भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धनतेरस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. सीएम ने कहा कि सरकारी खजाने में कड़की चल रही है. इसलिए सभी लोग पक्का बिल लें, ताकि टैक्स का पैसा सरकार के पास आए. साथ ही सीएम शिवराज सिंह ने सभी से कोरोना की दूसरी वैक्सीन लगाने की अपील की.
'पक्का बिल जरूर लें'
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि धनतेरस के दिन ईश्वर से प्रार्थना की कि लोगों के घरों में खूब धन बरसे. फिलहाल मध्यप्रदेश का खजाना कड़की कै दौर से गुजर रहा है. लिहाजा जो भी लोग सामान ले वह पक्का बिल ले, जिससे टैक्स खजाने में जाए. मुख्यमंत्री ने व्यापारियों से भी ईमानदारी से व्यापार करने की अपील की.
धनतेरस पर बीजेपी के घर 'वोटवर्षा', कांग्रेस बोली- मशीनरी का हुआ दुरुपयोग
'कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज जरूर लें'
सीएम ने ये भी अपील की है कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है, वे तुरंत लगवाएं. ताकि तीसरी लहर की आशंका नहीं हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने भगवान से प्रार्थना की है कि सभी के घरों में सुख समृद्धि आए, धनवर्षा हो. प्रदेशवासी सुखी रहें.