भोपाल। बीजेपी विधायक रामेश्रर शर्मा ने विवादित बयान देने वाले कांग्रेस के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए खुद भी विवादित बयान दे डाला है. उन्होंने कहा कि आज जो कांग्रेस है वो जिन्ना की कांग्रेस है जो विभाजन के एजेंडे पर चलती है. शर्मा ने भोपाल आईं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के बयान पर कहा कि कांग्रेस कब तक अकबर की औलाद बनी रहेगी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कांग्रेस प्रवक्ता के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
अपनी प्रवक्ता के खिलाफ कार्रवाई करे कांग्रेस
विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कि कांग्रेस कब तक बाबर, अकबर की औलाद बनी रहेगी, कब तक औरंगजेब के गुणगान गाती रहेगी . मैं कांग्रेसियों से पूछना चाहता हूं सोनिया गांधी और दिग्विजय सिंह से की क्या अकबर महाराणा प्रताप से महान था. कल को आपके प्रवक्ता अंग्रेजों को भी महान बता देंगे, तब आप क्या जवाब देंगे. शर्मा ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या कांग्रेस अपनी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अकबर और मुगलों को महान बताने वाले बयान को लेकर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी.
यह जिन्ना की कांग्रेस है यह विभाजन वाली कांग्रेस है
कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर हमला बोल ते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विभाजनकारी एजेंडे को आगे बढ़ा रही है. ऐसी कांग्रेस को लोग सबक सिखा देंगे.