ETV Bharat / city

सीएम शिवराज की क्लास! कलेक्टर से बोले- दोषियों पर लें एक्शन, अच्छा काम करने वालों को पुरस्कृत करें - mp political news in hindi

सीएम शिवराज सिंह इन दिनों लगातार प्रदेश के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं. शुक्रवार को सीएम ने भिंड जिले की समीक्षा बैठक ली. यह बैठक वर्चुअल थी. इसमें मुख्यमंत्री ने कलेक्टर एसपी से सीधा संवाद किया. (mp CM Shivraj review meeting Bhind)

Shivraj Singh Chauhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : May 20, 2022, 5:23 PM IST

भिंड। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) इन दिनों प्रदेश के सभी जिलों की समीक्षा कर रहे हैं. सीएम ने शुक्रवार सुबह भिंड की समीक्षा बैठक बुलाई इसमें उन्होंने कलेक्टर (Collector) से जिले में अच्छा काम करने वालों को प्रोत्साहित करने की योजना बनाने के निर्देश दिए. साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बंध में जानकारी ली. कलेक्टर से गोहद क्षेत्र में खारे पानी की समस्या को प्रमुखता से दूर करने की बात कही. (bhind officers meeting)

सीएम शिवराज की समीक्षा बैठक
प्रोत्साहन और एक्शन साथ साथ चले:
बैठक के दौरान शासन की योजनाओं के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि, "गरीब का पैसा कोई ना खा पाए, इसलिए जिला कलेक्टर भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति का क्रियान्वयन करें. विकास गतिविधियों और जनकल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार, कार्य में देरी और पैसा खाने की शिकायत मिलने पर दोषी कर्मचारियों अधिकारियों की तत्काल नौकरी समाप्त की जाए. सीएम ने कहा कि दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिए कलेक्टर स्वतंत्र हैं. इसके साथ ही जो अधिकारी-कर्मचारी अच्छा कार्य कर रहे हैं, उन्हें पुरस्कृत करने की भी योजना जिला स्तर पर बनाएं. बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को जिलास्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाए. अधिकारियों-कर्मचारियों की शिकायतें मिलने और काम में ढिलाई पर एक्शन और अच्छे काम के लिए प्रोत्साहन का काम साथ साथ चलना चाहिए.
bhind officers meeting
भिंड अधिकारियों की बैठक

राजधानी भोपाल की गलियों में हाथठेला लेकर निकलेंगे CM शिवराज सिंह चौहान, जानिए क्यों

सीएम की बैठक की बड़ी बातें:
- गोहद में खारे पानी की समस्या पर सीएम का फोकस.
- पानी की समस्या से निराकरण के लिए परिवहन की होगी व्यवस्था.
- पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के क्रियान्वयन पर जताई नाराजगी.
- शहरी क्षेत्रों में मल्टी स्टोरी की व्यवस्था करने का निर्देश.
- गरीबों को आवास उपलब्ध कराना राज्य शासन की प्राथमिकता.
- ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में आवास आवंटन में विलम्ब नहीं हो.
- हितग्राहियों की सूचना पंचायतों में लगाई जाए.
- खुद खिलौनों का हाथठेला लेकर निकलेंगे सीएम.
- आंगनवाड़ियों के संचालन में जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना आवश्यक.
- अवैध उत्खनन को लेकर निर्देश.
- हर्षफायरिंग पर जागरूकता अभियान जरूरी.
- अवैध रेत उत्खनन में लगे वाहनों को राजसात करने के निर्देश दिए.

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह क्यों बोले- हम अब उस्ताद की भूमिका में हैं. कोई दांव-पेंच सीखना हो तो आ जाना

प्रदेश की चिंता में सुबह 6 बजे से बैठकों में लग जाता हूं: कलेक्टर से प्रदेश के विकास की बात कहते हुए सीएम ने कहा कि. "मैं देर रात तक काम में लगा रहता हूं, फिर सुबह 6:30 से जिलों से संवाद शुरू कर देता हूं. यह प्रदेश के विकास और जनकल्याण की तड़प है जो इन गतिविधियों में अभिव्यक्त होती है". बैठक में सीएम के साथ सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, राजस्व एवं परिवहन मंत्री एवं भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया वर्चुअली जुड़े थे. साथ ही बैठक में भिण्ड कलेक्टर, एसपी,एडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए.

