भोपाल। एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के पहले बीजेपी आलाकमान का पूरा फोकस मध्य प्रदेश पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मध्य प्रदेश के कार्यक्रम में शरीक होने जा रहे हैं. 22 अक्टूबर को सतना जिले में होने वाले आवास योजना के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक के पहले मंत्रीमंडल को इसकी जानकारी दी है. मध्यप्रदेश में पीएम मोदी का पिछले 1 माह में यह तीसरा बड़ा कार्यक्रम होगा.
एक माह में तीसरे कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम: कैबिनेट की बैठक के पहले मंत्रीमंडल को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश को एक बार फिर नई सौगात देंगे. धरतेरस के दिन प्रदेश के 4.5 लाख लोगों को नया घर मिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी 22 अक्टूबर को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सतना जिले के कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे. यह प्रदेश में पीएम का तीसरा बड़ा कार्यक्रम होगा. इसके पहले पीएम मोदी 11 अक्टूबर को महाकाल लोक का लोकार्पण करने उज्जैन आए थे, जबकि 17 सितंबर को पीएम कूनो आए थे.
सीएम कल उज्जैन जाएंगे: उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि महाकाल लोक में बड़ी संख्या में हर रोज लोग पहुंच रहे हैं. महाकाल लोक की व्यवस्थाएं स्थाई रूप से चलती रहें, इसलिए वे 18 अक्टूबर को उज्जैन जाएंगे. हर गांव से लोग जल लेकर निकलें और रूद्रसागर में जल अर्पित करें इसकी रूप रेखा बनाई जाएगी. (BJP Mission 2023) (MP Assembly election 2023)