ETV Bharat / city

सीएम कमलनाथ ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक, आयुष्मान योजना का विस्तार करने के दिए निर्देश - स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट

सीएम कमलनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों में आयुष्मान योजना का विस्तार करने के निर्देश दिए हैं. ताकि प्रदेश के सभी जिलों में लोगों को योजना का लाभ मिल सके. सीएम का कहना है कि आयुष्मान योजना का लाभ प्रदेश के हर अस्पताल में उपलब्ध रहे.

सीएम कमलनाथ ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
सीएम कमलनाथ ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 1:53 AM IST

भोपाल। सीएम कमलनाथ ने आज स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली. जिसमें उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों में आयुष्मान योजान का विस्तार करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि सबको बेहतर और समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं पास के ही स्वास्थ्य केंद्रों पर मिलनी चाहिए. बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद थे.

बैठक में सीएम ने निर्देश दिए कि सभी जरूरतमंदों को इलाज मिले इसलिए आयुष्मान योजना की पहुंच बढ़ाई जाना चाहिए. सीएम कमलनाथ ने कहा कि योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे इसका विशेष ध्यान रखा जाए. प्रत्येक जिले के निजी चिकित्सालयों को संबंद्ध करने के लिए राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के जरिए उत्कृष्ट गुणवत्ता की प्राथमिकता दी जाए और इसके लिए मार्गदर्शिका बनाई जाए.

जिन चिकित्सालयों को रजिस्टर्ड किया गया है उन पर सतत् निगरानी रखी जाए जिससे कोई गड़बड़ी न हो. गड़बड़ी करने वाले चिकित्सा संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने सभी योग्य हितग्राहियों को गोल्डन कार्ड अगले 6 माह में दिए जाने के भी निर्देश दिए. जबकि सेवानिवृत्त और वर्तमान सेवारत कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा का प्रारूप शीघ्र उनके समक्ष रखने को कहा है. मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत "निरामयम्" योजना में हितग्राहियों के उपचार में आ रही कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुए शासकीय चिकित्सालयों के लिए आरक्षित पैकेजेस पर पुनर्विचार करने को कहा है.

भोपाल। सीएम कमलनाथ ने आज स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली. जिसमें उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों में आयुष्मान योजान का विस्तार करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि सबको बेहतर और समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं पास के ही स्वास्थ्य केंद्रों पर मिलनी चाहिए. बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद थे.

बैठक में सीएम ने निर्देश दिए कि सभी जरूरतमंदों को इलाज मिले इसलिए आयुष्मान योजना की पहुंच बढ़ाई जाना चाहिए. सीएम कमलनाथ ने कहा कि योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे इसका विशेष ध्यान रखा जाए. प्रत्येक जिले के निजी चिकित्सालयों को संबंद्ध करने के लिए राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के जरिए उत्कृष्ट गुणवत्ता की प्राथमिकता दी जाए और इसके लिए मार्गदर्शिका बनाई जाए.

जिन चिकित्सालयों को रजिस्टर्ड किया गया है उन पर सतत् निगरानी रखी जाए जिससे कोई गड़बड़ी न हो. गड़बड़ी करने वाले चिकित्सा संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. मुख्यमंत्री ने सभी योग्य हितग्राहियों को गोल्डन कार्ड अगले 6 माह में दिए जाने के भी निर्देश दिए. जबकि सेवानिवृत्त और वर्तमान सेवारत कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा का प्रारूप शीघ्र उनके समक्ष रखने को कहा है. मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत "निरामयम्" योजना में हितग्राहियों के उपचार में आ रही कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुए शासकीय चिकित्सालयों के लिए आरक्षित पैकेजेस पर पुनर्विचार करने को कहा है.

Intro:भोपाल। मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आयुष्मान मध्यप्रदेश का प्रदेश के सभी जिलों में विस्तार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सबको बेहतर और समय पर स्वास्थ्य सुविधाएँ निकटतम स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाए। मंत्रालय में "आयुष्मान मध्यप्रदेश" की समीक्षा बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट और विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे।
         Body:मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जरूरतमंदों को इलाज मिले इसलिए आयुष्मान योजना की पहुँच बढ़ाई जाना चाहिए। कमलनाथ ने कहा कि योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचे इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
         मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना में प्रत्येक जिले के निजी चिकित्सालयों को संबंद्ध करने के लिए राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के जरिए उत्कृष्ट गुणवत्ता की प्राथमिकता दी जाए और इसके लिए मार्गदर्शिका बनाई जाए। उन्होंने कहा कि जिन चिकित्सालयों को रजिस्टर्ड किया गया है उन पर सतत् निगरानी रखी जाए जिससे कोई गड़बड़ी न हो। गड़बड़ी करने वाले चिकित्सा संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने सभी योग्य हितग्राहियों को गोल्डन कार्ड अगले 6 माह में दिए जाने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने सेवानिवृत्त एवं वर्तमान सेवारत कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा का प्रारूप शीघ्र उनके समक्ष रखने को कहा है। मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत "निरामयम्" योजना में हितग्राहियों के उपचार में आ रही कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुए शासकीय चिकित्सालयों के लिए आरक्षित पैकेजेस पर पुनर्विचार करने को कहा है।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.