भोपाल। मध्य प्रदेश में अब कोरोना उत्पात मचा रहा है, प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी भी इसकी जद में आए हैं, स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की 3 और अधिकारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद सीएम शिवराज ने सभी अधिकारियों के से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बात की है.
सीएम शिवराज ने पल्लवी जैन से बात करते हुए कहा उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है, वो पूरी तरह से अपना ध्यान रखें और उपचार कराएं. सीएम ने अधिकारियों के कामों की सराहना करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपनी पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं और प्रदेश को कोरोना के इस संक्रमण से बचाने में जुटे हैं.
-
भोपाल के मरीजों की हालत अच्छी है, कम्युनिटी स्प्रेड की कोई स्थिति नहीं है।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) April 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
--
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने की एम्स डॉयरेक्टर और मेडिसिन हेड से चर्चा।
----
Read more :- https://t.co/u0PenvOUQx#MPFightsCorona pic.twitter.com/G2O2AMJ6tf
">भोपाल के मरीजों की हालत अच्छी है, कम्युनिटी स्प्रेड की कोई स्थिति नहीं है।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) April 5, 2020
--
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने की एम्स डॉयरेक्टर और मेडिसिन हेड से चर्चा।
----
Read more :- https://t.co/u0PenvOUQx#MPFightsCorona pic.twitter.com/G2O2AMJ6tfभोपाल के मरीजों की हालत अच्छी है, कम्युनिटी स्प्रेड की कोई स्थिति नहीं है।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) April 5, 2020
--
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने की एम्स डॉयरेक्टर और मेडिसिन हेड से चर्चा।
----
Read more :- https://t.co/u0PenvOUQx#MPFightsCorona pic.twitter.com/G2O2AMJ6tf
पल्लवी जैन के अलावा सीएम ने अन्य कई अधिकारियों से भी बात करते हुए उनका स्वास्थ्य हाल जाना, सीएम ने सभी को आश्वासन दिया है कि जब तक वो ठीक नहीं हो जाते, तब तक उनका पूरा ध्यान रखा जाएगा. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उन्होंने होम आईसोलेट करवा दिया. जबकि आज स्वास्थ्य विभाग के तीन और अधिकारियों की स्वास्थ्य रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे अधिकारियों में भी भय का माहौल बन रहा है.