ETV Bharat / city

ब्रांडेड कंपनी की फर्जी मोटर बनाकर बेच रहे थे आरोपी, मामला दर्ज

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 9:12 PM IST

उषा कंपनी के नाम पर फर्जी मोटर बनाकर बेचने का मामला सामने आया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

हनुमानगंज थाना
हनुमानगंज थाना

भोपाल। राजधानी के हनुमानगंज थाना क्षेत्र से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां एक नहीं बल्कि कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई, क्योंकि एक दुकान संचालक द्वारा उषा कंपनी की फर्जी मोटर बनाकर बेची गईं थी. दरअसल, उषा कंपनी मोटर बनाने का काम ही नहीं करती है. इसके बावजूद ब्रांडेड कंपनी के नाम का फायदा उठाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई. इसके बाद शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

कस्टमर केयर में फोन लगाने पर हुआ खुलास

दरअसल, एक व्यापारी अपनी दुकान में मोटर बेचने का काम करता था. वहीं इस पूरे मामले में यह पता चला कि जिस कंपनी की वह मोटर बेच रहा है वह कंपनी मोटर बनाने का काम ही नहीं करती है. यह खुलासा तब हुआ जब एक कस्टमर द्वारा मोटर ले जाया गया और फिर उसने मोटर खराब होने पर उषा कंपनी के कस्टमर केयर पर फोन किया. जिसके बाद मामले में खुलासा हुआ और फिर उषा कंपनी के कस्टमर केयर अधिकारियों द्वारा मामला दर्ज कराया गया.


जानलेवा जश्न! तय संख्या से ज्यादा पहुंचे बारातियों पर SP ने दर्ज कराई FIR

जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तार

एएसपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. उसने कई लोगों को इस तरह से ठग लिया है. ब्रांडेड कंपनी का नाम उपयोग कर धन अर्जन किया गया है, जिसके तहत मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया गया है.

भोपाल। राजधानी के हनुमानगंज थाना क्षेत्र से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां एक नहीं बल्कि कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई, क्योंकि एक दुकान संचालक द्वारा उषा कंपनी की फर्जी मोटर बनाकर बेची गईं थी. दरअसल, उषा कंपनी मोटर बनाने का काम ही नहीं करती है. इसके बावजूद ब्रांडेड कंपनी के नाम का फायदा उठाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई. इसके बाद शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

कस्टमर केयर में फोन लगाने पर हुआ खुलास

दरअसल, एक व्यापारी अपनी दुकान में मोटर बेचने का काम करता था. वहीं इस पूरे मामले में यह पता चला कि जिस कंपनी की वह मोटर बेच रहा है वह कंपनी मोटर बनाने का काम ही नहीं करती है. यह खुलासा तब हुआ जब एक कस्टमर द्वारा मोटर ले जाया गया और फिर उसने मोटर खराब होने पर उषा कंपनी के कस्टमर केयर पर फोन किया. जिसके बाद मामले में खुलासा हुआ और फिर उषा कंपनी के कस्टमर केयर अधिकारियों द्वारा मामला दर्ज कराया गया.


जानलेवा जश्न! तय संख्या से ज्यादा पहुंचे बारातियों पर SP ने दर्ज कराई FIR

जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तार

एएसपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. उसने कई लोगों को इस तरह से ठग लिया है. ब्रांडेड कंपनी का नाम उपयोग कर धन अर्जन किया गया है, जिसके तहत मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.