ऊना: हिमाचल प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे (Road Accident in Himachal) सामना आ रहे हैं. मध्यप्रदेश से देवी दर्शनों के लिए आ रहे श्रद्धालुओं से भरी एक टूरिस्ट बस मुबारिकपुर के समीप चिंतपूर्णी रोड पर पलट (Bus full of devotees overturned in Una) गई. हादसे के दौरान बस में सवार 11 श्रद्धालुओं को जख्मी हुए हैं. सभी घायलों को अंब अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
बता दें कि मध्यप्रदेश के करीब 40 श्रद्धालु टूरिस्ट बस में सवार हो देवी दर्शनों के लिए निकले हैं. शुक्रवार दोपहर मुबारिकपुर के समीप बस अनियंत्रित होकर सड़क के बीचो-बीच पलट गई. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. गनीमत रही कि ड्राइवर की सूझबूझ से बस 30 फुट गहरी खाई में गिरने से बच गई, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे में बस में सवार 11 श्रद्धालु जख्मी (devotees injured in bus accident) हुए हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अंब अस्पताल लाया गया, जहां पर सभी प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
एएसपी ऊना प्रवीण धीमान (ASP Una Praveen Dhiman on una bus accident) ने बताया कि हादस में 11 श्रद्धालु जख्मी हुए हैं. सभी का उपचार करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर ये हादसा किस वजह से हुआ. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी अंब ने तुरंत मौके पर पहुंच कर बस को रोड से हटवाया और यातायात को सुचारू करवाया.
ये भी पढ़ें: गहरी खाई में लुढ़की सेब से लदी पिकअप, एक की मौत, एक अन्य घायल