भोपाल। दस जनवरी को रिलीज हो रही दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म 'छपाक' को प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, ये फिल्म समाज में एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ- साथ उम्मीद और जीने के जज्बे की कहानी पर आधारित है और ऐसे मामलों को लेकर लोगों की सोच में बदलाव लाने के लिए दिए गए संदेश पर आधारित है.
सीएम की इस घोषणा पर बीजेपी ने नाराजगी जताई है, प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि, यदि सरकार को वाकई एसिड अटैक पीड़ितों की चिंता है, तो फिल्म टैक्स फ्री करने के बदले एसिड अटैक के पीड़ितों की मदद करते. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार राजनीति करने का भी आरोप लगाया है.
दीपिका की फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हो रही है, जो कि एसिड अटैक पर बनी हुई है. दीपिका ने इसमें पीड़िता का किरदार निभाया है. फिल्म के रिलीज से 3 दिन पहले दीपिका जेएनयू में छात्रों के बीच पहुंची थीं, जिसको लेकर विवाद भी हुआ. बीजेपी ने दीपिका के इस कृत्य को निंदनीय बताया और अब प्रदेश सरकार ने फिल्म छपाक को टैक्स फ्री करके इस मामले को और हवा दे दी है. बीजेपी का इस मामले में सरकार पर आरोप है कि, सरकार इस फिल्म के बहाने राजनीति कर रही है.