भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश वासियों और देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि 1950 में संविधान लागू होने के बाद से संविधान भारत की आत्मा बन चुका है. आत्मा को शुद्ध रखना, इसे बुराईयों से बचाना और सुरक्षित रखना हर नागरिक का कर्तव्य है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस भारत के संविधान में आस्था व्यक्त करने का दिन है. इस दिन को सभी को मनाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रगति और समृद्धि के लिए शरीर और आत्मा दोनों का बेहतर स्वास्थ्य जरूरी है.
सीएम कमलनाथ ने नागरिकों का आव्हान करते हुए कहा कि अपने संवैधानिक कर्तव्यों का पालन करते हुए गणतंत्र को और मजबूत बनाएं. सीएम 26 जनवरी को इंदौर में झंडा फहराकर परेड की सलामी लेंगे.