भोपाल। मध्य प्रदेश में बदलाव की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को दिल्ली दौरे पर रहे. इस दौरान वो राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से भी मुलाकात की. इसके अलावा सीएम बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले. इस दौरान प्रदेश के तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. सीएम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर प्रदेश के हालात की जानकारी देंगे. इसके अलावा उनका वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से भी मिलने का कार्यक्रम. इस दौरान सीएम राज्य में बाढ़ और बारिश से बने हालातों पर उनसे मदद मांग सकते हैं. बीजेपी के संसदीय बोर्ड से हटाए जाने और राज्य में चल रही सत्ता परिवर्तन की अटकलों के बीच सीएम का दिल्ली दौरा महत्तवपूर्ण माना जा रहा है.
-
आज मैंने, महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से भेंट कर उन्हें मध्यप्रदेश आने का निमंत्रण भी दिया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अपना अमूल्य समय देने के लिए महामहिम जी के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं। @rashtrapatibhvn
">आज मैंने, महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से भेंट कर उन्हें मध्यप्रदेश आने का निमंत्रण भी दिया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 30, 2022
अपना अमूल्य समय देने के लिए महामहिम जी के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं। @rashtrapatibhvnआज मैंने, महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से भेंट कर उन्हें मध्यप्रदेश आने का निमंत्रण भी दिया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 30, 2022
अपना अमूल्य समय देने के लिए महामहिम जी के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं। @rashtrapatibhvn
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से की भेंट: मंगलवार के दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात की. इसके बाद वे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले. इस मुलाकात के वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को अपनी और मध्यप्रदेश की जनता की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.सीएम ने लिखा एक जनसेवी और कर्मठ राष्ट्रपति देश को मिली हैं उनसे प्रेरणा प्राप्त कर मध्यप्रदेश भी आगे बढ़ेगा.
-
आज नई दिल्ली में @BJP4India राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @JPNadda जी से सौजन्य भेंट की और इस अवसर पर प्रदेश में विकास एवं जनकल्याण के विभिन्न कार्यों एवं प्रयासों से अवगत कराया।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं माननीय नड्डा जी के सतत सहयोग, समर्थन एवं मार्गदर्शन के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं। pic.twitter.com/1nLQHwM3F6
">आज नई दिल्ली में @BJP4India राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @JPNadda जी से सौजन्य भेंट की और इस अवसर पर प्रदेश में विकास एवं जनकल्याण के विभिन्न कार्यों एवं प्रयासों से अवगत कराया।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 30, 2022
मैं माननीय नड्डा जी के सतत सहयोग, समर्थन एवं मार्गदर्शन के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं। pic.twitter.com/1nLQHwM3F6आज नई दिल्ली में @BJP4India राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @JPNadda जी से सौजन्य भेंट की और इस अवसर पर प्रदेश में विकास एवं जनकल्याण के विभिन्न कार्यों एवं प्रयासों से अवगत कराया।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 30, 2022
मैं माननीय नड्डा जी के सतत सहयोग, समर्थन एवं मार्गदर्शन के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं। pic.twitter.com/1nLQHwM3F6
बीजेपी अध्यक्ष से भी मिले शिवराज: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की और उन्हें प्रदेश के बारे में जानकारी दी. इस मुलाकात के वीडियो भी ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा जेपी नड्डा जी से सौजन्य भेंट की और इस अवसर पर प्रदेश में विकास एवं जनकल्याण के विभिन्न कार्यों एवं प्रयासों से अवगत कराया. मैं माननीय नड्डा जी के सतत सहयोग, समर्थन एवं मार्गदर्शन के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं.इसके अलावा उन्होंने नवकरणीय उर्जा मंत्री आरके सिंह से भी मुलाकात की.
-
नई दिल्ली में आज केंद्रीय मंत्री श्री @RajKSinghIndia जी से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उनसे मध्यप्रदेश में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के विस्तार के संबंध में सकारात्मक चर्चा हुई। मैं उनके सतत सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। pic.twitter.com/rOU3LPZvcc
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">नई दिल्ली में आज केंद्रीय मंत्री श्री @RajKSinghIndia जी से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उनसे मध्यप्रदेश में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के विस्तार के संबंध में सकारात्मक चर्चा हुई। मैं उनके सतत सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। pic.twitter.com/rOU3LPZvcc
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 30, 2022नई दिल्ली में आज केंद्रीय मंत्री श्री @RajKSinghIndia जी से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उनसे मध्यप्रदेश में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के विस्तार के संबंध में सकारात्मक चर्चा हुई। मैं उनके सतत सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। pic.twitter.com/rOU3LPZvcc
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 30, 2022
इधर मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें: दिल्ली दौरे के दौरान सीएम शिवराज की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई मुलाकात को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी हैं. माना जा रहा है कि मुलाकात के दौरान शिवराज और नड्डा के बीच प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई होगी. प्रदेश मंत्रिमंडल में फिलहाल 4 पद रिक्त हैं. इसमें से तीन पद उपचुनाव में सिंधिया समर्थक तीन मंत्रियों इमरती देवी, गिर्राज दंडोतिया व रघुराज कंषाना के हारने के बाद से खाली हैं. मौजूदा मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 35 पद हैं जिसमें फिलहाल 30 मंत्री हैं.
किस किससे मिलेंगे शिवराज: मंगलवार देर रात सीएम भोपाल लौट जाएंगे. इससे पहले वे वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान वे प्रदेश में हुई बारिश और उससे पैदा हुए हालात और उनकी सरकार की ओर से चलाए गए राहत अभियान की जानकारी दे सकते हैं.