भोपाल। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि, मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार केश शिल्पीयों के साथ अन्याय कर रही है. प्रदेश कांग्रेस केश शिल्पी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सेन ने प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, सीएम हाउस में 30 से अधिक पंचायतें शिवराज सिंह चौहान द्वारा आयोजित की गई जो केवल कोरी साबित होकर रह गई हैं, सरकार ने किसी भी समाज का भला नहीं किया है.
9 साल में भी पूरी नहीं हुईं घोषणाएं
विनोद सेन ने आरोप लगाते हुए कहा कि, 29 जनवरी 2013 को मुख्यमंत्री निवास पर केश शिल्पी पंचायत हुई थी इसमें शिवराज सिंह चौहान ने बहुत वाहवाही लूटी थी. केश शिल्पी सेन समाज पंचायत को 9 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन केश शिल्पी पंचायत में केश शिल्पी सेन समाज से जो वादे किए, जो घोषणाएं की, उनको आज तक मुख्यमंत्री पूरा नहीं कर पाए है. वहीं केश शिल्पी सेलून संचालकों को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सेलून कार्य करने के लिए जगह भी चिन्हित कर जमीन के पट्टे दिए जाने की घोषणा की थी, लेकिन आज तक पट्टे नहीं दिए गये हैं.
आंदोलन कर रहे छात्रों की कलेक्टर ने ली 'क्लास', एनएसयूआई नेता को भिजवाया थाने, देखें वीडियो
अनुसूचित जाति में शामिल करने की घोषणा
अधूरी केश शिल्पी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सेन के मुताबिक, सैलून संचालकों को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन के पट्टे दिए जाने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब तक यह काम नहीं हुआ. वहीं सेन समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए विधानसभा सत्र के दौरान अशासकीय संकल्प पत्र केंद्र सरकार को भेजने का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज तक नहीं भेजा गया. इसके साथ ही केश शिल्पियों के पंजीयन करने की घोषणा की गई थी लेकिन आज तक पोर्टल बंद है. सेन समाज के छात्रों को छात्रवृत्ति देने पर भी कोई विचार नहीं किया गया. वही केश शिल्पी मंडल की घोषणा केवल कागजों तक ही सीमित रह गई।
21000 झूठी घोषणाएं
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि, सीएम शिवराज सिंह द्वारा 21 हजार से अधिक झूठी घोषणाएं की गई हैं. पंचायतों के जरिए केवल समाजों के लोगों को बुलाकर झूठे आश्वासन देना और ठगने का काम सरकार द्वारा किया जा रहा है. झूठ और छल की भाजपा सरकार को सेन समाज आने वाले विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएगा.
हमारे बाबा भी थे कांग्रेसी, कहकर हंस पड़े मुख्यमंत्री शिवराज! सुने पूरा बयान
मप्र में 50 लाख से अधिक वोटर
भूपेंद्र गुप्ता के अनुसार, प्रदेश में सेन समाज के 50 लाख से अधिक मतदाता हैं, जो कि चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इन वोटरों को रिझाने के लिए 9 साल पहले केस शिल्पी पंचायत का आयोजन कर लोक लुभावनी घोषणाएं की थी, जिन पर अब तक कोई अमल नहीं होने से सेन समाज नाराज है।