मध्यप्रदेश की तीन विधानसभा (रैगांव, पृथ्वीपुर व जोबट ) और एक लोकसभा सीट (खंडवा) के लिए आज उप चुनाव हो रहा है. इस उप चुनाव को 2023 के विधानसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.
वहीं, देश के 14 राज्यों की 30 विधानसभा सीटों और लोकसभा की तीन सीटों पर आज को उपचुनाव हो रहें हैं. इनमें बिहार की दो, हरियाणा की एक, हिमाचल प्रदेश में तीन, मध्य प्रदेश की तीन, तेलंगाना की एक, आंध्र प्रदेश की एक, कर्नाटक में दो, मराहाष्ट्र में एक, प. बंगाल में चार, असम की पांच, मेघालय में तीन, नागालैंड में एक, मिजोरम में एक, राजस्थान में दो सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. लोकसभा के लिए दादरा एवं नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश की मंडी और मध्य प्रदेश की खंडवा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं.