ग्वालियर। मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने पूर्व सीएम कमलनाथ के मतपत्र से चुनाव कराने के सुझाव पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि मतपत्र से कोरोना के संक्रमण का खतरा ज्यादा होगा. इसके साथ ही मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि सरकार विकास पर निरंतर काम कर रही है, लेकिन इस समय कोरोना से संघर्ष करना बहुत जरूरी हो गया है, यह एक बड़ी समस्या है.
विधायकों की खरीद-फरोख्त के सवाल पर मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि राजनीति में बिकाऊ शब्द पता नहीं कहां से आ गया है.