भोपाल। मध्य प्रदेश के मालवा और निमाड़ इलाके में आम जिंदगी के साथ व्यापारिक गतिविधियों जोर पकड़ने लगी है, इस बात के संकेत उस इलाके में बिजली की मांग बढ़ने से मिल रहे हैं. यहां बीते साल के मुकाबले इस साल 17 फीसदी अधिक बिजली की मांग हो रही है. मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि घरेलू, कृषि, गैर घरेलू, औद्योगिक सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं की ओर से ज्यादा बिजली मांग बढ़ी है.
पिछले साल की अपेक्षा इस बार 17 फीसदी ज्यादा आपूर्ति
अमित तोमर ने बताया कि 23 फरवरी को बिजली की कुल 10 करोड़ 10 लाख यूनिट की आपूर्ति की गई है. सबसे ज्यादा आपूर्ति इंदौर में एक करोड़ 49 लाख यूनिट की हुई. धार में एक करोड़ 40 लाख यूनिट, उज्जैन में एक करोड़ 16 लाख यूनिट की आपूर्ति हुई है. पिछले चौबीस घंटों के दौरान इंदौर राजस्व संभाग में कुल 5 करोड़ 62 लाख यूनिट और उज्जैन राजस्व संभाग में कुल 4 करोड़ 48 लाख यूनिट बिजली आपूर्ति हुई है. तोमर ने बताया कि इस वर्ष फरवरी के 23 दिनों में कुल 230 करोड़ 80 लाख यूनिट की आपूर्ति हुई है, वहीं गत वर्ष फरवरी के 23 दिनों में कुल 197 करोड़ 10 लाख यूनिट की आपूर्ति हुई थी. इस तरह 17 फीसदी बिजली आपूर्ति ज्यादा हुई है.
इनपुट - आईएएनएस