ETV Bharat / city

कोरोना से निपटने के लिए जनप्रतिनिधि भी कर रहे सहयोग, बीजेपी विधायक कर रहे लोगों के घरों को सेनिटाइज - bhopal covid-19

भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा भी लगातार कोविड-19 के दौरान लोगों से लॉकडाउन का पालन कराने में जुटे हैं. विधायक खुद अपने कार्यकर्ताओं के साथ लोगों के घरों को सेनिटाइज कर रहे हैं.

rameshwar sharma
रामेश्वर शर्मा, बीजेपी विधायक
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 4:37 PM IST

भोपाल। कोरोना संकट के दौरान जनप्रतिनिधि भी लगातार क्षेत्र में काम करने में जुटे हैं. भोपाल की हूजूर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा लोगों के घरों को सेनिटाइज करने के लिए स्वयं मैदान में उतर आए हैं. विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ लगातार क्षेत्र में सक्रिय बने हुए हैं और खेतों में दवाई छिड़कने वाली मशीन का उपयोग करते हुए लोगों के घरों को सैनिटाइज कर रहे हैं .

बीजेपी विधायक लोगों के घरों को कर रहे सेनिटाइज

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कि हुजूर विधानसभा के हर घर को सेनिटाइज किए जाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है. अब तक 25 हजार से ज्यादा घरों को सेनिटाइज किया जा चुका है. विधायक ने कहा कि यह हमारी और समाज के हर व्यक्ति की जवाबदारी है कि हम सब एक दूसरे का ऐसी परिस्थितियों में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि हुजूर विधानसभा क्षेत्र के सभी 13 नगर निगम वार्डों में बीजेपी कार्यकर्ता भी सक्रिय हैं और घर-घर पहुंचकर लोगों को भोजन एवं राशन की सामग्री भी वितरित कर रहे हैं.

बीजेपी विधायक ने कहा कि इसके अलावा लोगों को घर में रहने का निवेदन भी लगातार किया जा रहा है. संक्रमण न फैले इसलिए ज्यादा से ज्यादा घरों को सेनिटाइज भी किया जा रहा है. यह प्रक्रिया अभी आगे भी जारी रहेगी इस प्रक्रिया में किसान बंधुओं का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है और किसान बंधुओं के सहयोग से खेतों में दवाई छिड़कने वाली मशीन के माध्यम से भी सेनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है .

भोपाल। कोरोना संकट के दौरान जनप्रतिनिधि भी लगातार क्षेत्र में काम करने में जुटे हैं. भोपाल की हूजूर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा लोगों के घरों को सेनिटाइज करने के लिए स्वयं मैदान में उतर आए हैं. विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ लगातार क्षेत्र में सक्रिय बने हुए हैं और खेतों में दवाई छिड़कने वाली मशीन का उपयोग करते हुए लोगों के घरों को सैनिटाइज कर रहे हैं .

बीजेपी विधायक लोगों के घरों को कर रहे सेनिटाइज

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कि हुजूर विधानसभा के हर घर को सेनिटाइज किए जाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है. अब तक 25 हजार से ज्यादा घरों को सेनिटाइज किया जा चुका है. विधायक ने कहा कि यह हमारी और समाज के हर व्यक्ति की जवाबदारी है कि हम सब एक दूसरे का ऐसी परिस्थितियों में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि हुजूर विधानसभा क्षेत्र के सभी 13 नगर निगम वार्डों में बीजेपी कार्यकर्ता भी सक्रिय हैं और घर-घर पहुंचकर लोगों को भोजन एवं राशन की सामग्री भी वितरित कर रहे हैं.

बीजेपी विधायक ने कहा कि इसके अलावा लोगों को घर में रहने का निवेदन भी लगातार किया जा रहा है. संक्रमण न फैले इसलिए ज्यादा से ज्यादा घरों को सेनिटाइज भी किया जा रहा है. यह प्रक्रिया अभी आगे भी जारी रहेगी इस प्रक्रिया में किसान बंधुओं का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है और किसान बंधुओं के सहयोग से खेतों में दवाई छिड़कने वाली मशीन के माध्यम से भी सेनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.