ETV Bharat / city

सुहास भगत के नाम पर बनाया Fake Facebook अकाउंट, फिर लोगों से करने लगा रुपये की डिमांड - मध्य प्रदेश में साइबर क्राइम

साइबर अपराधी इन दिनों किसी को भी अपना शिकार आसानी से बना रहे हैं. बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट के जरिए किसी शख्स ने लोगों से रुपये की डिमांड की. मामले का खुलासा होने के बाद अब साइबर क्राइम सेल जांच में जुट गई है.

Suhas Bhagat Fake Facebook Account
सुहास भगत के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 3:34 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है. साइबर अपराधी ने सुहास भगत के नाम का सहारा लेकर लोगों से रुपयों की डिमांड शुरू कर दी थी. लोगों के फोन आने के बाद सुहास भगत को इसका पता चला. मामले में अब बीजेपी कार्यालय हबीबगंज की तरफ से क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई गई है.

सुहास भगत के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट

अज्ञात बदमाश के खिलाफ की एफआईआर

क्राइम ब्रांच ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है और जांच के लिए साइबर क्राइम भोपाल को भेज दिया गया है. क्राइम ब्रांच एएसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने क्राइम ब्रांच में एक शिकायत की. उन्होंने बताया कि सुहास भगत के नाम पर फर्जी ID बनाई गई है. उनके नाम से किसी व्यक्ति द्वारा लोगों से चैट पर रुपए मांगे जा रहे हैंं. क्राइम ब्रांच ने मोबाइल फोन धारक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और मामला जांच के लिए साइबर क्राइम को भेजा गया है. हालांकि अभी आरोपी का पता नहीं चल सका है.

सीएम शिवराज ने चार मंत्रियों से की वन-टू-वन चर्चा, वित्त मंत्री से पूछा-कैसे भरेगा खजाना ?

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

अज्ञात आरोपी द्वारा लगातार पैसे मांगे जा रहे थे और जब जिन लोगों से पैसे मांगे गए तो उन्होंने तुरंत फोन बीजेपी संगठन महामंत्री सुहास भगत को लगाना शुरू कर दिया. उसके बाद सुहास भगत ने कहा कि मेरे तरफ से किसी भी तरह की पैसे की डिमांड नहीं की जा रही है और ना ही मुझे कोई तकलीफ है, जिसके बाद उन्हें यह बात पता चली.

भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है. साइबर अपराधी ने सुहास भगत के नाम का सहारा लेकर लोगों से रुपयों की डिमांड शुरू कर दी थी. लोगों के फोन आने के बाद सुहास भगत को इसका पता चला. मामले में अब बीजेपी कार्यालय हबीबगंज की तरफ से क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई गई है.

सुहास भगत के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट

अज्ञात बदमाश के खिलाफ की एफआईआर

क्राइम ब्रांच ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है और जांच के लिए साइबर क्राइम भोपाल को भेज दिया गया है. क्राइम ब्रांच एएसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने क्राइम ब्रांच में एक शिकायत की. उन्होंने बताया कि सुहास भगत के नाम पर फर्जी ID बनाई गई है. उनके नाम से किसी व्यक्ति द्वारा लोगों से चैट पर रुपए मांगे जा रहे हैंं. क्राइम ब्रांच ने मोबाइल फोन धारक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और मामला जांच के लिए साइबर क्राइम को भेजा गया है. हालांकि अभी आरोपी का पता नहीं चल सका है.

सीएम शिवराज ने चार मंत्रियों से की वन-टू-वन चर्चा, वित्त मंत्री से पूछा-कैसे भरेगा खजाना ?

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

अज्ञात आरोपी द्वारा लगातार पैसे मांगे जा रहे थे और जब जिन लोगों से पैसे मांगे गए तो उन्होंने तुरंत फोन बीजेपी संगठन महामंत्री सुहास भगत को लगाना शुरू कर दिया. उसके बाद सुहास भगत ने कहा कि मेरे तरफ से किसी भी तरह की पैसे की डिमांड नहीं की जा रही है और ना ही मुझे कोई तकलीफ है, जिसके बाद उन्हें यह बात पता चली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.