भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने कहा है कि मध्य प्रदेश शीघ्र ही समृद्ध विकसित और आत्मनिर्भर प्रदेश की पहचान बनाएगा. सभी वर्गों का कल्याण सुनिश्चित करते हुए आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का लक्ष्य हासिल करेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संकट की परिस्थितियों में आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया है. इसके अंतर्गत आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण तेजी से किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की स्वतंत्रता जिन बलिदानियों के कारण मिली है उनका पुण्य स्मरण करते हुए इस वर्ष छोटे स्वरूप में स्वतंत्र दिवस मनाया जा रहा है.
सीएम ने उम्मीद जताई है कि प्रदेश के नागरिक वर्तमान में कोरोना से सामना करते हुए प्रदेश की प्रगति के लिए सहभागी बनेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना को देखते हुए कही भीड़ न लगाएं और स्वतंत्रता दिवस मनाएं.