भोपाल। शासन के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश में एक जनवरी से महाविद्यालय खुलेंगे, लेकिन शासन ने अब तक महाविद्यालयों को खोलने की तैयारियों के लिए कॉलेजों को कोई दिशा निर्देश नहीं दिए हैं. राजधानी के मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय में तीन हजार छात्र अध्ययनरत हैं. प्राचार्य का कहना है कि कॉलेज कब खुलेंगे, इसके लिए तो शासन के आदेश आ चुके हैं. लेकिन कॉलेजों में क्या गाइडलाइन होंगी किस तरह से कक्षाएं लगाई जाएंगी यह दिशा निर्देश अब तक नहीं आए हैं. ऐसे में अगर 3 हजार छात्र कॉलेज आएंगे तो कोरोना गाइडलाइन का पालन कैसे किया जाएगा, इसके लिए हम भी चिंता में हैं, उन्होंने कहा कि शासन के दिशा निर्देशों का इंतजार है, उस हिसाब से हम कॉलेज में कक्षाएं लगाएंगे.
मध्य प्रदेश में 1 जनवरी से खुलेंगे कॉलेज, शासन की अब तक कोई तैयारी नहीं - एलएनसीटी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट
मध्य प्रदेश में हाई सेकंडरी स्कूल खुलने के बाद अब 1 जनवरी से कॉलेज खोले जा रहा हैं, निजी कॉलेज इसके लिए अपने स्तर पर तैयारी कर रहे हैं तो वहीं सरकारी महाविद्यालय निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं, हालांक शासन की अब तक कॉलेज खोलने को लेकर कोई तैयारी नहीं है.
भोपाल। शासन के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश में एक जनवरी से महाविद्यालय खुलेंगे, लेकिन शासन ने अब तक महाविद्यालयों को खोलने की तैयारियों के लिए कॉलेजों को कोई दिशा निर्देश नहीं दिए हैं. राजधानी के मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय में तीन हजार छात्र अध्ययनरत हैं. प्राचार्य का कहना है कि कॉलेज कब खुलेंगे, इसके लिए तो शासन के आदेश आ चुके हैं. लेकिन कॉलेजों में क्या गाइडलाइन होंगी किस तरह से कक्षाएं लगाई जाएंगी यह दिशा निर्देश अब तक नहीं आए हैं. ऐसे में अगर 3 हजार छात्र कॉलेज आएंगे तो कोरोना गाइडलाइन का पालन कैसे किया जाएगा, इसके लिए हम भी चिंता में हैं, उन्होंने कहा कि शासन के दिशा निर्देशों का इंतजार है, उस हिसाब से हम कॉलेज में कक्षाएं लगाएंगे.