हैदराबाद। मध्य प्रदेश समेत देश में अस्पतालों में आग लगने की घटना एक आम बात हो गई है. चाहे सरकारी अस्पताल हों या प्राइवेट अस्पताल सभी जगहों का एक जैसा हाल है.
आई नजर डालते हैं 2021 में अस्पतालों में आग की घटनाओं पर :
8 नवंबर 2021: भोपाल, मध्य प्रदेश
भोपाल के हमीदिया कैंपस में स्थित कमला नेहरु चिकित्सालय के शिशु रोग विभाग में आग लग गई. तीसरी मंजिल पर लगी आग में 8 बच्चों की मौत हो गई और कई गई बच्चे गंभीर रूप से झुलस गये. घटना की सूचना पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. वहीं इस हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी दु:ख जताते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये हैं. जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है.
6 नवंबर 2021: अहमदनगर, महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के अहमदनगर के सिविल अस्पताल में 6 नवंबर को आग लग गई. अस्पताल के आईसीयू में लगी भीषण आग में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि, आग की वजह से 13-14 लोग झुलस गये. आईसीयू में 20 लोगों का इलाज चल रहा था. ये लोग कोरोना संक्रमित थे.
1 मई 2021: बेंगलुरू , कर्नाटक
1 मई को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के मजूमदार शॉ हॉस्पिटल की लैब में आग लगी. हालांकि, यहां कोई हताहत नहीं हुआ और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. आग का कारण शॉर्ट-सर्किट था.
28 अप्रैल 2021: ठाणे, महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में मुंबई के ठाणे में कौसा इलाके में प्राइम क्रिटिकेयर अस्पताल में 28 अप्रैल के तड़के करीब तीन बजे आग लग गई. इस दौरान अस्पताल में इलाज करवा रहे चार मरीजों की मौत हो गई. बताया गया कि मरीजों की मौत आग की वजह से नहीं हुई थी, बल्कि शिफ्टिंग के दौरान उचित इलाज नहीं होने के कारण हुई थी. उनकी मौत शिफ्टिंग के दौरान धुएं के कारण दम घुटने से हुई थी. अस्पताल में कुल 20 मरीजों का इलाज किया जा रहा था. इनमें से 14 सामान्य वार्ड में और छह मरीज आईसीयू में थे.
26 अप्रैल 2021: सूरत, गुजरात
गुजरात के सूरत स्थित आयुष अस्पताल में 26 अप्रैल की देर रात आग लगी थी. इस आग में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस आग से अग्निशमक कर्मचारियों ने 12 कोरोना मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. इस अस्पताल में कोरोना के 10 मरीजों का इलाज चल रहा था. आग अस्पताल के पांचवें माले पर लगी थी.
23 अप्रैल 2021: विरार, महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में 23 अप्रैल की तड़के पालघर जिले के विरार में विजय वल्लभ अस्पताल के आईसीयू में लगी आग में 13 कोविड मरीजों की मौत हो गई. आग विजय वल्लभ अस्पताल की दूसरी मंजिल पर लगी. यहां आईसीयू में 21 मरीज थे जब आग लगी.
18 अप्रैल 2021: रायपुर, छत्तीसगढ़
छत्तीगढ़ की राजधानी रायपुर में 18 अप्रैल को एक अस्पताल में आग लग गई. इस आग में 5 कोविड मरीजों की मौत हो गई. अस्पताल में 32 कोविड मरीजों का इलाज चल रहा था.
10 अप्रैल 2021: नागपुर, महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में 10 अप्रैल को पश्चिम नागपुर के वाडी इलाके के वेल ट्रीट अस्पताल में देर रात भीषण आग लगने से एक महिला समेत कम से कम चार मरीजों की मौत हो गई. अस्पताल में Covid-19 के मरीजों का इलाज चल रहा था.
6 अप्रैल 2021: नासिक, महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में 06 अप्रैल को नासिक के चंदवाड टाउन में एक घर की इमारत में चल रहे कोविड केयर अस्पताल में आग लग गई. हालांकि यहां कोई हताहत नहीं हुआ. यहां 21 Covid-19 के मरीजों का इलाज चल रहा था जिन्हें बाद में जिला अस्पताल में शिक्ट कर दिया गया.
4 अप्रैल 2021: मुंबई, महाराष्ट्र
मुंबई के उपनगरीय दहिसर में 4 अप्रैल की दोपहर जंबो कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) में आग लग गई. इस घटना में सभी बाल-बाल बच गये क्योंकि मरीजों को समय पर एक सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया था.
4 अप्रैल 2021: भोपाल, मध्य प्रदेश
महाकाल की नगरी उज्जैन में फ्रीगंज क्षेत्र के पाटीदार अस्पताल के कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड में 4 अप्रैल की दोपहर में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आगजनी में चार मरीज झुलस गए. मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में वार्ड में मरीजों की तलाश की गई.
31 मार्च 2021: दिल्ली
नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू वार्ड में 31 मार्च की सुबह आग लग गई. आईसीयू वार्ड में आग लगने के कारण करीब 60 मरीजों को अस्पताल के अन्य वार्डों में स्थानांतरित कर दिया गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी और कुछ घंटों के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
28 मार्च 2021: कानपुर, उत्तर प्रदेश
कानपुर स्थित कार्डियोलॉजी अस्पताल के एलपीएस इंस्टीट्यूट में 28 मार्च को आग लग गई. ये आग सुबह कानपुर के कार्डियोलॉजी अस्पताल में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. सभी रोगियों को ग्राउंड फ्लोर पर स्थित वार्ड से सुरक्षित निकाल लिया गया. कुल 175 रोगी इलाजरत थे.
26 मार्च 2021: वडोदरा, गुजरात
गुजरात के वडोदरा में 26 मार्च की शाम एक कोविड -19 अस्पताल में आग लगने के बाद 23 मरीजों को बचाया लिया गया. वडोदरा शहर के मांडवी इलाके के श्री विजय वल्लभ सार्वजनिक अस्पताल में दमकल की कई गाड़ियां भेजी गईं और आग पर अब काबू पा लिया गया.
25 फरवरी 2021: मुंबई, महाराष्ट्र
25 फरवरी को मुंबई के एक मॉल के अंदर स्थित भांडुप में आग लगने से एक कोविड अस्पताल इसकी चपेट में आ गया. इस घटना में 9 मरीजों की मौत हो गई थी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था.
25 फरवरी 2021: भंडारा, महाराष्ट्र
25 फरवरी को महाराष्ट्र के भंडारा अस्पताल में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ था. यहां अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई. घटना राजधानी मुंबई से लगभग 900 किलोमीटर दूर भंडारा जिले के चार मंजिला अस्पताल की विशेष नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में हुई थी, जहां 17 बच्चों को भर्ती कराया गया था. इन बच्चों की भीषण आग में उठे धुएं से दम घुटने के कारण हुई थी.
Source: RKC, RFC