ETV Bharat / city

कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मिले सीएम शिवराज, ग्रीष्मकालीन मूंग का उपार्जन बढ़ाने की मांग - सीएम शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग के उपार्जन को बढ़ाने की मांग की है.

कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मिले सीएम शिवराज
कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मिले सीएम शिवराज
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 6:03 PM IST

भोपाल/दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में केन्द्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात की और किसानों के विकास और कल्याण के संबंध में चर्चा की. मुलाकात के दौरान सीएम शिवराज ने बचे हुए मूंग का उपार्जन करने की अनुमति देने की भी मांग की है. इस संबंध में केन्द्रीय कृषि मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मिले सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात कर ग्रीष्मकालीन मूंग 12 लाख मीट्रिक टन और ग्रीष्मकालीन उड़द 0.61 लाख मीट्रिक टन के उपार्जन का लक्ष्य प्रदान करने की अनुमति मांगी है. सीएम शिवराज ने ट्वीट में बताया कि साल 2020-21 में प्रदेश का कुल दलहन उत्पादन 64.94 लाख मीट्रिक टन है. खरीफ 2020 में दलहन फसलों का उत्पादन नहीं किया गया है. रबी 2020-21 में दलहन फसलों का 1.94 मीट्रिक टन उपार्जन किया गया जबकि कुल उपार्जन का लक्ष्य 17.23 लाख होता है. इसलिए 17.23 लाख मी टन उपार्जन किया जाना शेष है.

  • मध्यप्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग का 3,16,892 किसानों द्वारा 8.36 लाख हेक्टेयर रकबे का पंजीयन कराया गया है जिसका उत्पादन 12.12 लाख मीट्रिक टन होता है। हमें 1.34 लाख मीट्रिक टन उपार्जन का लक्ष्य मिला था। https://t.co/fYP7EoYCby

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केन्द्रीय कृषि मंत्री ने दिया आश्वासन

केन्द्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया. सीएम ने कहा कि कृषि मंत्री से मुलकात कर किसानों के विकास और कल्याण के संबंध में विशेष चर्चा की गई है. एमपी में इस बार मूंग का बंपर उत्पादन हुआ है, लेकिन हम सभी किसानों के मूंग का उपार्जन नहीं कर पाए हैं. एमपी को 1.34 लाख मीट्रिक टन मूंग उपार्जन का लक्ष्य मिला था, जिसे पूरा कर लिया गया है. अब कृषि मंत्री से बचे हुए मूंग के उपार्जन की अनुमति मांगी गई है.

  • आज नई दिल्ली में केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री @mansukhmandviya जी से मुलाकात कर मध्यप्रदेश में खरीफ फसलों के लिये DAP व यूरिया के आवंटन का अनुरोध किया। pic.twitter.com/bdRD1o0RzP

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

MP सरकार ने केन्द्र को लिखा पत्र, समर्थन मूल्य पर 3 लाख मीट्रिक टन मूंग खरीदी की मांगी अनुमति

किसानों की आय दोगुना करने का प्रयास

सीएम शिवराज ने बताया कि कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने उन्हें जल्द उपार्जन की अनुमति देने का आश्वासन दिया है. सीएम शिवराज ने बताया कि कृषि मंत्रालय ने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए हैं. सीएम ने कहा कि सोयाबीन, धान और गेहूं के बाद मूंग मध्य प्रदेश की तीसरी फसल है. तीसरी फसल के रूप में मूंग का उत्पादन किया जाता है. यह किसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास है.

केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री से मुलाकात

इसके अलावा दिल्ली में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया से भी मुलाकात की. सीएम ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री से मुलाकात कर एमपी में खरीफ फसलों के लिए DAP और यूरिया का आवंटन करने की मांग की है.

भोपाल/दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में केन्द्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात की और किसानों के विकास और कल्याण के संबंध में चर्चा की. मुलाकात के दौरान सीएम शिवराज ने बचे हुए मूंग का उपार्जन करने की अनुमति देने की भी मांग की है. इस संबंध में केन्द्रीय कृषि मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मिले सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात कर ग्रीष्मकालीन मूंग 12 लाख मीट्रिक टन और ग्रीष्मकालीन उड़द 0.61 लाख मीट्रिक टन के उपार्जन का लक्ष्य प्रदान करने की अनुमति मांगी है. सीएम शिवराज ने ट्वीट में बताया कि साल 2020-21 में प्रदेश का कुल दलहन उत्पादन 64.94 लाख मीट्रिक टन है. खरीफ 2020 में दलहन फसलों का उत्पादन नहीं किया गया है. रबी 2020-21 में दलहन फसलों का 1.94 मीट्रिक टन उपार्जन किया गया जबकि कुल उपार्जन का लक्ष्य 17.23 लाख होता है. इसलिए 17.23 लाख मी टन उपार्जन किया जाना शेष है.

  • मध्यप्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग का 3,16,892 किसानों द्वारा 8.36 लाख हेक्टेयर रकबे का पंजीयन कराया गया है जिसका उत्पादन 12.12 लाख मीट्रिक टन होता है। हमें 1.34 लाख मीट्रिक टन उपार्जन का लक्ष्य मिला था। https://t.co/fYP7EoYCby

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केन्द्रीय कृषि मंत्री ने दिया आश्वासन

केन्द्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया. सीएम ने कहा कि कृषि मंत्री से मुलकात कर किसानों के विकास और कल्याण के संबंध में विशेष चर्चा की गई है. एमपी में इस बार मूंग का बंपर उत्पादन हुआ है, लेकिन हम सभी किसानों के मूंग का उपार्जन नहीं कर पाए हैं. एमपी को 1.34 लाख मीट्रिक टन मूंग उपार्जन का लक्ष्य मिला था, जिसे पूरा कर लिया गया है. अब कृषि मंत्री से बचे हुए मूंग के उपार्जन की अनुमति मांगी गई है.

  • आज नई दिल्ली में केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री @mansukhmandviya जी से मुलाकात कर मध्यप्रदेश में खरीफ फसलों के लिये DAP व यूरिया के आवंटन का अनुरोध किया। pic.twitter.com/bdRD1o0RzP

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

MP सरकार ने केन्द्र को लिखा पत्र, समर्थन मूल्य पर 3 लाख मीट्रिक टन मूंग खरीदी की मांगी अनुमति

किसानों की आय दोगुना करने का प्रयास

सीएम शिवराज ने बताया कि कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने उन्हें जल्द उपार्जन की अनुमति देने का आश्वासन दिया है. सीएम शिवराज ने बताया कि कृषि मंत्रालय ने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए हैं. सीएम ने कहा कि सोयाबीन, धान और गेहूं के बाद मूंग मध्य प्रदेश की तीसरी फसल है. तीसरी फसल के रूप में मूंग का उत्पादन किया जाता है. यह किसानों की आय दोगुनी करने का प्रयास है.

केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री से मुलाकात

इसके अलावा दिल्ली में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया से भी मुलाकात की. सीएम ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री से मुलाकात कर एमपी में खरीफ फसलों के लिए DAP और यूरिया का आवंटन करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.