भोपाल। राजधानी के पंचशील नगर स्थित सरदार पटेल स्कूल में एक छात्र की जली हुई लाश मिली है. घटना की खबर मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया. लाश किसकी है, इस बात का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. सरदार पटेल सरकारी स्कूल है. मामले की जानकारी मिलते ही जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर स्थितियों का जायजा लिया.
बताया जा रहा है स्कूल के स्टोर रूम में लाश मिली है, जो पूरी तरह से जली हुई है. मौके पर पहुंचे डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि अभी पूरे मामले का खुलासा नहीं हो पाया है कि लाश किसकी है. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही ये खुलासा हो पाएगा कि लाश कब जलाई गई थी और कैसे हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि लाश मिलने की जानकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने दी थी.
घटनास्थल पर पहुंचे मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि मामले की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. आशंका जताई जा रही है कि चार दिन पहले इलाके से लापता युवक अनिल ठाकरे की ये लाश हो सकती है, हालांकि फिलहाल जांच जारी है. लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि आखिर सरकारी स्कूल के अंदर लाश पहुंची कैसे.