भोपाल/ हैदराबाद । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वो ईश्रवरीय शक्ति से संपन्न हैं, उनके नेतृत्व में आज देश कोरोना से लड़कर जीत रहा है. दुनिया के मुकाबले भारत ने कोरोना के संकट को काफी नियंत्रित किया है. वो भी ऐसे समय में जब चीन, पाकिस्तान आंख दिखा रहा है.
1962 वाला भारत नहीं है अब
शिवराज सिंह ने सैनिकों के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि चीन ने हमारी सीमाओं में घुसने का प्रयास किया तो हमारे जवानों ने उनके जवानों की गर्दन तोड़ दी. ये वो 1962 वाला भारत नहीं है.
संकटकाल में भी न रूके देश का विकास
देश एक तरफ कोरोना संकट से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ चीन हमारी सीमाओं की तरफ आंख उठा रहा है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम डटकर सामना कर रहे हैं. संकट की इस घड़ी में हम सब मोदी के साथ खड़े हैं, लेकिन कुछ हमारी भी ड्यूटी है कि हर एक राज्य विकास करें, प्रगति करें, संकट के समय में लोक कल्याण के कार्य होते रहे. इसके लिए हम एक प्रयत्नों की प्रकाष्ठा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
लोकल के लिए वोकल पर करें काम
शिवराज सिंह ने कहा कि हमारा देश इन चुनौतियों के साथ पीएम मोदी के नेतृत्व में जीतेगा ये अटल विश्वास है. लेकिन हमें भी मोदी जी के लोकल को वोकल बनाने वाले मंत्र पर काम करना है.