भोपाल| लोकसभा चुनाव में आचार संहिता लगने के बाद से चुनाव आयोग में लगातार शिकायतों का सिलसिला जारी है और सबसे ज्यादा शिकायतें बीजेपी की ओर से की जा रही हैं. गुरुवार को बीजेपी प्रतिनिधिमंडल सीहोर और उमरिया कलेक्टर के खिलाफ शिकायत लेकर फिर चुनाव आयोग पहुंचा.
इसके साथ ही जबलपुर एसपी अमित सिंह के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई करने की मांग बीजेपी ने चुनाव आयोग से की है. इसके अलावा बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने शासन पर एकतरफा कार्रवाई करने और कांग्रेस के एजेंट के रूप में काम करने की का भी आरोप लगाया है. बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने उमरिया कलेक्टर के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा है कि कलेक्टर अमरपाल सिंह की पत्नी शहडोल से लोकसभा की दावेदारी कर रही हैं और पूर्व में भी विधायक रह चुकी हैं, जबकि उनके पति अभी भी उमरिया में कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं और चुनाव ड्यूटी में लगे हुए हैं. बीजेपी ने कलेक्टर अमरपाल सिंह को जल्द से जल्द उमरिया से हटाने की मांग की है.
सीहोर कलेक्टर के खिलाफ भी शिकायत
बीजेपी ने कहा कि वहीं सीहोर कलेक्टर ने आचार संहिता लागू होने के बाद 12 मार्च को 3 एसडीएम के ट्रांसफर किए हैं, जबकि आचार संहिता लागू होने के बाद तबादलों से जुड़ी सारी प्रक्रिया चुनाव आयोग के हाथों में होती है और कलेक्टर ने चुनाव आयोग की अनुमति के बिना 3 ट्रांसफर किए हैं. इन तीनों ट्रांसफर को कैंसिल करने की मांग भी बीजेपी ने की है.