भोपाल। राजधानी भोपाल में बीजेपी ने कमलनाथ सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रोशनपुरा चौराहे पर पहुंच कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए सीएम हाउस की तरफ बढ़ रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें सख्ती से रोक दिया.
प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ जमकर धक्का-मुक्की हुई. इससे नाराज बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए. यह पूरा ड्रामा तकरीबन एक घंटे तक चला. काफी देर बार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन खत्म किया. बीजेपी का ये प्रदर्शन सिर्फ एक जगह नहीं था. बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक टुकड़ी पुलिस को चकमा देकर पॉलिटेक्निक चौराहे पर भी पहुंच गई जो मानस भवन के चंद कदमों की दूरी पर था
जिस वक्त बीजेपी के कार्यकर्ता पॉलिटेक्निक चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे थे. उस वक्त मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के द्वारा आयोजित राजीव गांधी जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और बीजेपी कार्यकर्ता भी आमने-सामने आ गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं की इस दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई तमाम कार्यकर्ता मानस भवन की और कूच करने की कोशिश कर थे तभी पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार प्रदेश की जनता के साथ वादाखिलाफी कर रही है. न किसानों का कर्ज माफ हुआ है, न बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है. इस सरकार ने जितने वादे किए थे उनमें से कुछ भी पूरा नहीं कर रही है.