ETV Bharat / city

एमपी में बन रहे जामुन और शहद के कोल्ड ड्रिंक, स्वाद के साथ बढ़ाएगा इम्यूनिटी, इस नाम से बाजार में उतारा जाएगा - Jambu Cola and Madhu Cola

मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज संघ (MP State Minor Forest Produce Association) शहद और जामुन से तैयार दो कोल्ड ड्रिंक बनाने की तैयारी कर रहा है. इसे ब्रांड विंध्या वैली के तहत जम्बू कोला और मधु कोला के नाम से बाजार में उतारा जाएगा. प्रारंभिक परीक्षणों में पेय पास हो गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान को टेस्ट कराने के बाद इसका लोकार्पण किया जाएगा. (Cold drinks of berries and honey)

Cold drinks of berries and honey
मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज संघ
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 2:38 PM IST

भोपाल। हेल्थ को लेकर अवेयर रहने के चलते कोल्ड ड्रिंक से तौबा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. जल्द ऐसा कोल्ड ड्रिंक में आने वाला है जिसे आप बेफिक्र होकर पी सकेंगे, इसे पीने से इम्यूनिटी बढ़ेगी. मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज संघ शहद और जामुन से तैयार दो कोल्ड ड्रिंक बनाने की तैयारी कर रहा है. इसे ब्रांड विंध्या वैली (vindhya valley) के तहत जम्बू कोला और मधु कोला के नाम से बाजार में उतारा जाएगा.

ऐसे तैयार होगा यह कोल्ड ड्रिंक: विटामिन सी से भरपूर जामुन और विटामिन बी वाले शहद को आयुर्वेद में गुणकारी माना गया है. आयुर्वेदिक विशेषज्ञों की मदद से लघु वनोपज संघ इन जामुन और शहद से कोल्ड ड्रिंक बनाने में जुटा है. जामुन के गूदे को निकाल कर इसमें जरूरी सामग्री मिलाकर इसका कोल्ड ड्रिंक तैयार की जाएगी. वहीं शहद से भी इसी तरह कोल्ड ड्रिंक बनाई जाएगी. दोनों ड्रिंक लंबे वक्त तक खराब न हों इसके लिए फर्टिलाइज किया जाएगा.

मध्यप्रदेश में जामुन और शहद से तैयार हो रही कोल्ड ड्रिंक

सीएम शिवराज को कराया जाएगा टेस्ट: आयुर्वेदिक विशेषज्ञ शशांक झा ने बताया कि आयुर्वेद में जामुन और शहद को फायदेमंद बताया गया है. जम्मू कोला और मधु कोला का (Jambu Cola and Madhu Cola) शुरुआती परीक्षण पूरा हो चुका है. दोनों पेय को विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और वन विभाग के मंत्री से टेस्ट करवाया गया. जिसके बाद स्वाद में और सुधार किया जा रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान को टेस्ट कराने के बाद इसका लोकार्पण होगा.

एमपी में आज से शुरू हो गया 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण, भोपाल में सीएम ने किया शुभारंभ

ली जाएगी अनुमति: दोनों कोल्ड ड्रिंक को बेहतर इम्युनिटी बूस्टर बताया जा रहा है. वनोपज संघ भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण से भी इसकी अनुमति लेगा. दोनों पेय पदार्थ को शुरु में छोटे स्तर पर मार्केट में उतारा जाएगा. प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया जाएगा. साथ ही एफएसएसएआई का पंजीयन लिया जाएगा. विंध्या हर्बल के तहत करीब 300 से ज्यादा आयुर्वेदिक उत्पाद का निर्माण और बेचा जाता है.
(Cold drinks of berries and honey being made in MP)

भोपाल। हेल्थ को लेकर अवेयर रहने के चलते कोल्ड ड्रिंक से तौबा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. जल्द ऐसा कोल्ड ड्रिंक में आने वाला है जिसे आप बेफिक्र होकर पी सकेंगे, इसे पीने से इम्यूनिटी बढ़ेगी. मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज संघ शहद और जामुन से तैयार दो कोल्ड ड्रिंक बनाने की तैयारी कर रहा है. इसे ब्रांड विंध्या वैली (vindhya valley) के तहत जम्बू कोला और मधु कोला के नाम से बाजार में उतारा जाएगा.

ऐसे तैयार होगा यह कोल्ड ड्रिंक: विटामिन सी से भरपूर जामुन और विटामिन बी वाले शहद को आयुर्वेद में गुणकारी माना गया है. आयुर्वेदिक विशेषज्ञों की मदद से लघु वनोपज संघ इन जामुन और शहद से कोल्ड ड्रिंक बनाने में जुटा है. जामुन के गूदे को निकाल कर इसमें जरूरी सामग्री मिलाकर इसका कोल्ड ड्रिंक तैयार की जाएगी. वहीं शहद से भी इसी तरह कोल्ड ड्रिंक बनाई जाएगी. दोनों ड्रिंक लंबे वक्त तक खराब न हों इसके लिए फर्टिलाइज किया जाएगा.

मध्यप्रदेश में जामुन और शहद से तैयार हो रही कोल्ड ड्रिंक

सीएम शिवराज को कराया जाएगा टेस्ट: आयुर्वेदिक विशेषज्ञ शशांक झा ने बताया कि आयुर्वेद में जामुन और शहद को फायदेमंद बताया गया है. जम्मू कोला और मधु कोला का (Jambu Cola and Madhu Cola) शुरुआती परीक्षण पूरा हो चुका है. दोनों पेय को विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और वन विभाग के मंत्री से टेस्ट करवाया गया. जिसके बाद स्वाद में और सुधार किया जा रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान को टेस्ट कराने के बाद इसका लोकार्पण होगा.

एमपी में आज से शुरू हो गया 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण, भोपाल में सीएम ने किया शुभारंभ

ली जाएगी अनुमति: दोनों कोल्ड ड्रिंक को बेहतर इम्युनिटी बूस्टर बताया जा रहा है. वनोपज संघ भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण से भी इसकी अनुमति लेगा. दोनों पेय पदार्थ को शुरु में छोटे स्तर पर मार्केट में उतारा जाएगा. प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया जाएगा. साथ ही एफएसएसएआई का पंजीयन लिया जाएगा. विंध्या हर्बल के तहत करीब 300 से ज्यादा आयुर्वेदिक उत्पाद का निर्माण और बेचा जाता है.
(Cold drinks of berries and honey being made in MP)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.