भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बालिकाओं और महिलाओं के साथ बुरा बर्ताव करने वालों को सबक सिखाने के मूड में हैं. इसी दौरान राजधानी के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के मंच पर कथित तौर पर छेड़छाड़ के आरोपी अधिकारी के नजर आने पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने कथित आरोपी के मंच पर मौजूद रहने की तस्वीर साझा करते हुए सवाल उठाए हैं.
सीएम के मंच पर छेड़छाड़ का आरोपी, कांग्रेस ने बोला हमला: प्रदेश में छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसे मामलों के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का दौर जारी है. कई स्थानों पर आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ उनके आवासों पर बुलडोजर भी चलाए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री आरोपियों को सबक सिखाने के लिए अफसरशाही को लगातार निर्देश भी दे रहे हैं. कांग्रेस की ओर से साझा की गई तस्वीर में जो अधिकारी बताया गया है, वह स्कूल शिक्षा विभाग में जिला परियोजना समन्वयक है और उस पर एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. मामला राजधानी के कोहेफिजा थाने में दर्ज है.
-
स्कूली शिक्षा विभाग के जिस अधिकारी पर एक महिला ने छेड़छाड़ और प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई हुई है , वो अधिकारी मुख्यमंत्री के क़रीब और फ़ोटो में कैसे पहुँचा…?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) March 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह आपत्तिजनक है… pic.twitter.com/pMRfbLGU5w
">स्कूली शिक्षा विभाग के जिस अधिकारी पर एक महिला ने छेड़छाड़ और प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई हुई है , वो अधिकारी मुख्यमंत्री के क़रीब और फ़ोटो में कैसे पहुँचा…?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) March 23, 2022
यह आपत्तिजनक है… pic.twitter.com/pMRfbLGU5wस्कूली शिक्षा विभाग के जिस अधिकारी पर एक महिला ने छेड़छाड़ और प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई हुई है , वो अधिकारी मुख्यमंत्री के क़रीब और फ़ोटो में कैसे पहुँचा…?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) March 23, 2022
यह आपत्तिजनक है… pic.twitter.com/pMRfbLGU5w
नरेंद्र सलूजा ने फोटो जारी कर उठाए सवाल: मुख्यमंत्री 12 से 14 वर्ष तक के छात्रों के वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत के कार्यक्रम में हिस्सा लेने कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे थे. यहां प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के अलावा अन्य नेता भी थे. इस मौके की एक तस्वीर कांग्रेस के प्रदेशा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने साझा की और ट्वीट कर लिखा, स्कूल शिक्षा विभाग के जिस अधिकारी पर एक महिला ने छेड़छाड़ और प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई हुई है, वो अधिकारी मुख्यमंत्री के करीब और फोटो में कैसे पहुंचा यह आपत्तिजनक है.
इनपुट - आईएएनएस
2023 की जीत के लिए हार्ड हिंदुत्व की ओर शिवराज! क्या इससे बढ़ेगा बीजेपी का 10% वोट शेयर?