भोपाल। मध्यप्रदेश में निजी स्कूलों की ज्यादा फीस वसूलने के मामले में अब प्रदेश के मुखिया सख्त हो गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश दिए हैं और कहा कि प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी. इस संकटकाल में निजी स्कूलों को अभिभावकों से अनाप शनाप फीस वसूलने नहीं दिया जाएगा.
प्रदेश समेत भोपाल, इंदौर और दूसरे शहरों में निजी स्कूलों की मनमानी फीस को लेकर अभिभावक खासे परेशान हैं. अभिभावक संघ ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों समेत मुख्यमंत्री को भी निजी स्कूलों द्वारा बढ़ाई गई फीस को लेकर पत्र लिखा था. लेकिन अब अभिभावकों की परेशानी दूर होती नजर आ रही है.
-
कल इंदौर में मुझे कुछ बहनों ने मिलकर निजी स्कूलों द्वारा फीस को लेकर की जा रही मनमानी से अवगत कराया था।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैंने आज अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दे दिए हैं। निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी। इस संकटकाल में उन्हें अभिभावकों से अनाप-शनाप फीस वसूलने नहीं दिया जाएगा। pic.twitter.com/IJWJOVqCJv
">कल इंदौर में मुझे कुछ बहनों ने मिलकर निजी स्कूलों द्वारा फीस को लेकर की जा रही मनमानी से अवगत कराया था।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 29, 2020
मैंने आज अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दे दिए हैं। निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी। इस संकटकाल में उन्हें अभिभावकों से अनाप-शनाप फीस वसूलने नहीं दिया जाएगा। pic.twitter.com/IJWJOVqCJvकल इंदौर में मुझे कुछ बहनों ने मिलकर निजी स्कूलों द्वारा फीस को लेकर की जा रही मनमानी से अवगत कराया था।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 29, 2020
मैंने आज अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दे दिए हैं। निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी। इस संकटकाल में उन्हें अभिभावकों से अनाप-शनाप फीस वसूलने नहीं दिया जाएगा। pic.twitter.com/IJWJOVqCJv
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निजी स्कूलों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने खुद इस मामले में ट्विटर पर लिखा कि, निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी. इस संकटकाल में निजी स्कूलों को अभिभावकों से अनाप- शनाप फीस वसूलने नहीं दिया जाएगा. इंदौर प्रवास के दौरान कुछ महिलाओं ने सीएम शिवराज का काफिला रोककर उनसे निजी स्कूलों की शिकायत की थी.
बता दें, शुक्रवार को सीएम शिवराज के इंदौर दौरे के दौरान कुछ महिलाओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिल रोक दिया था और फीस को लेकर शिकायत की थी, मुख्यमंत्री ने महिलाओं की शिकायत को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया था. उन्होंने कहा था कि, वो जल्द ही इस मामले को सुलझाने की कोशिश करेंगे.