उज्जैन। नागरिकता संसोधन कानून पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच तकरार का दौर जारी है. अब उज्जैन से बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब सीएए की जानकारी देने के लिए लोगों को बीच कोई आयोजन करते हैं और प्रशासन से अनुमति मांगते हैं तो प्रशासन अनुमति नहीं देता है. ये सरकार भेदभाव पूर्ण रवैया अपनी रही है.
बीजेपी देशभर में जन जागरण अभियान चला रही है, इसी कड़ी में उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने भी सरकार से सभा के लिए अनुमति मांगी थी. लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई. जिस पर सांसद ने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार बीजेपी के सांसदों के साथ भेदभाव कर रही है. न तो हमे रैली की इजाजत दी जाती है और हमारे बेनर पोस्टर और होर्डिंग्स भी हटवा दिए जाते हैं.
प्रशासन के लोग कांग्रेस के नेताओं के होटल पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं और जब हमारे कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उज्जैन दौरे पर पहुंचने पर जो होर्डिंग्स लगाए गए उन पर प्रशासन ने जुर्माना लगा दिया. लेकिन अगर इस सरकार का यही रवैया रहा तो हम सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे और प्रदर्शन करेंगे.