भोपाल। चीतों को नामीबिया से भारत लाने के लिए साइबेरियन टाइगर की फेश पेंटिग वाला स्पेशल प्लेन नामीबिया पंहुच गया है. यह विशेष विमान बी 747 जंबो जेट, 8 चीतों को लेकर 16 सितंबर को नामीबिया की राजधानी विंडहॉक से उड़ान भरेगा. 17 सितंबर की सुबह यह राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. यहां 45 मिनिट के भीतर चीतों को हेलीकॉप्टर में शिफ्ट किया जाएगा. जिसके बाद उन्हें कूनो रवाना कर दिया जाएगा. खास बात यह है कि इस स्पेशल विमान पर बनी साइबेरियन टाइगर की पेंटिंग साल 2015 में बनाई गई थी. विमान का मालिकाना हक संयुक्त अरब अमीरात के एक्वीलाइन इंटरनेशनल कार्पोरेशन के पास है, जो अपने विमान बेड़े का विश्वव्यापी चार्टर संचालन करते हैं.
(cheetha india project) (special tiger printed plane photos)
देखें टाइगर फेश वाले स्पेशल प्लेन बी 747 जंबो जेट की नामीबिया से Exclusive तस्वीरें:-
![Exclusive: Boeing 747 jumbo jet aircraft parked at the airport which has been specially modified.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16381069_long-shot-cat-plane-with-worker_high-rez.jpeg)
एयरपोर्ट पर खड़ा बोइंग 747 जंबो जेट विमान जिसे विशेष रूप से किया गया है modified.
![Exclusive: The painting of a Siberian tiger in a jumbo jet was made in 2015.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16381069_cat-plan-being-pushed-back_high-rez.jpeg)
स्पेशल प्लेन का शानदार टाइगर फेश कर रहा आकर्षित.
एयरपोर्ट पर खड़े साइबेरियन टाइगर फेश वाले स्पेशल प्लेन की पूरी तस्वीर.
![Exclusive: The spectacular Tiger of the special plane is attracting the face.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16381069_xcloseup-cat-plane-face_high-rez.jpeg)
जंबो जेट विमान में 2015 में बनाई गई थी साइबेरियन टाइगर की पेंटिंग.
![Exclusive: Full picture of special plane with tiger face standing at the airport.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16381069_cat-plane-head-on_high-rez.jpeg)
एयरपोर्ट से 16 सितंबर को उड़ान भरेगा चीतों को ला रहा विशेष विमान.