ETV Bharat / city

शिवराज का वार- बीजेपी कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया, कमलनाथ बोले- बीजेपी ने स्वीकार की हार

मतदान के बीच बीजेपी-कांग्रेस में जुबानी जंग छिड़ी हुई है. मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया, तो वहीं कांग्रेस ने सीएम के जनजातीय गौरव संवाद कार्यक्रम को आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया.

मतदान पर 'घमासान'!
मतदान पर 'घमासान'!
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 5:13 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 8:37 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट में वोटिंग हुई. इस बीच बीजेपी-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग भी तेज होती गई. . मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर मतदान को प्रभावित करने के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोलिंग बूथों में जाकर गुंडागर्दी की और बीजेपी कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया. दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी बीजेपी के जनजातीय गौरव संवाद कार्यक्रम पर सवाल उठाए, और इसे आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया.

कांग्रेस पोलिंग बूथ में कर रही गुंडागर्दी : CM
सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस उपचुनाव में संभावित पराजय से बौखला गई है. चुनाव के पहले भी उन्होंने अनैतिक साधनों का इस्तेमाल किया. पैसे बांटे, गुंडागर्दी और दादागिरी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनता को धमकाया. विशेषकर पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में मारपीट की गई. पृथ्वीपुर शहर में पोलिंग बूथ 94 सहित अनेकों पोलिंग बूथ पर जनता को धमकाया, डराया और भगाया. कांग्रेस के पोलिंग एजेंटों ने बीजेपी कार्यकर्ता को डराया, धमकाया र पीटने का काम किया.

मतदान पर 'घमासान'!

अनैतिकता की हद हो गई : शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि अनैतिकता की हद हो गई है. पहले भी अनैतिक साधनों का उपयोग किया और अब संभावित पराजय से बौखलाकर डराना धमकाना, हजार-हजार रुपए में वोट का लालच देना. ये सारे काम कांग्रेस कर रही है.

मतदान केंद्र में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, शादी से पहले जिम्मेदार नागरिक का निभाया फर्ज, Video देखें

'आयोग से झूठी शिकायत कर रही कांग्रेस'

शिवराज ने आगे कहा कि कांग्रेस के नेता, उनके अध्यक्ष, अधिकारी और कर्मचारियों को अपमानित कर रहे हैं. उनको डरा धमका रहे हैं. झूठी शिकायतें चुनाव आयोग को कर रहे हैं. कर्मचारियों को देख लेने की धमकी दी जा रही है. इन अनैतिक साधनों का गुंडागर्दी और आतंक का इस्तेमाल करके कांग्रेस जीत नहीं सकती. जनता जग गई है, जनता वोट देने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन कांग्रेस किसी भी कीमत पर चुनाव जीतने के लिए रणनीति बना रही है, जो आज के दौर में सफल नहीं होगी.

  • शिवराज जी, पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर दिया गया आप का बयान बता रहा है कि आपने मतदान समाप्ति के कुछ घंटों पूर्व ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और हार की बौखलाहट में आपके द्वारा कांग्रेस पर झूठे व मनगढ़ंत आरोप लगाए गए हैं।

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिवराज ने स्वीकार की हार-कमलनाथ

सीएम के आरोपों पर कमलनाथ ने पलटवार किया है. कमलनाथ ने कहा कि, शिवराज जी, पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर दिया गया आप का बयान बता रहा है कि आपने मतदान समाप्ति के कुछ घंटों पूर्व ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और हार की बौखलाहट में आपके द्वारा कांग्रेस पर झूठे व मनगढ़ंत आरोप लगाए गए हैं.

भोपाल। मध्य प्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट में वोटिंग हुई. इस बीच बीजेपी-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग भी तेज होती गई. . मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर मतदान को प्रभावित करने के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोलिंग बूथों में जाकर गुंडागर्दी की और बीजेपी कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया. दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी बीजेपी के जनजातीय गौरव संवाद कार्यक्रम पर सवाल उठाए, और इसे आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया.

कांग्रेस पोलिंग बूथ में कर रही गुंडागर्दी : CM
सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस उपचुनाव में संभावित पराजय से बौखला गई है. चुनाव के पहले भी उन्होंने अनैतिक साधनों का इस्तेमाल किया. पैसे बांटे, गुंडागर्दी और दादागिरी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनता को धमकाया. विशेषकर पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में मारपीट की गई. पृथ्वीपुर शहर में पोलिंग बूथ 94 सहित अनेकों पोलिंग बूथ पर जनता को धमकाया, डराया और भगाया. कांग्रेस के पोलिंग एजेंटों ने बीजेपी कार्यकर्ता को डराया, धमकाया र पीटने का काम किया.

मतदान पर 'घमासान'!

अनैतिकता की हद हो गई : शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि अनैतिकता की हद हो गई है. पहले भी अनैतिक साधनों का उपयोग किया और अब संभावित पराजय से बौखलाकर डराना धमकाना, हजार-हजार रुपए में वोट का लालच देना. ये सारे काम कांग्रेस कर रही है.

मतदान केंद्र में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, शादी से पहले जिम्मेदार नागरिक का निभाया फर्ज, Video देखें

'आयोग से झूठी शिकायत कर रही कांग्रेस'

शिवराज ने आगे कहा कि कांग्रेस के नेता, उनके अध्यक्ष, अधिकारी और कर्मचारियों को अपमानित कर रहे हैं. उनको डरा धमका रहे हैं. झूठी शिकायतें चुनाव आयोग को कर रहे हैं. कर्मचारियों को देख लेने की धमकी दी जा रही है. इन अनैतिक साधनों का गुंडागर्दी और आतंक का इस्तेमाल करके कांग्रेस जीत नहीं सकती. जनता जग गई है, जनता वोट देने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन कांग्रेस किसी भी कीमत पर चुनाव जीतने के लिए रणनीति बना रही है, जो आज के दौर में सफल नहीं होगी.

  • शिवराज जी, पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर दिया गया आप का बयान बता रहा है कि आपने मतदान समाप्ति के कुछ घंटों पूर्व ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और हार की बौखलाहट में आपके द्वारा कांग्रेस पर झूठे व मनगढ़ंत आरोप लगाए गए हैं।

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिवराज ने स्वीकार की हार-कमलनाथ

सीएम के आरोपों पर कमलनाथ ने पलटवार किया है. कमलनाथ ने कहा कि, शिवराज जी, पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर दिया गया आप का बयान बता रहा है कि आपने मतदान समाप्ति के कुछ घंटों पूर्व ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और हार की बौखलाहट में आपके द्वारा कांग्रेस पर झूठे व मनगढ़ंत आरोप लगाए गए हैं.

Last Updated : Oct 30, 2021, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.