इतना उछलने की आवश्यकता नहीं है. यह तो सिर्फ ट्रेलर था, अभी पूरी पिक्चर बाकी है. कांग्रेस के संपर्क में अभी भाजपा के कई विधायक हैं.

भोपाल। विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग करने वाले बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी का फिर से ह्रदय परिवर्तन हुआ है. वे अब फिर से बीजेपी की तरफ आ गए हैं. जिस पर कांग्रेस का कहना है कि पहले तो सिर्फ ट्रेलर देखने को मिला है. लेकिन अब पूरी पिक्चर दिखाई जाएगी.

कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा

मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि इस घटना को बीजेपी इस तरह प्रचारित कर रही है कि जैसे नारायण त्रिपाठी विधायक कांग्रेस की सदस्यता लेकर वापस बीजेपी में आ गए हैं. सलूजा ने कहा कि नारायण त्रिपाठी तो पहले से बीजेपी में थे. विधानसभा में मत विभाजन के दौरान कांग्रेस के विधेयक के समर्थन में वोटिंग की थी. उसी समय उन्होंने बीजेपी की कारगुजारियों का खुलासा किया था और बीजेपी के नेतृत्व पर सवाल उठाए थे.

नरेंद्र सलूजा ने कहा कि नारायण त्रिपाठी ने बीजेपी के मुंह पर करारा तमाचा मारा है. राकेश सिंह कह रहे थे कि नारायण त्रिपाठी को कांग्रेस प्रलोभन देकर ले गई थी. लेकिन उन्हीं के मुंह पर नारायण त्रिपाठी मना कर रहे हैं कि मैं तो मैहर के विकास के लिए गया था, मुझे कोई प्रलोभन नहीं दिया गया. वैसे यह बेहतर नारायण त्रिपाठी बता सकते हैं कि उन्होंने समर्थन क्यों दिया था और उस समय बीजेपी की आलोचना क्यों की थी. बीजेपी को इतना उछलने की आवश्यकता नहीं है. यह तो सिर्फ ट्रेलर था, अभी पूरी पिक्चर बाकी है. कांग्रेस के संपर्क में अभी भाजपा के कई विधायक हैं.

Intro:भोपाल। विधानसभा के मानसून सत्र में मत विभाजन के दौरान भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस के पाले में जा खड़े हुए विधायक नारायण त्रिपाठी का हृदय परिवर्तन कल फिर देखने मिला, जब उन्होंने भाजपा कार्यालय पहुंचकर हमेशा भाजपा के साथ रहने की बात की और कहा कि वह तो मैहर के विकास के लिए मुख्यमंत्री से मिलजुल रहे थे। इस घटना को जहां बीजेपी घर वापसी के तौर पर पेश कर रही है तो कांग्रेस का कहना है कि नारायण त्रिपाठी कभी कांग्रेस में आए ही नहीं थे, जो बीजेपी में वापस चले गए हैं। वह तो विधानसभा में उन्होंने एक विधेयक पर मत विभाजन के दौरान कांग्रेस का समर्थन किया था और विधानसभा में ही भाजपा की नीतियों पर नाराजगी जताई थी। भाजपा को इस मामले में इतना खुश होने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस ने कहा है कि जो कुछ विधानसभा में घटा था, वह तो सिर्फ ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है। बीजेपी के कई विधायक अभी भी हमारे संपर्क में हैं।Body:मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि इस घटना को भाजपा इस तरह प्रचारित कर रही है कि जैसे नारायण त्रिपाठी विधायक कांग्रेस की सदस्यता लेकर वापस भाजपा में आ गए हैं,वह तो पहले से ही भाजपा के सदस्य थे। उन्होंने विधानसभा में मत विभाजन के दौरान कांग्रेस के विधेयक के समर्थन में मत दिया था। उसी समय उन्होंने भाजपा की कारगुजारियों का खुलासा किया था और भाजपा के नेतृत्व पर सवाल उठाए थे। उन्होंने भाजपा की रीती नीतियों पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस सरकार के कामों की खुलकर प्रशंसा की थी। अब वह तो ऐसे ही प्रसन्न हो रहे हैं, जैसे नारायण त्रिपाठी ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली हो और आप भाजपा में वापसी कर ली हो।Conclusion:नरेंद्र सलूजा ने कहा कि नारायण त्रिपाठी ने आपके मुंह पर करारा तमाचा मारा है। राकेश सिंह कह रहे थे कि नारायण त्रिपाठी को कांग्रेस प्रलोभन देकर ले गई थी। लेकिन उन्हीं के मुंह पर नारायण त्रिपाठी मना कर रहे हैं कि मैं तो मैहर के विकास के लिए गया था, मुझे कोई प्रलोभन नहीं दिया गया। वैसे यह बेहतर नारायण त्रिपाठी बता सकते हैं कि उन्होंने समर्थन क्यों दिया था और उस समय भाजपा की आलोचना क्यों की थी।भाजपा को इतना उछलने की आवश्यकता नहीं है।यह तो सिर्फ ट्रेलर था, अभी पूरी पिक्चर बाकी है।कांग्रेस के संपर्क में अभी भाजपा के कई विधायक हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.