भिंड। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) इन दिनों प्रदेश के सभी जिलों की समीक्षा कर रहे हैं. सीएम ने शुक्रवार सुबह भिंड की समीक्षा बैठक बुलाई इसमें उन्होंने कलेक्टर (Collector) से जिले में अच्छा काम करने वालों को प्रोत्साहित करने की योजना बनाने के निर्देश दिए. साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बंध में जानकारी ली. कलेक्टर से गोहद क्षेत्र में खारे पानी की समस्या को प्रमुखता से दूर करने की बात कही. (bhind officers meeting)

सीएम शिवराज की समीक्षा बैठक
प्रोत्साहन और एक्शन साथ साथ चले: बैठक के दौरान शासन की योजनाओं के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि, "गरीब का पैसा कोई ना खा पाए, इसलिए जिला कलेक्टर भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति का क्रियान्वयन करें. विकास गतिविधियों और जनकल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार, कार्य में देरी और पैसा खाने की शिकायत मिलने पर दोषी कर्मचारियों अधिकारियों की तत्काल नौकरी समाप्त की जाए. सीएम ने कहा कि दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिए कलेक्टर स्वतंत्र हैं. इसके साथ ही जो अधिकारी-कर्मचारी अच्छा कार्य कर रहे हैं, उन्हें पुरस्कृत करने की भी योजना जिला स्तर पर बनाएं. बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को जिलास्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाए. अधिकारियों-कर्मचारियों की शिकायतें मिलने और काम में ढिलाई पर एक्शन और अच्छे काम के लिए प्रोत्साहन का काम साथ साथ चलना चाहिए.
bhind officers meeting
भिंड अधिकारियों की बैठक

राजधानी भोपाल की गलियों में हाथठेला लेकर निकलेंगे CM शिवराज सिंह चौहान, जानिए क्यों

सीएम की बैठक की बड़ी बातें:
- गोहद में खारे पानी की समस्या पर सीएम का फोकस.
- पानी की समस्या से निराकरण के लिए परिवहन की होगी व्यवस्था.
- पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के क्रियान्वयन पर जताई नाराजगी.
- शहरी क्षेत्रों में मल्टी स्टोरी की व्यवस्था करने का निर्देश.
- गरीबों को आवास उपलब्ध कराना राज्य शासन की प्राथमिकता.
- ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में आवास आवंटन में विलम्ब नहीं हो.
- हितग्राहियों की सूचना पंचायतों में लगाई जाए.
- खुद खिलौनों का हाथठेला लेकर निकलेंगे सीएम.
- आंगनवाड़ियों के संचालन में जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना आवश्यक.
- अवैध उत्खनन को लेकर निर्देश.
- हर्षफायरिंग पर जागरूकता अभियान जरूरी.
- अवैध रेत उत्खनन में लगे वाहनों को राजसात करने के निर्देश दिए.

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह क्यों बोले- हम अब उस्ताद की भूमिका में हैं. कोई दांव-पेंच सीखना हो तो आ जाना

प्रदेश की चिंता में सुबह 6 बजे से बैठकों में लग जाता हूं: कलेक्टर से प्रदेश के विकास की बात कहते हुए सीएम ने कहा कि. "मैं देर रात तक काम में लगा रहता हूं, फिर सुबह 6:30 से जिलों से संवाद शुरू कर देता हूं. यह प्रदेश के विकास और जनकल्याण की तड़प है जो इन गतिविधियों में अभिव्यक्त होती है". बैठक में सीएम के साथ सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, राजस्व एवं परिवहन मंत्री एवं भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया वर्चुअली जुड़े थे. साथ ही बैठक में भिण्ड कलेक्टर, एसपी,एडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.